मध्यप्रदेश में एमएसपी पर चना मसूर एवं सरसों की खरीद के लिए कब तक होगी पंजीयन (MSP Registration Date) की प्रक्रिया। आइए जानते है…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
MSP Registration Date | मंडियों में रबी फसलों की बंपर आवक शुरू हो चुकी है। साथ ही प्रदेश में 15 मार्च से गेंहू की खरीदी की शुरू हो चुकी है। इसी बीच चना, मसूर एवं सरसों की एमएसपी पर खरीद के लिए पंजीयन की प्रक्रिया भी चल रही है।
म.प्र. शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल पर 20 फरवरी 2025 से 17 मार्च 2025 तक पंजीयन का कार्य रखा गया था। लेकिन अब प्रदेश सरकार ने चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन की अंतिम तारीख को 4 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।
अब किसान भाई 21 मार्च 2025 तक अपना पंजीयन करवा सकते है। इसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए जाएंगे। पंजीयन के बाद उपार्जन अवधि 25 मार्च से 31 मई 2025 तक प्रस्तावित रखी गई है।
इस विपणन वर्ष 2025-26 में चना, मसूर एवं सरसों का समर्थन मूल्य क्या रहेगा एवं किसान पंजीयन (MSP Registration Date) के लिए क्या कर सकते है। आइए आर्टिकल में जानते है सबकुछ…
किसानों से किस रेट पर होगी सरसों, चना और मसूर की खरीद | MSP Registration Date
केंद्र सरकार की ओर से प्रत्येक विपणन वर्ष के लिए रबी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है और इसी मूल्य पर सभी राज्य, किसानों से फसलों की खरीद करते हैं।
केंद्र सरकार की ओर से विपणन वर्ष 2025-26 के लिए रबी फसलों का जो न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किया गया है, वे इस प्रकार से है :-
सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य – 5950 रुपए प्रति क्विंटल है।
चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य – 5650 रुपए प्रति क्विंटल है।
मसूर का न्यूनतम समर्थन मूल्य – 6700 रुपए प्रति क्विंटल है। : MSP Registration Date
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
चना मसूर एवं सरसों की फसल के लिए पंजीयन
MSP Registration Date | चना मसूर एवं सरसों के पंजीयन के लिए आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण (पासबुक की कॉपी), मोबाइल नंबर (जो आधार से लिंक हो), खेत के कागजात (खसरा खतौनी की कॉपी) वनाधिकारी पट्टा एवं सिकमी किसानों के पास पंजीयन के लिए वनपट्टा तथा सिकमी अनुबंध की प्रति होनी जरूरी है।
किसान भाई निम्न दस्तावेजों के साथ गेंहू फसल की तरह खाद्य विभाग के पोर्टल पर चना, मसूर एवं सरसो फसल का पंजीयन करा सकेंगे, साथ ही गेंहू के उपार्जन नीति अनुसार ही चना, मसूर, सरसों फसल उपार्जन हेतु स्लॉट बुक कर सकेंगे।
किसान भाई अपनी नजदीकी सेवा सहकारी समिति में जाकर पंजीयन करा सकेंगे। अतः राज्य के सभी किसान भाईयों से अपील की जाती है कि गेंहू फराल के साथ चना, मसूर एवं सरसों फसल के उपार्जन हेतु समय-सीमा 21 मार्च 2025 तक हो गई है शीघ्र पंजीयन करावें।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों को गिफ्ट में मिलेंगे ट्रैक्टर, पॉवर वीडर एवं अन्य कृषि यंत्र, 3 दिनों तक चलेगा कृषि मेला..
किसान को पंजीयन करवाते समय किसान का नाम, समग्र आईडी नंबर, ऋण पुस्तिका, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक का आईएफएससी कोड, मोबाइल नंबर की सही जानकारी देनी चाहिए ताकि उन्हें एमएसपी पर फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आए। : MSP Registration Date
11.10 लाख टन चना खरीदी को मंजूरी, केंद्रीय बफर स्टॉक घटा
MSP Registration Date | कृषि मंत्रालय ने पीएसएस के तहत मध्यप्रदेश में 7.20 लाख टन, उत्तरप्रदेश में 1.90 लाख टन, कर्नाटक में 96498 टन, छत्तीसगढ़ में 52738 टन और तेलंगाना में 37083 टन सहित कुल मिलाकर 11.10 लाख टन चना की खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की है। इसी तरह 9.40 लाख टन मसूर, 1548 टन मूंग और 65450 टन उड़द की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की अनुमति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि रबी सीजन में चना व मसूर का भारी तथा उड़द एवं मूंग का सीमित उत्पादन होता है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चालू वर्ष के दौरान सरकारी स्तर पर चना की कुल खरीद 20 लाख टन से ऊपर पहुंच सकती है, क्योंकि राजस्थान में इसकी भारी खरीद होने की उम्मीद है। मसूर की खरीद मुख्यतः उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश में होने के आसार हैं जबकि बिहार और बंगाल में भी इसका अच्छा उत्पादन होता है। : MSP Registration Date
वहीं केंद्रीय बफर स्टॉक की मात्रा 50 प्रतिशत से भी कम यानी 13.63 लाख टन ही मौजूद है। इसमें भी मूंग और मसूर का भाग 12.90 लाख टन के करीब है जबकि तुअर, उड़द व चना की मात्रा महज 74 हजार टन की है।
आधिकारिक आंकड़े के अनुसार बफर स्टॉक में 10 लाख टन तुअर, 10 लाख टन मसूर व 10 लाख टन चना के साथ 4 लाख टन उड़द, 1 लाख टन मूंग की मात्रा उपलब्ध होनी चाहिए, लेकिन इसके मुकाबले स्टॉक में 58 हजार टन तुअर, 6 हजार टन उड़द व 10 हजार टन चना का ही स्टॉक बचा हुआ था। : MSP Registration Date
समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी 5 मई तक : खाद्य मंत्री श्री राजपूत
इधर, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी 15 मार्च से शुरू हो चुकी है। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 5 मई तक की जायेगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अलावा किसानों को 175 रुपये प्रति क्विटल बोनस भी देगी। : MSP Registration Date
इस बार 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों गेहूं बेचने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करनी होगी। साथ ही जिन किसानों ने गेहूं उपार्जन के लिए अभी तक पंजीयन नहीं कराया है, वे 31 मार्च 2025 तक करवा सकते हैं।
खरीदी केंद्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, बैठने की व्यवस्था, पानी, पंखे, तौल मशीन और कंप्यूटर जैसी सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। गेहूं की साफ-सफाई के लिये क्लीनिंग मशीन भी लगाई जा रही है। : MSP Registration Date
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 एमपी के बाद अब यूपी में शुरू हुआ गेंहू उपार्जन का कार्य, पंजीयन अनिवार्य, यह रहेंगे नियम…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.