विपणन वर्ष 2024 के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तिथि घोषित, जानिए पूरी प्रक्रिया..

एमपी सरकार ने समर्थन मूल्य पर चना, सरसों एवं मसूर की खरीदी की तारीख घोषित MSP Procurement date कर दी है, जानें तिथि एवं प्रक्रिया..

MSP Procurement date | विपणन वर्ष 2024- 25 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों के उपार्जन की तारीख का ऐलान हो चुका है। शासन द्वारा निर्धारित की गई तारीख से समर्थन मूल्य पर चना मसूर एवं सरसों की खरीदी होगी। इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी है।

न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP Procurement date  पर चना मसूर एवं सरसों के उपार्जन हेतु सर्वप्रथम कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। पंजीकृत किसानों से ही समर्थन मूल्य पर उपज खरीदी जाएगी। रजिस्ट्रेशन के पूर्व किसानों के लिए क्या आवश्यक है एवं क्या रहेगी पूरी प्रक्रिया आइए जानते हैं..

रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

MSP Procurement date सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद रेपसीड एवं सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की गई है।

गेहूं और कुसुम में से प्रत्येक के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। जौ और चने के लिए क्रमश: 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए, मसूर का MSP Procurement date समर्थन मूल्य 6425 रुपए, सरसों का समर्थन मूल्य 5650 रुपए एवं चना का समर्थन मूल्य 5440 प्रति क्विंटल रहेगा।

👉 WhatsApp channel से जुड़े।

इस तारीख से होगी एमएसपी पर खरीदी

MSP Procurement date किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐंदल सिंह कंसाना (Aidal Singh Kansana) ने बताया है कि विभाग ने प्रदेश में रबी मौसम वर्ष 2023-24 में प्राइस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत चना मसूर एवं सरसों की उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिए वार्षिक कैलेण्डर घोषित किया है।

इससे किसानों को फसल का बेहतर दाम मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन 25 मार्च से 31 मई 2024 तक किया जायेगा। कृषि मंत्री के ने बताया कि MSP Procurement date समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए जल्द ही पंजीयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ऑनलाइन पंजीयन के लिए लिंक चालू की जाएगी।

ये भी पढ़ें 👉 विपणन वर्ष 2024 के लिए समर्थन मूल्य पर उपार्जन की तिथि घोषित, जानिए पूरी प्रक्रिया..

पंजीयन के पहले किसानों के लिए यह प्रक्रिया जरूरी

चना मसूर एवं सरसों के MSP Procurement date न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी पंजीयन के पूर्व किसानों को ई केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है। किसानों का बैंक खाता आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से जुड़ा होना चाहिए। वहीं समग्र आईडी आधार कार्ड, मोबाइल नंबर से जमीन का खसरा लिंक करवाना आवश्यक है। यह प्रक्रिया एमपी ऑनलाइन एवं पर उपलब्ध है।

समर्थन मूल्य पर खरीदी की यह प्रक्रिया रहेगी

MSP Procurement date किसानो का पंजीयन कराने और उपज बेचने के लिए आधार नंबर से सत्यापन कराया जाएगा। आधार नंबर से जो मोबाइल नंबर लिंक होगा, ओटीपी उसी पर आएगा। किसान का पंजीयन तभी होगा जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा। यदि इसमें अंतर पाया जाता है तो फिर तहसील कार्यालय से सत्यापन कराया जाएगा। सत्यापन में यदि किसान की जानकारी सही पाई ताकि है तो फिर पंजीयन को मान्य किया जाएगा।

खाता आधार नंबर से लिंक होना जरूरी

न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP Procurement date पर उपज बेचने वाले किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है, जो किसान जिस बचत खाते में भुगतान चाहते हैं, वह आधार से लिंक होना जरूरी है। अन्यथा भुगतान संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं।

यह दस्तावेज होंगे जरूरी

MSP Procurement date किसान के पास जमीन की किताब (पावती), आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड लिंक नहीं है तो भुगतान अटक सकता है। पंजीयन के लिए भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान होना जरूरी है। गड़बड़ी होने पर सुधार तहसील कार्यालय में होगा।

पंजीयन करने की प्रक्रिया

MSP Procurement date समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को कई जगह रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। किसान खुद अपने एंड्रॉयड फोन से पंजीयन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र सरकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा।

  • किसानों को खुद पंजीयन के लिये उन्हे अपने मोबाइल में गूगल पर www.mpeuparjan.nic.in पद पर जाना होगा।
  • वहां नीचे उन्हें दो विकल्प मिलेंगे- खरीफ और रबी।
  • रबी के विकल्प में “रबी-2024-25” लिखा दिखेगा।
  • उस पर क्लिक करने पर एक नई लिंक खुलेगी। उसमे दो ऑप्शन दिखेंगे।
  • MSP Procurement date पहले ऑप्शन पर लिखा होगा- किसान पंजीयन/आवेदन सर्च।
  • उस पर क्लिक करते ही नई लिंक खुलेगी, जिसमें खसरा नंबर, नाम, आधार नंबर, बैंक खाता संख्या आदि विकल्प दिखेंगे।
  • इन सभी को भरकर किसान को सबमिट (नईउपज) बटन दबाना होगा।
  • इसके बाद रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा।
  • OTP दर्ज कर सबमिट करते ही किसान का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
👉 WhatsApp channel से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 MSP गेहूं खरीदी के भुगतान, ब्याज माफी और राहत राशि वितरण को लेकर सीएम ने यह किया बड़ा ऐलान

👉 गरीबों एवं किसानों के लिए एमपी की टॉप 5 सरकारी योजनाएं, सरकार देगी सब्सिडी

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

प्रिय पाठको..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment