इस कंपनी ने लॉन्च किया बेहतरीन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर, दमदार फीचर के साथ मार्केट में धूम मचाएगा, जानें खासियत

New Electric tractor : कम लागत में हो पाएगी खेती, ईंधन बचत से किसानों को होगा मुनाफा, जानें इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की कीमत एवं खासियत..

New Electric tractor | सरकार देश में प्रदूषण मुक्त वातावरण एवं खेती में कम लागत के लिए ट्रैक्टर कंपनियों को इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर के उत्पादन के लिए बढ़ावा दे रही है। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जा रही सब्सिडी के दायरे में इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी लाया गया है। ऐसे में जो किसान भाई इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर New Electric tractor खरीदना चाहते हैं उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है।

हाल ही में कंपनी CSIR (सीएसआईआर) ने एक जबरदस्त कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर लांच किया है। यह भारत का पहला सबसे किफायती स्वदेशी इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है। यह ट्रैक्टर New Electric tractor बेहद कम लागत में किसानों को ज्यादा से ज्यादा काम करके देगा। इस इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर की खासियत एवं फीचर के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

यह लॉन्च हुआ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर

नए लांच हुए ट्रैक्टर New Electric tractor का पूरा नाम “सीएसआईआर प्राइमा ईटी11” (CSIR Prima ET11) है। सीएसआईआर (CSIR) कंपनी द्वारा विकसित किया गया यह भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह ट्रैक्टर किसानों की खेती के लिए बेहद किफायती है। यह ट्रैक्टर इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसका वजन वितरण, ट्रांसमिशन (Transmission) , कंफर्टनेस (Comfortness) और ड्राइविंग (driving) सब बेहतरीन है।

ये भी पढ़ें 👉 महिंद्रा ने लॉन्च किया शक्तिशाली मिनी ट्रैक्टर, इसकी खासियत एवं कीमत यहां जानें

सीएसआईआर विभिन्न रेंजों और क्षमताओं के ट्रैक्टरों का डिजाइन और विकास में लंबे समय से अपना योगदान दे रही है। 1965 में पहले स्वदेशी रूप से विकसित स्वराज ट्रैक्टर के निर्माण के बाद सन 2000 में कम्पनी ने 35 एचपी के सोनालिका ट्रैक्टर के अलावा और कई अन्य ट्रैक्टर विकसित किए हैं।

छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए बेस्ट चॉइस

इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर New Electric tractor की खरीद उन किसानों को करना चाहिए जो खेती से जुड़ी अपनी जरूरत के लिए ट्रैक्टर की खरीद करना चाहते हैं। छोटे और मध्यम वर्ग का किसान इस ट्रैक्टर की खरीद कर सकते हैं। ऐसे किसानों के लिए आने वाले दिनों में यह बेस्ट चॉइस बन सकता है। यह ट्रैक्टर 7 से 8 घंटे में चार्ज हो जाता है और इसे 4 घंटे तक खेत में चलाया जा सकता है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को 6 घंटे तक सामान्य ढुलाई कार्यों के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। बता दें कि,यह ट्रैक्टर 500 किलोग्राम की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग कैपेसिटी की क्षमता से लैस है।

सीएसआईआर प्राइमा ईटी11 की खासियत (CSIR Prima ET11 features)

सीएसआईआर का यह ट्रैक्टर मॉडल New Electric tractor की कुछ विशेषताएं इस प्रकार है:-

  • इस ट्रैक्टर की डिजाइनिंग किसान के जरूरतों के हिसाब से बेहद अनुकूल है।
  • यह ट्रैक्टर महिलाओं के लिए भी अनुकूल है।
  • खेतों में 4 से ज्यादा घंटे तक इससे काम लिया जा सकता है।
  • घरेलू चार्जिंग सॉकेट का इस्तेमाल करते हुए 7 से 8 घंटे में यह ट्रैक्टर चार्ज किया जा सकता है।
  • आवश्यक कवर और गार्ड के साथ इसकी मजबूत डिजाइन इसे कीचड़ और पानी से बचाती है।
  • 1.8 टन ट्रॉली लोड करके 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से खींच सकता है।
  • 3000 से भी ज्यादा साइकल तक इसके बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। यानी 3000× 4 = 12000 घंटों तक ट्रैक्टर New Electric tractor का बिना बैटरी रिप्लेस किए उपयोग में लाया जा सकता है।
👉 WhatsApp से जुड़े।

खबरें ओर भी..👉स्वराज कंपनी ने लॉन्च किए दमदार ट्रैक्टर, जानें इनकी कीमत एवं खासियत

👉 किसानों के लिए सबसे अच्छी 10 सब्सिडी योजना, कैसे मिलेगा लाभ यहां जानें

👉 किसान अब घर बैठे सहायक मोबाइल ऐप से करवा सकेंगे फसल बीमा, यह रहेगी आसान प्रक्रिया

👉मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

👉सोयाबीन की अच्छी ग्रोथ के लिए कौन सा पोषक तत्व/टॉनिक डालें, सोयाबीन की पैदावार बढ़ाने के 5 उपाय

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment