लाड़ली बहना योजना के लिए डीबीटी अनिवार्य, क्या है डीबीटी एवं कैसे मिलता है इससे योजनाओं का लाभ

Ladli Bahana Yojana DBT: जैसा की हम जानते है की, हर सरकारी योजनाओं के लिए डीबीटी अनिवार्य है। आज हम लेख में जानेंगे डीबीटी क्या है इसका लाभ कैसे मिलेगा..

Ladli Bahana Yojana DBT | केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हर सरकारी योजनाओं के लिए डीबीटी अनिवार्य कर दिया गया है। जैसे की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए भी डीबीटी अनिवार्य किया गया है। देखें तो डीबीटी के कई लाभ सामने निकल कर आते है।

कई लोगो को इसका मतलब एवं जानकारी नहीं रहती है और वह योजना से जुड़ नही पाते है। आज हम यहां चौपाल समाचार के इस लेख मे बात करने वाले है लाड़ली बहना योजना के लिए Ladli Bahana Yojana DBT क्यों जरूरी है? डीबीटी क्या है? एवं इसके लाभ क्या क्या है? तो आइए लेख में जानें इनकी जानकारी..

आइए जानें, DBT क्या होती है? (What is DBT?)

DBT -डीबीटी का मतलब होता है “ डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ” जिसे हिंदी में “प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण” कहते हैं। डीबीटी का यह प्रोग्राम भारत सरकार द्वारा 1 जनवरी 2013 को लागू किया गया था। शुरुआत में यह कार्यक्रम भारत के चुनिंदा शहरों में शुरू किया गया था।पूर्व केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री, जयराम रमेश और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने 6 जनवरी 2013 को पूर्वी गोदावरी जिले में इस योजना का उद्घाटन किया था।

डीबीटी का पहला चरण 43 जिलों में शुरू किया गया था, जिसमें शुरुआत में छात्रवृत्ति और सामाजिक सुरक्षा पेंशन शामिल थी। दिसंबर 2014 से यह लगभग पूरे देश में लागू किया गया। बाद में 34 अन्य योजनाओं के साथ मनरेगा को भी Ladli Bahana Yojana DBT के तहत लाया गया। वही अब हर योजना के लिए डीबीटी अनिवार्य कर दिया गया है। जिससे किसानों एवं आम जनता को सरकारी योजना का लाभ सुचारू रूप से मिल सके।

DBT – डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर का उद्देश्य

‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओँ के माध्यम से प्रायोजित धन के वितरण में पारदर्शिता लाना और भ्रष्टाचार को कम करना है । Ladli Bahana Yojana DBT में, लाभ या सब्सिडी सीधे लाभुकों के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाती है । इससे वित्तीय समावेशन भी बढ़ता है ।

डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट योजना) के लाभ

  • सरकार द्वारा पहले जो भी सब्सिडी या आर्थिक सहायता के तौर पर मिलने वाली धनराशि या तो चेक के माध्यम से मिलती थी या फिर नगद भुगतान या फिर कभी कभी सेवाओं तथा वस्तुओं पर कीमत छूट के रूप में मिलती थी लेकिन डीबीटी में ऐसा बिल्कुल नहीं है।
  • क्योंकि डीबीटी द्वारा प्रदान की जाने वाली रकम सीधे लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है।
  • डीबीटी का सबसे बड़ा वाला यह है कि लाभार्थी को बिना किसी बिचौलिया के जरूरत पड़े आसानी से सब्सिडी की पूरी रकम प्राप्त हो जाती है।
  • पहले जो भी सब्सिडी की रकम दिलाने में सहायता करता था उसे कमीशन देना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
  • Ladli Bahana Yojana DBT के माध्यम से जन कल्याण में उपयोग होने वाली रकम की चोरी पर रोक लग पाएगी।
  • सब्सिडी की रकम सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने से जरूरत पड़ने पर ही लाभार्थी उसे निकाल सकता है।
  • वही पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होने का एक मुख्य लाभ यह भी है कि अगर पैसे डायरेक्ट हाथ में आते हैं तो लोग उसे तभी खर्च कर देते हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

लाड़ली बहना योजना के लिए डीबीटी क्यों अनिवार्य

जैसा की हमने जाना की Ladli Bahana Yojana DBT का मतलब होता है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी यह एक ऐसी प्रिया रहती है जिसके माध्यम से किसान एवं आम जनता को सीधे उनके खाते में आर्थिक सहायता भेजी जाती है। वही लाडली बहना योजना के लिए डीबीटी अनिवार्य इसलिए किया गया है ताकि महिलाओ को इस योजना के रूपए सीधे एवं आसानी से उनके खाते में मिल सके। जो महिला योजना से जुड़ी सिर्फ उन्ही के खाते में योजना के रूपए मिलेंगे। इसके तहत बिचौलिया से बचा जा सकेगा। साथ ही साथ योजना को सुचारू रूप से चलाने एवं योजना में पारदर्शिता लाने में मदद मिल सकेगी।

इस प्रकार करें लाड़ली बहना योजना के लिए डीबीटी सक्रिय करें

Ladli Bahana Yojana DBT लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है क्योंकि डीबीटी के माध्यम से इसी खाते में प्रतिमाह राशि वितरित की जाएगी। बैंक खाता एवं आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए महिलाएं बैंक शाखा पर जाए। 

Ladli Bahana Yojana DBT अपने बैंक खाते को लिंक करने के लिये MP Ladli Behna Yojana Aavedan form में आधार की जानकारी भरकर डीबीटी विकल्प पर टीक करें। सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन फार्म बैंक में जमा करें। जानकारी के अनुसार आपका बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी सक्रिय कर दिया जायेगा।

समस्या आने पर यहां संपर्क करें (लाडली बहना योजना हेल्पलाइन नंबर)

Ladli Bahana Yojana DBT मध्य प्रदेश की सभी महिलाएं लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana MP) से जुडी जानकारी के लिए योजना के जारी किये गए हेल्पलाइन नंबर – हेल्प डेस्क नं : 0755-2700800 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकती है। इसी के साथ में महिलाएं लाडली बहना योजना कि जानकारी के लिए सरकार कि तरफ से जारी की गई ईमेल आयडी ladlibahna.wcd@mp.gov.in पर मेल कर सकती है।

इन हेल्पलाइन नंबर पर महिलायें कॉल करके लाडली बहना योजना की पात्रता, आवश्यक डॉक्यूमेंट, अधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप्लीकेशन, आवेदन प्रिकिर्या, शुल्क, आवेदन फॉर्म, ई-केवयासी, अपात्रता और लाडली योजना Ladli Bahana Yojana DBT से जुडी अन्य सभी प्रकार की जानकारी को पूछ सकती है। यह हेल्पलाइन नंबर सिर्फ लाडली योजना से जुडी जानकारी के लिए जारी किये गए है।

खबरें और भी…👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात

👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें

👉 लाड़ली बेटियो को मिलेगी अब यह सुविधा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, जानें लाड़ली लक्ष्मी योजना mp का नया अपडेट

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment