एमपी में इस तारीख से शुरू होगा भारी बारिश का दौर, उज्जैन इंदौर सहित 22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

एमपी में 18 अगस्त से बनेगा बारिश के लिए मजबूत सिस्टम, 22 जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट MP Rain yellow alert जारी..

MP Rain yellow alert | अगस्त महीने के 2 सप्ताह प्रदेश में बिना बारिश के गुजर चुके हैं। हालांकि प्रदेश के कुछ हिस्सों में इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं बरसने के कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना उठाना पड़ रहा है।

प्रदेश के कई जिलों में खरीफ की फसलें सूखने की कगार पर पहुंच गई है। लेकिन अब मध्यप्रदेश में फिर से मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है। मौसम विभाग ने नया सिस्टम एक्टिव होने की जानकारी जारी की है। विभाग ने प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश होने का अलर्ट MP Rain yellow alert जारी किया है आइए जानते हैं प्रदेश के मौसम का हाल…

प्रदेश में इस तारीख से एक्टिव होगा नया सिस्टम

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बनने जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदेश में एक बार फिर से तेज वर्षा का दौर MP Rain yellow alert शुरू होगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम 16 अगस्त से सक्रिय होने लगेगा जो 18 अगस्त तक मजबूत सिस्टम बनकर प्रदेश में अच्छी बारिश करेगा।

वरिष्ठ मौसम विज्ञानी डा.वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। सोमवार से ही परिवर्तन आना शुरू हो गया है। शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एक नई मौसम प्रणाली बनने जा रही है। इसके बाद प्रदेश में एक बार फिर से तेज वर्षा MP Rain yellow alert का दौर शुरू होगा।

👉 WhatsApp से जुड़े।

👉यह भी पढ़िए…. एमपी के 31 जिलों में औसत से कम बारिश, पैदावार घटने की संभावना, किसान फसलों को ऐसे बचाएं

उज्जैन इंदौर सहित इन 22 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में एमपी में अच्छी वर्षा देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने उज्जैन इंदौर सहित 22 जिलों में भारी वर्षा का यलो अलर्ट MP Rain yellow alert जारी किया है। प्रदेश में एक्टिव होने वाले नए सिस्टम का असर ग्वालियर चंबल संभाग में अधिक देखने को मिल सकता है। नया सिस्टम 18 अगस्त तक ताकतवर हो जाएगी जिससे प्रदेश में कई जगह वर्षा मिलने लगेगी। इसके सिस्टम के चक्रवात में बदलने की भी संभावना है, जिससे कई जगहों पर भारी वर्षा की स्थिति भी बन सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक मौसम विभाग ने छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, सागर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, खरगौन बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, देवास जिलों में भारी वर्षा होने का अनुमान MP Rain yellow alert व्यक्त किया है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

18 अगस्त तक बूंदाबांदी होगी

MP Rain yellow alert प्रदेश में अगले 5 दिन यानी 18 अगस्त तक हल्की बूंदाबांदी का दौर रहेगा। इसके बाद पूर्वी हिस्से में तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है। इसका असर इंदौर-उज्जैन संभाग में ज्यादा है। पिछले तीन दिन से बूंदाबांदी हो रही है। ऐसा ही मौसम अगले पांच-छह दिन भी जारी रह सकता है।

प्रदेश के इन जिलों में सबसे कम वर्षा हुई

प्रदेश के नौ जिलों में अभी कम वर्षा वाले क्षेत्र बना हुआ है, वर्षा यह 1 जून से 14 अगस्त तक हुई वर्षा के आधार पर हुआ। इस सूची में सतना, रीवा, सीधी, गुना, अशोक नगर, भोपाल,मंदसौर, खरगौन और खंडवा के नाम हैं। प्रदेश के इन जिलों में 16 इंच को भी नहीं छू सका है। MP Rain yellow alert

इधर प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 35 इंच से ज्यादा है। सिवनी-मंडला में 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में बारिश का आंकड़ा 24 इंच के पार पहुंच गया है।

अगस्त महीने में कैसा रहेगा प्रदेश में बारिश का क्रम जानें

MP Rain yellow alert अगस्त माह के शुरुआती दिनों में कोई मजबूत सिस्टम नहीं होने की वजह से केवल रिमझिम बारिश हुई। अगस्त महीने के तीसरे एवं चौथे सप्ताह में होगी तेज बारिश देखने को मिलेगी हालांकि मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि अगस्त माह के दौरान ओवरऑल सामान्य बारिश होगी। पूरे महीने की बात की जाए तो इस बार अगस्त के महीने में केवल सामान्य औसत बारिश होने की ही स्थितियां रहेंगी।

बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र अगस्त के तीसरे सप्ताह में बन रहा है लेकिन इसका प्रभाव पूर्वी मध्यप्रदेश में ज्यादा रहेगा। इससे पश्चिमी मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना कम रहेगी। हालांकि नए सिस्टम के चलते उज्जैन जिले में अधिकांश स्थानों पर तीसरे एवं चौथे सप्ताह में तेज और भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके बाद माह के आखिरी सप्ताह में फिर सिस्टम कमजोर पड़ जाएगा। इससे आखिरी सप्ताह में केवल सामान्य बारिश ही होने की संभावना MP Rain yellow alert है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए.  👉किसान अब घर बैठे सहायक मोबाइल ऐप से करवा सकेंगे फसल बीमा, यह रहेगी आसान प्रक्रिया

👉 किसानों को चालू सीजन की खरीफ फसलों का फसल बीमा लाभ लेने के लिए क्या करना होगा? जानिए

👉 मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना : युवाओं को हर महीने मिलेंगे ₹10000, सिर्फ यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन, सीखो कमाओ योजना पोर्टल

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय

👉सोयाबीन में फैलने वाला पीला मोजेक वायरस क्या है? कैसे फैलता है? इससे फसल को कैसे बचाएं, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment