MP Weather Update : फिर सक्रिय होने लगा मानसून, मौसम वैज्ञानिकों ने जारी किया ताजा मौसम अपडेट, जानें अगले 24 घंटों में कहां होगी होगी झमाझम बारिश..
MP Weather Update | मध्यप्रदेश वासियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है। प्रदेश में फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। 11 दिन का मानसून ब्रेक अब खत्म होने वाला है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अगले 24 घंटे में कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है। इसका मुख्य कारण है बंगाल की खाड़ी में मानसूनी सिस्टम का सक्रिय होना।
बता दे की, पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलाजखंड में 3.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। मंडला में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार-गुरुवार से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा MP Weather Update होने का दौर भी प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात
MP Weather Update : मानसून ब्रेक की स्थिति बनने के कारण मध्य प्रदेश में वर्षा का दौर थमा हुआ है। धूप के तेवर तीखे होने के कारण प्रदेश में सूखे जैसे हालात बनने लगे हैं। हालांकि बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में बना चक्रवात ताकतवर हो गया है। जिसके मंगलवार को कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है।
आईएमडी भोपाल के मौसम वैज्ञानियो का कहना है कि, सोमवार को मानसून ब्रेक खत्म हो जाएगा। 6 से 7 सितंबर तक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो सकता है। इससे मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी मौसम बदला रहेगा। यह सिस्टम 18 से 19 सितंबर तक एक्टिव रह सकता है।
उधर, हिमालय की तलहटी में पहुंचा मानसून द्रोणिका MP Weather Update का पूर्वी छोर सामान्य स्थिति में आने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के प्रभाव से मानसून ब्रेक समाप्त हो जाएगा। मंगलवार से पूर्वी मप्र में अच्छी वर्षा का सिलसिला शुरू हो सकता है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
बुधवार-गुरुवार से शुरू होगा बारिश का दौर
MP Weather Update : नए मौसम प्रणाली के प्रभाव से मानसून ब्रेक समाप्त हो जाएगा। बुधवार-गुरुवार से पूरे प्रदेश में रुक-रुककर वर्षा होने का दौर भी प्रारंभ होने की उम्मीद जताई जा रही है। उधर पिछले 24 घंटों के दौरान सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक मलाजखंड में 3.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। मंडला में बूंदाबांदी हुई।
अगले 24 घंटो में यहां बारिश के आसार
MP Weather Update : मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटो के दौरान अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग के जिलों (अनूपपुर, बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, शहडोल, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ और उमरिया) में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।
सीएम ने महाकाल से की अच्छी बारिश की प्रार्थना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बारिश के लिए प्रार्थना की। सीएम यहां महारुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए। पूजन के बाद मुख्यमंत्री MP Weather Update ने कहा बारिश नहीं होने की वजह से मध्यप्रदेश में बिजली संकट पैदा हुआ है। सावन-भादौ में इतनी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती थी।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 9 हजार की जगह 15 हजार मेगावॉट बिजली की आवश्यकता है। मांग और आपूर्ति में बड़ा गैप पैदा हो गया है। किसानों के लिए बिजली का संकट पैदा हो रहा है। इस संकट से निपटने दूसरे प्रदेशों से बिजली ली जाएगी। इस बारे में बातचीत जारी है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…सूखते सोयाबीन को कैसे बचाएं? सिंचाई करना कितना लाभदायक, मानसून कब तक सक्रिय होगा जानिए..
👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।