लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त (Ladli Bahana Installment) कब एवं किन्हें मिलेगी? देखें योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Ladli Bahana Installment | मध्यप्रदेश में महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही लाड़ली बहना योजना की अब तक कुल 21 किस्तें डाली जा चुकी है। वहीं अब इस महीने मिलने वाली 22वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार 10 मार्च को लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त नहीं डाली जायेगी। बल्कि इससे पहले ही महिलाओं के खातों में किस्त डाली जायेगी। हालांकि इसको लेकर राज्य सरकार की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।
बता दें की, योजना से जुड़ी पात्र महिलाओं के नाम तेजी से घट रहे है वही दूसरी ओर नए आवेदन भी नहीं लिए जा रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठाता रहा है।
दरअसल, विपक्षियों का कहना है की समग्र पोर्टल से लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Installment) से जुड़ी लाड़ली बहनों के नाम काटे जा रहे है। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है की, लाड़ली बहना योजना का लाभ किन्हें दिया जायेगा। आइए आर्टिकल में जानते है किन महिलाओं को मिलेगी किस्त एवं अपडेट लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देख सकेंगी।
इस तारीख को डाली जायेगी लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त
Ladli Bahana Installment | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की किस्त के लिए हर माह की 10 तारीख निर्धारित की हुई है। लेकिन कई बार त्योहार या विशेष पर्व होने के कारण इसकी किस्त निर्धारित तारीख से पहले भी जारी कर दी जाती है।
ऐसे में इस बार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के चलते 8 मार्च को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल से सीएम मोहन यादव लाड़ली बहना योजना की 22वीं किस्त जारी करेंगे।
जिसमें योजना से जुड़ी कुल 1.27 करोड़ पात्र महिलाओं के खाते में 1250-1250 रूपये की किस्त (Ladli Bahana Installment) जारी की जायेगी। इसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है।
बता दें कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 21वीं किस्त मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 10 फरवरी 2025 को देवास जिले से जारी की थी जिसके तहत 1.27 करोड़ महिलाओं को करीब 1553 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किए गए थे।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
विपक्ष का कहना – समग्र पोर्टल से डिलीट हो रही लाड़ली बहने
Ladli Bahana Installment | विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार सवाल उठाता रहा है। लाड़ली बहना योजना की राशि न बढ़ने, नई हितग्राहियों को स्कीम से न जोड़ने और लाड़ली बहनों की संख्या लगातार कम होने को लेकर कांग्रेस मोहन सरकार को घेरती रही है।
विपक्ष के आरोपों के बीच चौंकाने वाली जानकारी भी सामने आई है कि समग्र पोर्टल से लाड़ली बहनों के नाम डिलीट किए जा रहे हैं। साथ ही समग्र पोर्टल से आधार को डीलिंक किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक, स्थानीय निकाय और कलेक्टरों तक इसकी शिकायतें पहुंच रहीं हैं। दो कलेक्टरों ने हाल ही में एमपी इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी को लेटर लिखकर इसकी जानकारी दी है। : Ladli Bahana Installment
वही इधर महिला बाल विकास विभाग का कहना है की, लाड़ली बहना योजना में 60 साल तक ही महिलाएं ही पात्र हैं। जो उम्र की सीमा पार कर रहीं हैं, वे योजना से बाहर हो रहीं हैं। जिन महिलाओं ने स्वेच्छा से योजना का लाभ छोड़ा है, वे भी स्कीम से बाहर हुई हैं।
ये भी पढ़ें 👉 पीएम आवास योजना में अब इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना लाभ, सख्त हुई शर्तें, देखें जरूरी डिटेल…
बैतूल और आगर मालवा में गंभीर शिकायतें
Ladli Bahana Installment | आगर मालवा कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के एमडी को लेटर लिखा। आगर कलेक्टर ने लिखा- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना पोर्टल के तहत हितग्राहियों के नाम समग्र से डिलीट होने और आधार के समग्र से डीलिंक हो जाने के कारण हर महीने मिलने वाली आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है।
इस संबंध में शिकायतें मिल रहीं हैं। आगर मालवा जिले में 58 महिलाओं के नाम समग्र से डिलीट हुए हैं और 142 महिलाओं के आधार समग्र से डीलिंक दिख रहे हैं। : Ladli Bahana Installment
वही दूसरी ओर, बैतूल में भी शिकायते प्राप्त हुई है। बैतूल कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने भी इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम को पत्र लिखा है। इस लेटर में उन्होंनें समग्र पोर्टल से लाडली बहना योजना की 169 महिलाओं के नाम डिलीट किए जाने की जानकारी दी है।
बैतूल कलेक्टर ने लेटर में लिखा है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं की समग्र आईडी में आ रही समस्या का निराकरण कराया जाए। ताकि महिलाओं को लाड़ली बहना योजना की आर्थिक सहायता राशि दी जा सके। : Ladli Bahana Installment
बैतूल और आगर मालवा जिला कलेक्टरों के लेटर से यह साफ है कि समग्र पोर्टल के डेटाबेस से लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं और समग्र से आधार को डीलिंक किया जा रहा है।
इस संबंध में मंत्री, महिला बाल विकास विभाग की निर्मला भूरिया का कहना है की, पहले कुछ ऐसे मामले संज्ञान में आए थे। वहां सुधार भी करा लिया गया था। अभी जिन जिलों से ऐसी शिकायतें आई होंगी। वहां भी जांच कराकर सुधार कराएंगे। बैतूल, आगर की भी जांच करा लेंगे। : Ladli Bahana Installment
योजना शुरू होने के छह महीने बाद ही घटने लगी महिलाएं | Ladli Bahana Installment
जून 2023 में योजना की पहली किश्त महिलाओं के खातों में पहुंची। एक महीने में करीब 17 हजार महिला हितग्राही बढ़ीं। सितंबर में लाड़ली बहनों की संख्या सबसे ज्यादा 1 करोड़ 30 लाख 78 हजार 314 पर पहुंच गई। लेकिन सितंबर 2023 से लेकर फरवरी 2025 की हितग्राहियों के आंकड़ों को देखें तो करीब 3 लाख 56 हजार महिलाएं लाड़ली बहना योजना से कम हुई हैं।
सिर्फ इन्हें ही दिया जायेगा योजना का लाभ
Ladli Bahana Installment | मप्र की निवासी, विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता भी शामिल) जो इस साल एक जनवरी को 23 साल की उम्र पूरी कर चुकी हों। उनकी उम्र 60 साल से कम हो।
सालाना आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा हो
आयकर दाता परिवार
सरकारी नौकरी वाले परिवार
उपक्रम, मंडल में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी, रिटायरमेंट के बाद पेंशन धारी
पूर्व सांसद, पूर्व विधायक
केन्द्र और राज्य सरकार के निगम, बोर्ड, मंडल के
अध्यक्ष, संचालक, सदस्य
स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)
संयुक्त रूप से परिवार में पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले परिवार
चार पहिया वाहन वाले परिवार (ट्रैक्टर सहित)
ऐसी महिला जो केन्द्र और राज्य सरकार की किसी योजना से एक हजार रुपए से ज्यादा प्रतिमाह ले रही हो। : Ladli Bahana Installment
इस तरह चेक कर सकते है अपडेट लिस्ट में अपना नाम
इसके लिए आपको मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना होगा।
यहां वेबसाइट के मेन पेज पर आपको अंतिम सूची वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद कैप्चा दर्ज करना होगा और ओटीपी प्राप्त करें पर क्लिक करना होगा। : Ladli Bahana Installment
अब आपके मोबाइल पर OTP प्राप्त होगा। आपको यह ओटीपी दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
इसके बाद आपको सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने पर आपके सामने लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची आ जाएगी।
अब आप मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची में अपना नाम आसानी से चेक कर सकती हैं। : Ladli Bahana Installment
जून में लाडली बहना योजना को हो जाएंगे दो साल
4 मार्च 2023 को तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के जंबूरी मैदान से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लॉन्चिंग की थी। शिवराज ने खुद महिलाओं के फॉर्म भरकर योजना की शुरुआत की थी।
शिवराज सरकार ने शुरुआत में एक हजार रुपए प्रतिमाह देकर स्कीम शुरू की थी। शिवराज ने इस योजना की राशि बढ़ाकर तीन हजार रुपए तक करने का भी ऐलान किया था। 10 जून 2023 को सीहोर जिले के बुधनी में पहली बार बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपए डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किए गए थे।
इसके बाद अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर 250 रुपए बढ़ाकर इस योजना की राशि 1250 रुपए प्रतिमाह कर दी गई थी। : Ladli Bahana Installment
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉किसानों को उद्यान विभाग की योजनाओं में मिलेगा 20 लाख तक का अनुदान, लाभ कैसे लें जानिए..
👉 इस योजना से देशभर के किसानों को ट्रैक्टर पर मिलेगी 50% सब्सिडी, जानिए कहां एवं कैसे करना होगा आवेदन
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.