केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (NPSS Portal launch) का शुभारंभ किया, पढ़िए पूरी जानकारी।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
NPSS Portal launch | केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के पूसा स्थित सुब्रमण्यम हॉल में राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (National Pest Surveillance System – NPSS) पोर्टल का शुभारंभ किया।
यह पोर्टल किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए लॉन्च किया गया है। उन्होंने किसानों से भी बातचीत की।
सुब्रमण्यम हॉल में कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया गया कि NPSS Portal launch खेती के विकास के उद्देश्य से और फसलों के नुकसान को रोकने के लिए एआई तकनीक से लैस कीट मैनेजमेंट सिस्टम फसलों के उत्पादन बढ़ाने में मददगार होगा।
क्या काम करेगा NPSS Portal launch
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अपर सचिव फैज अहमद किदवई ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग से लैस राष्ट्रीय कीट निगरानी सिस्टम (NPSS) फसल की फोटो देखकर बता देगा कि उसमें कौन सा कीट लगा है और कौन सी दवा फसल में डालनी है।
उन्होंने कहा कि यह सिस्टम 15 फसलों में लगे कीट की जानकारी देगा और सही दवा इस्तेमाल करने की सलाह भी देगा।
यह NPSS Portal launch पोर्टल खासकर ऐसे किसानों के लिए मित्रता के रूप में सहायक होगा जिन्हें किट एवं रोग की पर्याप्त जानकारी ना होने के कारण वह अक्सर कही से भी बताई गई गलत दवाइयों को उपयोग में लें लेते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
95 फीसदी सटीक सलाह देगा NPSS पोर्टल
फैज अहमद किदवई ने कहा कि राष्ट्रीय कीट निगरानी सिस्टम (NPSS Portal launch) में 61 फसलों को जोड़ा गया है, आगे और फसलों को जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें 👉 स्वराज 744 एक्सटी vs आयशर 551 ट्रैक्टर में कौन है बेस्ट | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें..
इस सिस्टम के जरिए किसानों को 95 फीसदी सही सलाह मिलेगी। किसानों की सहूलियत के लिए कीट मैनेजमेंट सिस्टम की मोबाइल एप्लीकेशन भी उपलब्ध कराई गई है, जिसे किसान डाउनलोड कर सकते हैं। : NPSS Portal launch
NPSS पोर्टल से क्या होगा फायदा
कीट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए तुरंत डेटा और मॉडर्न एनालिटिक्स का लाभ उठाकर कीटों की सटीक पहचान, निगरानी की जा सकेगी।
कीट मैनेजमेंट सिस्टम से किसानों को लाभ होगा, क्योंकि यह कीटों के हमलों और फसल रोगों के लिए तुरंत समाधान देता है। इसके अलावा फसलों के नुकसान को कम करता है और उत्पादन में बढ़ोत्तरी में मददगार है। NPSS Portal launch
कीट मैनेजमेंट सिस्टम के जरिए कृषि को आधुनिक बनाने, खाद्य सुरक्षा को बढ़ाने और खेती की टिकाऊ कार्य प्रणालियों को बेहतर करने की दिशा में अहम कदम के रूप में देखा जा रहा है।
किसानों के किए ‘किसानों की बात’ प्रोग्राम शुरू होगा
NPSS Portal launch | कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तरह कृषि मंत्रालय किसानों के लिए सितंबर से ‘किसानों की बात’ कार्यक्रम शुरू करेगा।
रेडियो टीवी के जरिए प्रसारण किया जाएगा। कार्यक्रम किसान, वैज्ञानिक शामिल होंगे और फसलों की बीमारी, उपज की जानकारी देंगे।
कृषि मंत्री ने कहा कि हूती विद्रोहियों के चलते शिपमेंट में देरी समेत अन्य बाधाओं के बावजूद हमने 1350 रुपये में मिलने वाली डीएपी का रेट हमने बढ़ने नहीं दिया। : NPSS Portal launch
प्राकृतिक खेती मिशन शुरू होगा : कृषि मंत्री
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि खेती में केमिकल फर्टिलाइजर का ऐसे ही इस्तेमाल होता रहा तो वो दिन दूर नहीं जब धरती माता उपज देने से मना कर देगी।
उन्होंने कहा कि सही ढंग से प्राकृतिक खेती में उतना ही उत्पादन होगा जितना केमिकल फर्टिलाइजर के इस्तेमाल से होता है। : NPSS Portal launch
जबकि, गुणवत्ता पहले से भी बेहतर होगी। कृषि मंत्री ने कहा कि प्राकृतिक खेती के लिए मिशन जल्द आने वाला है, उसकी पूरी रूपरेखा बन गई है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि विकास केंद्र को पूरी तरह से किसानों से जोड़ने की जरूरत है। ये नाममात्र नहीं चलने चाहिए, इसे मजबूत करने की जरूरत है।
ये ऐसी नोडल एजेंसी होगी जो किसानों को वैज्ञानिक लाभों को तुरंत ट्रांसफर करेगी। उन्होंने किसानों से केवीके से जुड़ने की अपील की। : NPSS Portal launch
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए बीते दिनों 109 जलवायु अनुकूल किस्में लॉन्च की हैं। इन फसलों में 30 फीसदी कम फसल की खपत होगी।
कृषि की समृद्धि पर सरकार का फोकस
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने कहा कि किसानों को सशक्त बनाना जरूरी है। पीएम किसान सम्मान निधि से किसानों को आर्थिक मदद दी गई है।
10 हजार एफपीओ का निर्माण किया गया है, ताकि किसानों को मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि कृषि नवीनता और समृद्धि लाना है।
एफपीओ ने सालाना कमाए 6 करोड़ रुपये
कृषि मंत्री ने शिवराज सिंह ने गुजरात से आए एफपीओ के डायरेक्टर अंकित पटेल से बात की। अंकित पटेल ने बताया कि उनके एफपीओ का सालाना 6 करोड़ का टर्नओवर किया है।
उन्होंने कहा कि 30 लाख का प्रॉफिट कमाया। उनके एफपीओ से 700 किसान जुड़े हैं। गंजम से मिलेट्स प्रोडक्ट बनाने वाले एफपीओ से कृषि मंत्री ने बातचीत की।
वहीं, भूपेंद्र सिंह भरतपुर राजस्थान से आए किसान ने कहा कि वह 9 बीघे में खेती करते हैं। वह 5-5 बीघे में गेहूं और सरसों पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना का लाभ मिला है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group
यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम
👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..
👉 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Latest new seeds of wheat launched by PM is required by me. Pl advise how to get.
Address :District Mau, Block Mohammadabad Gohna, U P
How and where to get wheat seeds launched by PM