एमपी में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज गर्मी के बीच इन 20 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 20 जिलों में अगले 2 दिन तक बूंदाबांदी (Mousam Alert) का पूर्वानुमान जताया, जानें मौसम जानकारी..

Mousam Alert | मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहे है। एमपी के कुछ हिस्सों में तापमान 41 डिग्री तक पहुंच गया। इसी बीच मौसम विभाग, भोपाल ने लेटेस्ट पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 2 दिन तक कही तेज गर्मी तो कही बूंदाबांदी का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक नर्मदापुरम, रीवा, सागर, दमोह, अनूपपुर समेत करीब 20 जिलों में हल्की बारिश और बादल छाने का अलर्ट Mousam Alert जारी किया है। पूरे प्रदेशभर में आज एवं कल कैसा रहने वाला है मौसम, आइए जानते है..

एमपी के इन शहरों में पारा 40 डिग्री पार

Mousam Alert | बता दें की, गुरुवार को 14 शहरों में पारा 40 डिग्री के पार रहा। बैतूल-खजुराहो में 40.2 डिग्री, सतना में 40.3 डिग्री, मंडला में 40.4 डिग्री, धार में 40.6 डिग्री, रतलाम में 40.8 डिग्री, शिपपुरी में 41 डिग्री, टीकमगढ़ में 41 डिग्री, नर्मदापुरम में 41.3 डिग्री, गुना में 41.6 डिग्री, सागर में 41.6 डिग्री और दमोह में सबसे ज्यादा 42.5 डिग्री दर्ज किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से होगी बूंदाबांदी

Mousam Alert | वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियों सक्रिय है।एक पश्चिमी विक्षोभ ईरान के आसपास द्रोणिका के रूप में बना हुआ है। पूर्वी विदर्भ से लेकर दक्षिणी कर्नाटक तक एक द्रोणिका है। इसके अतिरिक्त 29 मार्च को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के भी उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है।

इसके असर से हवाओं का रुख बार-बार बदल रहा है और बादल छा रहे है। अभी दो दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा। 30 मार्च से प्रदेश में कहीं-कहीं बादल छाने के साथ हल्की वर्षा होने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें 👉 समर्थन मूल्य गेहूं उपार्जन के भुगतान संबंधी एक आदेश ने किसानों में खलबली मचाई, पढ़िए डिटेल..

2 दिन इन जिलों में बारिश का अनुमान (Mousam Alert)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 29 मार्च को प्रदेश के श्योपुरकलां, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम और नीमच में बारिश के आसार है। जबकि, 30 मार्च को प्रदेश शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडोरी, सिवनी, पांढुर्णा और बालाघाट में बारिश का पूर्वानुमान है।

पानी गिरा तो लगातार 3 महीने बारिश से विदाई

मौसम वैज्ञानिकों ने फरवरी की तरह मार्च की विदाई भी बादल और बूंदाबांदी जैसे मौसम से होने की संभावना जताई है। 29 मार्च को वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से 30 जिलों में मौसम बदला रहेगा। बूंदाबांदी हुई तो यह लगातार तीसरा महीना रहेगा, जिसकी विदाई बदले हुए मौसम से होगी

Mousam Alert | देशभर में ऐसा रहेगा मौसम

इन राज्यों में लू का अलर्ट :- मौसम विभाग के मुताबिक, 29 मार्च तक उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है। इसके अलावा, सौराष्ट्र, कच्छ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रात रहने की संभावना है।

इन राज्यों में बारिश के आसार :- स्काईमेट वेदर की मानें तो आज पश्चिमी हिमालय पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इसी तरह, पंजाब, हरियाणा, केरल, सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश Mousam Alert होने की संभावना है। जबकि, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में भी आज हल्की बारिश हो सकती है।

देश भर में यह मौसम प्रणाली सक्रिय

Mousam Alert | मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में अपनी धुरी 5.8 किमी के साथ अब लगभग 56 डिग्री पूर्व देशांतर के साथ 25 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में चल रहा है। पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।

एक ट्रफ उत्तर-पूर्व बिहार से दक्षिण-पूर्व असम तक बना हुआ है। ट्रफ/हवा का विच्छेदन दक्षिण आंतरिक कर्नाटक से पूर्वी विदर्भ तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। केरल और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। 29 मार्च से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है।

ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

खबरें ओर भी…👉 फार्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (FPO) कर रहा ऐतिहासिक कार्य, पूरी जानकारी जानिए..

👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत 

👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..

👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment