किसानों के लिए खुशखबरी.. नलकूप कनेक्शन पर पर फ्री बिजली देगी सरकार, लाभ लेने के लिए यह करें

क्या है यह OTS Yojana योजना?, इसके तहत किन किसानों को फ्री बिजली मिलेगी? एवं अन्य जानकारी आर्टिकल में देखें..

OTS Yojana | किसानों के लिए खुशखबरी निकल कर आ रही है। कृषि यंत्र, सिंचाई, खाद उर्वरक के बाद अब किसानों को राज्य सरकार फ्री में बिजली देने जा रही है। इस योजना का नाम है एक मुश्त समाधान योजना (One time settlement scheme – OTS)।

इस योजना के तहत किसानों को अपने नलकूप कनेक्शन से फसलों की सिंचाई करने पर बिजली बिल नहीं देना होगा। उनका पूरा बिजली बिल माफ किया जाएगा। एक मुश्त समाधान (OTS) योजना के तहत किन किसानों को लाभ दिया जायेगा एवं लाभ लेने के लिए क्या करना होगा, जानें आर्टिकल में पूरी जानकारी..

एक मुश्त समाधान योजना (One time settlement scheme – OTS)

एक मुश्त समाधान योजना के तहत सरकार किसानों को खेत में नलकूप लगवाने के लिए भी सब्सिडी देती है जिससे किसान बहुत ही कम लागत पर खेत में नलकूप लगवा सकते हैं। अब राज्य सरकार द्वारा किसानों का नलकूप का बिजली बिल भी माफ किया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश के किसानों को फसलों की सिंचाई पर बहुत ही कम पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे उनकी फसल की लागत कम होगी और मुनाफा बढ़ेगा।

अप्रैल 2024 से लागू होगी OTS Yojana

राज्य सरकार ने किसानों को राहत पहुंचाते हुए प्रदेश के उन किसानों का बिजली बिल माफ करने का फैसला लिया है जो नलकूप के माध्यम से फसलों की सिंचाई करते हैं। राज्य के करीब 14 लाख किसानों को एक मुश्त समाधान योजना के तहत नलकूप पर फ्री बिजली का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। यह योजना अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी।

पिछले जमा बिजली बिल की राशि वापस मिलेगी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एकमुश्त समाधान योजना के संबंध में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों को भेजे पत्र में लिखा है कि एक अप्रैल 2023 से किसानों के नलकूप कनेक्शन पर बिजली बिल 100 प्रतिशत माफ किए जाएंगे। इससे किसानों को बिजली बिल नहीं जमा कराना होगा।

इसके अलावा जिन किसानों ने अप्रैल से लेकर अब तक नलकूप कनेक्शन का बिजली बिल भरा है, उन्हें यह राशि वापस लौटाई जाएगी। इस तरह नलकूप कनेक्शन पर किसानों को संपूर्ण बिजली बिल माफी दी जाएगी। वहीं 31 मार्च 2023 या इससे पहले के बकाया बिल पर एक मुश्त समाधान योजना लागू रहेगी। इसके तहत किसान बकाया बिजली बिल पर किसान 100 फीसदी सरचार्ज माफी का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर अब फिर मिलेगी ट्रैक्टर एवं पावर टिलर पर बंपर सब्सिडी

नलकूप पर मुफ्त बिजली देने पर कितना आएगा खर्चा

किसानों को मुफ्त बिजली देने पर प्रदेश सरकार को बहुत पैसा खर्च करना पड़ेगा जिससे सरकार पर आर्थिक बोझ पड़ेगा। अनुपूरक बजट के माध्यम से सरकार ऊर्जा विभाग को राशि देगी। इस OTS Yojana योजना के लागू होने पर 2000-2500 करोड़ रुपए का सालाना खर्च का भार सरकार पर आएगा।

एक मुश्त समाधान योजना OTS Yojana डिटेल

यूपी की योगी सरकार की ओर से राज्य के बिजली उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक मुश्त समाधान योजना (OTS Yojana) शुरू की है। यह योजना प्रदेश में 8 नवंबर से शुरू हो गई है और 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।

OTS Yojana के तहत घरेलू उपभोक्ताओं सहित कमर्शियल, प्राइवेट संस्थान, निजी नलकूप और व्यापारिक उपभोक्ता भी सरचार्ज में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल की राशि को किस्तों में भी भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा इस OTS Yojana योजना के तहत बिजली चोरी के मामलों में भी बिल में छूट देकर निस्तारण किया जाएगा।

एक मुश्त समाधान योजना में आवेदन के लिए दस्तावेज

एक मुश्त समाधान योजना (OTS Yojana) में आवेदन करते समय आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। वे इस प्रकार से हैं :-

  • आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड,
  • आवेदक का निवास प्रमाण पत्र,
  • आवेदक का पहचान पत्र,
  • बिजली का बिल की रसीद,
  • ट्यूबवैल बिजली कनेक्शन पेपर,
  • जमीन के कागजात,
  • बैंक खाता विवरण (पासबुक की कॉपी),
  • आवेदक का मोबाइल नंबर,
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो आदि।

एक मुश्त समाधान योजना में आवेदन कैसे करें?

एक मुश्त समाधान योजना (OTS Yojana) में आवेदन करने के लिए पंजीकरण विभागीय कार्यालय या उत्तरप्रदेश पावर कारपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट जाकर पंजीकरण करवा सकते हैं। यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया इस प्रकार से है:-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको एक इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://uppcl.org/uppcl/hi/ पर जाना होगा।
  • यहां होम पेज पर आपको ओटीएस पंजीकरण सामान्य प्रकरण का लिखा दिखाई देगा। आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा। जिसमें आपको अपना जिला सलेक्ट करना होगा और अकाउंट नंबर दर्ज कराना होगा और चेक इजेबिलिटी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए फॉर्म खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको इस फॉर्म में मांगी गई सभी सूचनाओं को सही से भरना है। अब इस फार्म भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार आप एक मुश्त समाधान योजना (OTS Yojana) में पंजीकरण करा सकेंगे और इसका इस योजना का लाभ उठा सकेंगे।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी..👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन

👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

👉 मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना में कितने रुपए मिलेंगे एवं कब तक मिलेंगे, सीएम ने दिए यह निर्देश

👉 रोटावेटर, कल्टीवेटर सहित रीपर पर मिल रही भारी सब्सिडी, आवेदन जारी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें

👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment