मौसम को लेकर जरूरी खबर, प्रदेश के इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी

अगले 3 दिनों तक बदला रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम (Mousam Update), बैतूल, छिंदवाड़ा सहित इन जिलों में बारिश के आसार, जानें मौसम की खबर..  

Mousam Update | मध्य प्रदेश के साथ ही पूरे देश में ठंड का मौसम अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में एमपी के मौसम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 3 दिन तक बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने बताया है कि मध्य प्रदेश में बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी। बता दें कि एमपी में अभी भी ठंडी हवाओं का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में कोहरे को लेकर भी अपडेट दिया है। मौसम को येलो लेकर अलर्ट जारी करते हुए विभाग का कहना है कि ठंड, बारिश और कोहरे का प्रकोप Mousam Update राज्य में अगले चार दिन तक देखने को मिल सकता है।

शनिवार को ऐसा रहा एमपी का मौसम (Mousam Update)

शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 13 फरवरी तक जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रीवा और नर्मदापुरम संभाग के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश के कई शहरों में कोल्ड-डे जैसी स्थिति रही। सबसे ठंडा पचमढ़ी रहा।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यहां दिन का टेम्प्रेचर 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के 15 शहरों में दिन का टेम्प्रेचर 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। पचमढ़ी के बाद खजुराहो, नौगांव, सीधी सबसे ठंडे Mousam Update रहे। उत्तरी हवाओं की वजह से इन शहरों में ठिठुरन बढ़ी रही। 22 शहरों में गुरुवार-शुक्रवार की रात का तापमान 10 डिग्री से कम रहा।

ये भी पढ़ें 👉 मौसम विभाग का पूर्वानुमान.. भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित इन जिलें में गरज-चमक के साथ वर्षा होने के आसार

अगले 3 दिनों तक ऐसा रहेगा एमपी का मौसम

Mousam Update | मौसम विभाग भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे उत्तरी हवाएं चलेंगी। इसके बाद हवाएं पूर्वी होंगी। बंगाल की खाड़ी से नमी आना शुरू हो जाएगी। इस कारण शनिवार रात में बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 11 फरवरी को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है।

नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भी गरज-चमक और तेज हवा चल सकती है। वही 12 फरवरी को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में बारिश होने का अनुमान है। सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग समेत विदिशा, नर्मदापुरम, बैतूल और रायसेन जिलों में हल्की बौछारें गिर सकती हैं। इसके अलावा 13 फरवरी को जबलपुर, शहडोल में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी Mousam Update होने के आसार हैं।

मध्यप्रदेश का शहरों का तापमान

Mousam Update | बड़े शहरों की बात करें तो शुक्रवार को जबलपुर सबसे ठंडा रहा। यहां दिन का तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, भोपाल में 25.5 डिग्री, इंदौर में 25.8 डिग्री, ग्वालियर में 24.2 डिग्री और उज्जैन में तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके साथ ही पचमढ़ी, खजुराहो, सीधी, नौगांव के साथ टीकमगढ़, रीवा, रायसेन, सतना, सागर, गुना, मलाजखंड, शिवपुरी, नरसिंहपुर में पारा 25 डिग्री सेल्सियस से कम रहा। खंडवा और खरगोन में पारा 29 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।

इन राज्यों में बारिश के आसार

मौसम विभाग Mousam Update के मुताबिक, अगले दो दिनों में, उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश के साथ-साथ पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ जिलों और उत्तरी राजस्थान में शीतलहर चलने की संभावना है। मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, मध्य भारत के राज्यों पर एक ट्रफ के कारण 10 से 14 फरवरी तक पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में छिटपुट हल्की वर्षा की संभावना है। इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में भी 10 और 11 फरवरी को छिटपुट बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि 12 और 13 तारीख को तमिलनाडु और तेलंगाना में 10 और 11 तारीख को बारिश हो सकती है।

👉ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ये भी पढ़ें…👉खुशखबरी : 575 बोनस के 2700 रुपए में होगी गेहूं खरीदी, पढ़िए पूरी डिटेल

90 एचपी वाला यह शक्तिशाली ट्रैक्टर उठा सकता है 2 टन से ज्यादा का वजन, जानें इसकी कीमत एवं खासियत

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों..🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

Leave a Comment