इन महिलाओं को मिलेंगे प्रति माह 1000 रुपये, योजना में आवेदन शुरू, दस्तावेजों के साथ यहां करें आवेदन

महतारी वंदन योजना में आवेदन (Mahtari Vandan Yojana Aavedan) करने के लिए महिलाओं को कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, जानें..

Mahtari Vandan Yojana Aavedan | सरकार की ओर से देश की महिलाओं के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारें भी अपने स्तर पर महिलाओं के लिए योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana Aavedan) चलाई जा रही है।

इस योजना Mahtari Vandan Yojana Aavedan के तहत लाभार्थी महिलाओं को हर साल योजना की शुरुआत में 1000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जायेगी। विधानसभा चुनाव के चलते योजना में आवेदन की प्रक्रिया को रोक दिया गया था, जिसके बाद अब फिर योजना में आवेदन शुरू हो चुके है। बता दें की, आवेदन 20 फरवरी तक चलेगा। अंतिम तिथि से पहले वंचित महिलाएं महतारी वंदन योजना में आवेदन कर सकती है। आर्टिकल में जानें किन महिलाओं को दिया जाएगा योजना का लाभ एवं दस्तावेज के साथ आवेदन कहां करना होगा…

20 फरवरी तक चलेगा महतारी वंदन योजना में आवेदन (Mahtari Vandan Yojana Aavedan)

बता दें की, राज्य में महतारी वंदन योजना के लिए सोमवार से आनलाइन और आफलाइन आवेदन का पंजीयन शुरू होगा, जो 20 फरवरी तक चलेगा। 21 को अंतिम सूची के बाद 25 तक आपत्ति की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन 1 मार्च को तथा स्वीकृति पत्र 5 मार्च को जारी होगा। पात्र महिला हितग्राहियों को 8 मार्च से राशि जारी होगी।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

डीबीटी के जरिए किया जाएगा भुगतान

Mahtari Vandan Yojana Aavedan | महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू होगी। योजना अंतर्गत राज्य की स्थानीय निवासी एवं विवाहित महिला पात्र होगें। 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी। योजनांतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रूपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों के खाते में कब जारी होगा फसल बीमा का क्लेम, राज्य सरकार ने दिए यह निर्देश..

आवेदन के लिए यह दस्तावेज जरूरी

महतारी वंदन योजना Mahtari Vandan Yojana Aavedan का लाभ लेने के लिए स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साईज फोटो, स्थानीय निवासी के संबंध में निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र दस्तावेज, स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड, यदि हो तो स्वयं का एवं पति का पैन कार्ड, विवाह का प्रमाण पत्र, ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

विधवा होने की स्थिति में पति का मृत्यु प्रमाण पत्र, परित्यक्ता होने की स्थिति में समाज द्वारा जारी, वार्ड, ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। जन्म प्रमाण पत्र कक्षा 10 वीं या 12 वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस से कोई एक प्रस्तुत करना होगा। पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।

ये महिलाएं महतारी वंदन योजना में कर सकती हैं आवेदन (पात्रता)

Mahtari Vandan Yojana Aavedan | महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता एवं शर्तें निर्धारित की गई है। सबसे पहले महिला छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी तथा विवाहित महिलांए ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं। इनकी आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसमें विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना की पात्र होंगी। यदि आप पात्र है तो, योजना में आवेदन कर सकती है।

ये महिलाएं महतारी वंदन योजना में नही कर सकती आवेदन (अपात्रता)

महतारी वंदन योजनांतर्गत Mahtari Vandan Yojana Aavedan जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो अपात्र होंगी। जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग, उपक्रम, मण्डल, स्थानीय निकाय में स्थायी, अस्थायी, संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी व कर्मचारी योजनांतर्गत अपात्र होंगी।

जिनके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद व विधायक तथा जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मण्डल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष व उपाध्यक्ष हो वही भी योजनांतर्गत Mahtari Vandan Yojana Aavedan अपात्र होंगी।

महतारी वंदन योजना में यहां करें आवेदन

महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं ऑनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in तथा मोबाईल एप के माध्यम से आवेदन कर सकती हैं।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment