अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से ओले-बारिश (Mousam Alert) की संभावना..
Mousam Alert | पूरे उत्तर भारत में इस समय तपती धूप और चिलचिलाने वाली गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। एमपी के कई इलाकों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया है। इसी बीच अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय हो गया है।
जिसके चलते पूरे प्रदेशभर में बारिश-आंधी एवं ओले गिरने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में अगले 4 दिन यानी 7 से 10 अप्रैल तक ओले-बारिश का दौर (Mousam Alert) रहेगा। 30 से 60 किमी प्रतिघंटे तक की रफ्तार में आंधी चलने का भी अनुमान है। इसके चलते मौसम वैज्ञानिकों ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। आइए जानते है अगले 4 दिन तक कैसा रहने वाला है मौसम…
इंदौर, उज्जैन सहित कई इलाकों में ओले-आंधी का दौर
Mousam Alert | मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानियों का कहना है की, 10 अप्रैल को सिस्टम ज्यादा स्ट्रॉन्ग रहेगा। इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रीवा समेत पूरे प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं ओले-आंधी का दौर जारी रह सकता है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
अप्रैल में पहली बार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से स्ट्रॉन्ग सिस्टम की एक्टिविटी है। इस कारण आंधी, बारिश, ओले और आकाशीय बिजली (Mousam Alert) की गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बता दें कि अप्रैल महीने में प्रदेश में आंधी- बारिश का ट्रेंड है। पिछले 10 में से 7 साल बारिश हुई थी। इस बार भी ऐसा ही मौसम रहेगा। पूरे प्रदेश के भीगने की संभावना है।
ये भी पढ़ें 👉 एमपी उद्यानिकी की इन 11 सब्सिडी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह करें किसान, डिटेल जानें..
10 अप्रैल को एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम
Mousam Alert | मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं में और ज्यादा सक्रियता आने लगी है। इसके अलावा उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। अगले एक-दो दिन में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और स्ट्रॉन्ग होगा।
इससे मध्यप्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड में नमी का फ्लो बना रहेगा। मध्यप्रदेश के दक्षिण हिस्से में भी असर रहेगा। 10 अप्रैल को सिस्टम और स्ट्रॉन्ग हो जाएगा। इस दिन पूरे प्रदेश में बारिश, ओले और आंधी (Mousam Alert) का असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने इस दिन के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज 7 अप्रैल को यहां बारिश-ओले के आसार
Mousam Alert | मौसम विभाग के मुताबिक, आज 7 अप्रैल को प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, सिंगरौली, मऊगंज, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट और मैहर जिलों में हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किमी की स्पीड से आंधी भी चलेगी।
वहीं, आकाशीय बिजली के गिरने या गरज-चमक की स्थिति भी बनी रहेगी। बैतूल, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और पांढुर्णा में ओले भी गिर सकते हैं। :
मौसम विभाग ने जारी की एडवाइजरी
- ओले और तेज हवा के कारण फसलों को नुकसान की संभावना है। आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल को हानि हो सकती है।
- लोगों को कहा गया है कि घर के अंदर ही रहें। खिड़की और दरवाजे बंद करें। यदि संभव हो तो यात्रा से बचें। इलेक्ट्रिक एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें।
- पूर्वी मध्यप्रदेश में जहां भी बारिश की संभावना है, वहां फसलों को सुरक्षित करने के उपाय के साथ सिंचाई और रासायनिक छिड़काव से बचें। पश्चिमी मध्यप्रदेश में जहां तेज धूप निकलने का अनुमान है, वहां हल्की सिंचाई करें।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार
👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.