Krishi Yantra Subsidy list 2023 : सब्सिडी का लाभ लेने हेतु वाले किसानों की लॉटरी लिस्ट जारी कर दी है, लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें..
Krishi Yantra Subsidy list 2023 | मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों की आय बढ़ाने हेतु एवं उन्हें आर्थिक सहायता देने हेतु ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना (e krishi Yantra Anudan Yojana) चलाई जा रही है। बीते दिनों मध्यप्रदेश किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर व मिलेट मिल पर सब्सिडी का लाभ देने हेतु लक्ष्य जारी किए थे। जिसका लॉटरी परिणाम अब पोर्ट पर ही जारी कर दिया गया है। ऐसे में जिन किसानों ने योजना के अंतर्गत आवेदन किए थे, वह लिस्ट की प्रक्रिया को समझकर घर बैठे अपने मोबाइल में नाम देख सकते है। इसकी पूरी प्रक्रिया लेख में दी गई है…
मिनी दाल मिल, ऑइल एक्सट्रेक्टर व मिलेट मिल पर सब्सिडी कितनी मिलेगी ?
ई कृषि यंत्र अनुदान योजना Krishi Yantra Subsidy list 2023 के तहत जारी जिलेवार लक्ष्य में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा सामान्य वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी के कृषि यंत्रों पर अलग अलग प्रकार की सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए कृषि कल्याण विभाग ने लक्ष्य जारी करती है।
योजना के तहत लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 % का अनुदान दिया जाएगा। तथा इसके साथ ही अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 % तक का अनुदान दिया जाएगा। इसके अलावा की आधिकारिक वेबसाइट पर सब्सिडी कैलकुलेटर के माध्यम से सब्सिडी की जांच Krishi Yantra Subsidy list 2023 कर सकते है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
ऐसे देखें चयनित किसानों का लॉटरी परिणाम / लिस्ट
जिन किसानों ने योजना Krishi Yantra Subsidy list 2023 के अंतर्गत निम्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी का लाभ लेने हेतु आवेदन दिए थे। वह नीचे दी गई प्रक्रिया के अनुसार लिस्ट में अपना नाम देख सकते है, जो की इस प्रकार से है:-
- सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग https://farmer.mpdage.org/# पर जाना होगा।
- यहां आपके सामने 2 विभाग के कॉलम दिखाई देंगे। एक संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी का और दूसरा संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग।
- इनमें से संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग पर क्लिक करें। Krishi Yantra Subsidy list 2023
- अब आपके सामने अनुदान हेतु आवेदन करें, सब्सिडी कैलकुलेटर, यंत्र तथा दरें, लॉटरी परिणाम के कॉलम दिखाई देंगे।
- यहां लॉटरी परिणाम के कॉलम पर क्लिक करें। लॉटरी परिणाम पर क्लिक करते ही आपके सामने प्राथमिकता सूची का नया पेज ओपन हो जाएगा।
- बस सिर्फ यहां पर आपको कुछ बेसिक डिटेल भरनी होगी। जैसे की वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यंत्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, लॉटरी दिनांक इत्यादि।
- ध्यान रहे, जानकारी भरते सामने आपको यह विशेष ध्यान रखना होगा की, विभाग में आप संचालनालय कृषि अभियांत्रिकी विभाग का ही चयन करें। Krishi Yantra Subsidy list 2023
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक करके लॉटरी परिणाम आसानी से देख सकते है। यहां आपकी लॉटरी देखने की प्रक्रिया समाप्त होती है।
वेटिंग वाले किसानों को भी मिलेगा सब्सिडी का लाभ
बता दे की, कृषि विभाग आवेदन के लिए एक सीमित लक्ष्य जारी करती है। यानी जैसे योजना Krishi Yantra Subsidy list 2023 में 20 या 40 किसानों को ही कृषि यंत्र सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा। यदि आवेदन जारी लक्ष्य से ज्यादा होते है, तो ऐसे किसानों को वेटिंग में रखा जाता है। यदि कोई चयनित किसान बाद में निम्न कृषि यंत्र नही लेना चाहता है तो उसकी जगह वेटिंग के पहले किसान को योजना का लाभ दिया जाएगा और जिन किसानों का नाम वेटिंग में भी नही है वह किसान अगली बार प्रयास करें। Krishi Yantra Subsidy list 2023 इसके लिए आप चौपाल समाचार choupalsamachar.in के जुड़े रहिए..
लॉटरी देखने में समस्या आने पर यहां संपर्क करें
यदि किसान भाइयों को लॉटरी लिस्ट देखने में या योजना Krishi Yantra Subsidy list 2023 के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो वह दिए गए नंबर या मेल के माध्यम से कृषि विकास विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते है:-
- दूरभाष क्रमांक : 0755-4935001
- वैकल्पिक नंबर : 0755-4935002
- ई-मेल आईडी : dbtagrisupport@crispindia.com
👉 WhatsApp से जुड़े।
खबरें ओर भी..👉बिजनेस शुरू करने के लिए इन मशीनों पर सरकार से मिल रही भारी सब्सिडी, यहां करना होगा आवेदन
किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें
.👉 एमपी सरकार किसानों को भैंस खरीदने पर देगी 50 % सब्सिडी, कैसे लें योजना का लाभ, जानिए
👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए
👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.