कुआं खुदवाने पर मिल रही 100 प्रतिशत सब्सिडी, हो रहे हैं आवेदन तत्काल मिलेगी स्वीकृति, यहां करें आवेदन..

मनरेगा के अंतर्गत (MNREGA Kuaan Subsidy) कुआं खुदवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है, आईए जानते हैं..

Contents hide
1 मनरेगा के अंतर्गत (MNREGA Kuaan Subsidy) कुआं खुदवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है, आईए जानते हैं..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MNREGA Kuaan Subsidy | केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें सिंचाई का रकबा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके अंतर्गत नदी जोड़ो अभियान चलाए जा रहे हैं, वहीं खेत तालाब से लेकर अन्य छोटी-छोटी सिंचाई परियोजनाएं चलाई जा रही है।

इसके अलावा दूरस्थ क्षेत्र में जहां सिंचाई की उपलब्धता नहीं है, वहां पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत किसानों के खेत में कुआं खुदवाया जा रहा है।

इस योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने प्रक्रिया को बहुत ही सरल कर दिया है। नई प्रक्रिया के तहत आवेदन करने के तत्काल बाद स्वीकृति प्रदान की जा रही है।

MNREGA Kuaan Subsidy योजना के अंतर्गत अभी आवेदन चल रहे हैं अप्रैल से कुआं खुदाई सरकारी शुरू होगा आईए जानते हैं पूरी प्रक्रिया एवं डिटेल..

किसानों की निजी भूमि पर होगा कूप निर्माण

MNREGA Kuaan Subsidy | किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए फ्री में कुआं खुदाई करने मनरेगा के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसके तहत किसानों को फ्री में कुआं निर्माण करवाया जाता है।

योजना के अंतर्गत संपूर्ण राशि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार मिलकर वहन करती है। ग्रामीण विकास विभाग ने निर्देशानुसार जहां सिंचाई की वैकल्पिक सुविधा नहीं है। वहां इस योजना से कुएं का निर्माण कराया जाएगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने कुआं निर्माण के लिए जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मनरेगा अधिनियम 2005 की संशोधित अनुसूची एक के पैरा 4 (1) के तहत कमजोर वर्ग के किसानों के लिए निजी भूमि पर सिंचाई सुविधा के लिए कुआं निर्माण किया जाना है। : MNREGA Kuaan Subsidy

प्रत्येक पंचायत में होंगे कूआं निर्माण

किसानों को उनकी जमीन पर कूप निर्माण के लिए सरकार ने वृहद रूप से पंचायतों में कुआं निर्माण की योजना तैयार की है। योजना के तहत प्रतिवर्ष हर पंचायत में 20 से 25 कुआं निर्माण की योजना तैयार की जाती है। योजना के अन्तर्गत नए कुएं का ही निर्माण कराया जा सकता है साथ ही कुएं के रिचार्ज संरचना बनाया जाना भी अनिवार्य है।

मनरेगा के अधिकारीयों के अनुसार इस योजना के तहत किसी पुराने कुएं का जीर्णोद्धार नहीं किया जाएगा। जहां सिंचाई की व्यवस्था नहीं होगी। वहां कुआं का निर्माण कराया जाएगा। सार्वजनिक स्थलों के साथ-साथ निजी जमीन पर भी कुआं का निर्माण होगा। : MNREGA Kuaan Subsidy

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

मनरेगा कुआं निर्माण की पात्रता क्या है?

मनरेगा योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, घुमन्तु जनजाति, अन्य बी.पी.एल. परिवार, अधिसूचना में से निकाली गई अनुसूचित जनजाति, ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो, ऐसे परिवार जिनके मुखिया विकलांग हो, भूमि सुधार के लाभार्थी परिवार,

इंदिरा आवास योजना के हितग्राही, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पारंपरिक वनवासी (का अधिकार मान्यता) अधिनियम 2006 (2 of 2007) अन्तर्गत लाभान्वित हक प्रमाण-पत्र धारक, लघु व सीमान्त किसान (कृषि ऋण माफी एवं राहत योजना 2008 में लिए गए) भी योजना का लाभ ले सकते हैं। : MNREGA Kuaan Subsidy

इसके अलावा जिन कृषकों के क्षेत्र में पूर्व से कुएं अथवा सिंचाई के साधन हो, वे अपात्र माने जाएं। पंचायती राज पदाधिकारियों/सेवकों/मानदेय पर कार्यरत व्यक्तियों तथा शासकीय सेवको के परिवारों के किसी सदस्य का चयन आवश्यक हो तो हितग्राही के लिए स्वीकृति जारी करने के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत से लिखित अनुमति ली जाए। हितग्राही का चयन करने के उपरांत चयनित हितग्राही के लिए कपिलधारा कूप ग्राम पंचायत की कार्य योजना में सेल्फ ऑफ प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें 👉 योजना का नया अपडेट.. लाड़ली बहना योजना से 15 लाख महिलाएं हो सकती है बाहर, नहीं मिलेगी किस्त

इन हितग्राहियों को मिलेगी प्राथमिकता

MNREGA Kuaan Subsidy | सरकार की योजना है कि, जिन प्रखंडों में सिंचाई की वैकल्पिक साधन नहीं है। वहां कुआं निर्माण कराकर सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए। कुआं निर्माण से क्षेत्र का जलस्तर बना रहता है। यह प्राकृतिक रूप से वाटर रिचार्जर है। वहीं पर्यावरण के लिए भी काफी महत्वपूर्ण भी है।

इस योजना के तहत विधवा अथवा परित्याक्ता महिला जिस पर परिवार की आजीविका निर्भर हो। अनुसूचित जनजाति क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के परिवार एवं (ii) अन्य क्षेत्रों में अनुसूचित जाति/जनजाति के परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी।

कुआं खुदाई के लिए आवेदन की प्रक्रिया | MNREGA Kuaan Subsidy 

योजना के अंतर्गत कुआं खुदाई के लिए हितग्राही किसान को आवेदन अपनी पंचायत में देना होगा। ग्राम पंचायत की बैठक में आवेदन पर विचार होने के पश्चात ठहराव प्रस्ताव सहित आवेदन को जनपद पंचायत भेजा जाता है, वहां से जिला पंचायत स्वीकृति के लिए आवेदन को भेजना होता है।

जिला पंचायत से कुआं खुदाई की स्वीकृति मिलने के पश्चात कार्य को शुरू किया जाता है। संबंधित ग्राम पंचायत निर्माण एजेंसी होगी। मजदूरी के लिए मस्टर रोल ग्राम पंचायत को जारी किए जायेंगे।

कपिलधारा उपयोजना के तहत मेट का कार्य (जैसे की मजदूरों की हाजिरी भरना, छुट्टी देना इत्यादि) अनिवार्य रूप से हितग्राही द्वारा किया जाएगा। अन्य किसी व्यक्ति से मेट का कार्य नहीं कराया जाएगा। हितग्राही के परिवार के सदस्यों को एवं उसके सुझाव अनुसार मजदूरों को नियोजित करने में प्राथमिकता दी जाएगी। : MNREGA Kuaan Subsidy

सामग्री का भुगतान हितग्राही को सीधे उसके बैंक खाते में एफटीओ से जारी किया जाएगा। निर्माण कार्य हितग्राही स्वयं करवाएगा। इसमें ग्राम पंचायत सहयोग कर सकती हैं।

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

MNREGA Kuaan Subsidy | मनरेगा की इस योजना के तहत हितग्राही को फ्री कुआं निर्माण हेतु आवेदन करने के लिए ग्राम पंचायत जाना होगा। ग्राम पंचायत में आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी। आवेदन फार्म पीडीएफ यहां से डाउनलोड (https://choupalsamachar.in/wp-content/uploads/2024/12/मनरेगा-फ्री-कुंआ-निर्माण-योजना.pdf)

यह प्रक्रिया रहेगी कुआं खुदाई की

कुंए बनाने का स्थल चयन हितग्राही की पसंद अनुसार किया जाए स्थल चयन के लिए भू-जलविद् की मदद ली जा सकती है। कूप से कूप की दूरी 150 से 200 मीटर होना चाहिये।

4.2 रिर्चाजिंग संरचना आकार 3 मी. x 3 मी. x 3 मी. हेतु स्थल चयन सामान्यतः खेत के ऊपरी क्षेत्र में किया जाना चाहिए ताकि जल के भूमिगत रिचार्ज का लाभ कुए में जल संग्रहण के रूप में मिल सके। कूप निर्माण का स्थल चयन सामान्यतः खेत के निचले हिस्से में किया जाना चाहिए। : MNREGA Kuaan Subsidy

कुएं खुदवाने पर भुगतान प्रक्रिया

प्रथम चरण : हितग्राही को कूप की खुदाई 6 मीटर तक के लिए 43,440 रुपए।

द्वितीय चरण : कुंआ खुदाई 12 मीटर तक के लिए 91,040 रुपए।

तृतीय चरण : कूप बंधाई खेत स्तर तक के लिए 62000 रुपए।

चतुर्थ चरण : रिचार्जिंग संरचना, मुंडेर (पेरापेट) एवं जगत पूर्ण सूचना फलक निर्मित कर कार्य पूर्ण करने के लिए 43,547 रुपए। : MNREGA Kuaan Subsidy

कूआं निर्माण के इन नियमों में हुआ बदलाव

मनरेगा अंर्तगत संचालित हितग्राही मूलक उपयोजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग के ऐसे हितग्राही, जो नवीन जिलों के गठन उपरांत जिनका निवास एक जिले के ग्राम में एवं भूमि दूसरे जिले के ग्राम में हो जाने से लाभ नहीं ले पा रहे थे, को किसी एक जगह का जाब कार्डधारी होने के विकल्प के साथ लाभ लेने हेतु प्रक्रिया का निर्धारण विभाग के संदर्भित पत्र से किया गया है। : MNREGA Kuaan Subsidy

विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुक्रम में यह स्पष्ट किया जाता है कि लक्षित वर्ग के पात्र हितग्राही की निजी स्वामित्व की भूमि अन्य ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत या जिले के ग्रामीण क्षेत्र में होने पर या एक से अधिक स्थलों के ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि व निवास होने पर उसे किसी एक जगह हितग्राहीमूलक उपयोजना का लाभ इस शर्त के साथ प्राप्त होगा कि “हितग्राही को MGNREGA का जॉबकार्ड वापस कर जिस क्षेत्र में जमीन है उसी ब्लाक / जिले का कार्ड लेना होगा तभी हितग्राही मूलक योजना का लाभ मिल सकेगा।”

संबंधित हितग्राही को हितग्राही मूलक कार्य का लाभ लेने हेतु प्रस्तुत आवेदन पत्र के साथ उसके द्वारा या जाबकार्ड में अंकित उसके परिवार के सदस्यों द्वारा दोहरा लाभ नहीं लिया जा रहा है, इस आशय का घोषणा पत्र संलग्न कर ग्राम पंचायत को प्रस्तुत करना होगा। उपरोक्तानुसार लाभ प्राप्त किये जाने हेतु विभाग के संदर्भित पत्र में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप ही कार्यवाही की जा सकेगी। : MNREGA Kuaan Subsidy

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 खुशखबरी! आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया, अब इस तारीख तक किसान कर सकेंगे आवेदन

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment