MP Mousam : मध्यप्रदेश में मानसून छाने के बाद कई जिलों में भारी बारिश हो रही। मौसम विभाग ने किन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया। आइए जानते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
MP Mousam | इस समय मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। यह स्ट्रांग सिस्टम दो टर्फ के गुजरने की वजह से है। इस वजह से शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। शनिवार को भी 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। रीवा, ग्वालियर और चंबल संभाग में असर सबसे ज्यादा रहेगा।
मौसम विभाग ने ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश की चेतावनी दी है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। आइए जानते है आज 28 जून को किन जिलों में बारिश का अलर्ट MP Mousam जारी किया गया है..
अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश का दौर
उत्तर-पूर्व और दक्षिणी हिस्से से दो टर्फ गुजर रही है। इसलिए उत्तरी और दक्षिणी जिलों में बारिश का अलर्ट। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि अगले 5 दिन तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा। कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश हो सकती है। MP Mousam
प्रदेश में शुक्रवार को 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। छतरपुर के नौगांव में सबसे ज्यादा 1 इंच पानी गिरा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भोपाल, बैतूल, दतिया, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, रतलाम, उज्जैन, खजुराहो, नरसिंहपुर, रीवा, सतना, टीकमगढ़, बालाघाट, उमरिया, मऊगंज समेत कई जिलों में बारिश का दौर बना रहा।
आज कहां बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग, भोपाल के मुताबिक 28 जून को प्रदेश के ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, पन्ना, सतना मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में भारी बारिश का अलर्ट है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक बारिश होने का अनुमान है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। MP Mousam
अगले 3 दिन कहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 जून को रीवा, सीधी, सिंगरौली, गुना, अशोकनगर में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन, जबलपुर में भी बारिश होने का अलर्ट है। पूरे प्रदेश में यलो अलर्ट है। 30 जून को मंडला, बालाघाट और शहडोल में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। MP Mousam
यहां 24 घंटे में 8 इंच तक पानी गिरने का अनुमान है। सीहोर, विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दमोह, कटनी, उमरिया, डिंडौरी, अनूपपुर, सतना, सीधी में भारी बारिश हो सकती है। बाकी जिलों में भी बारिश का दौर जारी रहेगा।
इसके अलावा 1 जुलाई को गुना, अशोकनगर, सतना, शहडोल में अति भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, ग्वालियर, जबलपुर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, शिवपुरी, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, कटनी, दमोह, पन्ना, रीवा, मऊगंज में भारी बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। MP Mousam
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़िए….👉 कृषि विभाग में जारी की एडवाइजरी..मूंगफली की भरपूर फसल लेने के लिए इन बातों का रखें ध्यान..
👉 पिछले साल सोयाबीन की इन टॉप 3 नई किस्मों ने किया कमाल, निकाला था सबसे ज्यादा उत्पादन, देखें..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें