किसानों को सिंचाई के लिए पाइप खरीदने पर 18,000 रूपये दे रही सरकार, कैसे मिलेगा लाभ? जानिए…

प्रदेश सरकार सिंचाई के लिए HDPE, PVC पाइप खरीदने पर 18,000 रुपये तक की सब्सिडी देगी। जानिए सिंचाई पाइपलाइन योजना (Pipeline Subsidy Scheme) की जानकारी।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Pipeline Subsidy Scheme | किसानों को खेती में फसलों की सिंचाई के लिए सरकार की ओर से सिंचाई सुविधाएं प्रदान की जा रही है। किसानों को पानी की बचत के साथ सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता रही है।

इसी कड़ी में फसलों की सिंचाई में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से किसानों को खेत में सिंचाई के लिए पाइप लाइन डलवाने के लिए सब्सिडी (Pipeline Subsidy Scheme) का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

इसके तहत लाभार्थी किसान को पाइप लाइन के लिए 15 से 18000 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है। ऐसे में राज्य के किसान इस योजना के तहत आवेदन करके अपने खेत में बहुत ही कम खर्च पर पाइप लाइन डलवा सकते हैं।

जो किसान सरकारी सब्सिडी का लाभ लेकर अपने खेत में पाइप लाइन डलवाना चाहते हैं, वे इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। आइए आपको बताते है योजना (Pipeline Subsidy Scheme) में कहां एवं कैसे कर पायेंगे आवेदन।

इस योजना से किसानों को होगा सीधा लाभ

पाइपलाइन बिछाने से किसान कुएं, तालाब या अन्य जल स्रोतों से सीधे अपने खेतों तक पानी पहुंचा सकते हैं। इससे पारंपरिक तरीकों जैसे नालियों या बैलों के जरिए पानी खींचने की जरूरत नहीं होगी, जिससे पानी की बर्बादी रुकेगी और सिंचाई की लागत भी कम होगी। Pipeline Subsidy Scheme

अक्सर देखा जाता है कि खुले स्रोतों से खेतों तक पानी पहुंचाने में सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है, लेकिन पाइपलाइन के जरिए पानी सीधा खेत तक पहुंचेगा और जल बचत होगी। राज्य सरकार किसानों को पाइप खरीदने और जल परिवहन की लागत में सहायता प्रदान करेगी। 1000 रुपए तक या कुल लागत का 50% जो भी कम हो।

15000 रूपये तक दिया जायेगा अनुदान

किसानों को राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में चलाई जा रही सिंचाई पाइपलाइन योजना के अंतर्गत किसानों को HDPE पाइप पर 50 रुपए प्रति मीटर यानी अधिकतम 15,000/- रूपये तक का अनुदान दिया जायेगा। Pipeline Subsidy Scheme

इसके अलावा 35 रुपए प्रति मीटर PVC पाईप और 20 रुपए प्रति मीटर एचडीपीई लेमिनेटेड फ्लैट ट्यूब पाइप पर अधिकतम 15,000 रूपये तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।

ध्यान दें की, लघु एवं सीमान्त कृषकों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत या अधिकतम राषि रूपये 18000/- जो भी कम हो तथा अन्य कृषकों को इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम राषि रूपये 15000/- जो भी कम हो अनुदान देय है। Pipeline Subsidy Scheme

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

पात्रता किन्हें दिया जायेगा योजना का लाभ / पात्रता

सबसे पहले तो, सिंचाई पाइपलाइन योजना का लाभ लेने के लिए किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए, क्योंकि यह योजना सिर्फ राजस्थान के लिए ही है। इसके साथ ही किसान के नाम पर कृषि भूमि होनी चाहिए। Pipeline Subsidy Scheme योजना की पात्रता कुछ इस प्रकार से है :-

आवेदक किसान के पास कम से कम 2 बीघा कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

किसान के पास डीजल इंजन, इलेक्ट्रिक पंप या ट्रैक्टर से चलने वाला पंप सेट होना जरूरी है।

योजना का लाभ लेने के बाद 10 साल तक पुनः आवेदन नहीं किया जा सकेगा।

पाइप खरीदने के 30 दिन के भीतर आवेदन करना अनिवार्य होगा।

किसान के आधार कार्ड से लिंक बैंक खाता होना अनिवार्य है, ताकि अनुदान की राशि का भुगतान डीबीटी के जरिए किया जा सके। Pipeline Subsidy Scheme

सिंचाई पाइपलाइन योजना ने आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

सिंचाई पाइपलाइन योजना के तहत 15000 रूपये का अनुदान पाने के लिए किसानों को योजना में आवेदन करना होगा। योजना में आवेदन के लिए जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, Pipeline Subsidy Scheme वह इस प्रकार से है :-

किसान का पासपोर्ट साइज फोटो।

किसान का आधार कार्ड की प्रति।

किसान की जमाबंदी की प्रति।

किसान का बैंक पासबुक की प्रति।

योजना में सब्सिडी का लाभ लेने के लिए यहां करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : किसान इस योजना Pipeline Subsidy Scheme के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए राजस्थान सरकार के आधिकारिक पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/) पर जाएं। “रजिस्टर” विकल्प पर क्लिक करें। SSO रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं और जन आधार या गूगल विकल्प चुनें। OTP के माध्यम से सत्यापन करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : सबसे पहले किसान पोर्टल (https://rajkisan.rajasthan.gov.in/) पर लॉगिन करें। “राज किसान” विकल्प पर क्लिक करें। “एप्लीकेशन एंट्री रिक्वेस्ट” पर जाएं। “भामाशाह आईडी” या “जन आधार आईडी” दर्ज कर खोजें। स्कीम का चयन करें और आधार ऑथेंटिकेशन करें। आवश्यक जानकारी और दस्तावेज अपलोड करें। अब अंत में आवेदन जमा करें।

अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर

यदि किसी किसान भाई को सिंचाई पाइपलाइन योजना में आवेदन के समय कोई परेशानी आ रही है तो, जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी नजदीकी एमपी ऑनलाइन से भी योजना में आवेदन करवा सकते है।

इसके अलावा वह नोडल अधिकारी: टी के जोशी पद: अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) टेलीफोन 0141-2227849, सहायता केंद्र : 0141-2927047, 0141-2922613, ईमेल adldir.ext.agri@rajasthan.gov.in से संपर्क कर सकते है। Pipeline Subsidy Scheme

योजना से जुड़ी विशेष बातें

किसान तभी अनुदान प्राप्त कर सकते हैं, जब वे बीआईएस (BIS) प्रमाणित पाइप अधिकृत विक्रेता या निर्माता से खरीदें। किसान कैश या बैंक लोन के माध्यम से पाइप खरीद सकते हैं।

अनुदान प्राप्त पाइप पर निर्माण वर्ष और अनुदान वितरण वर्ष लिखा होना अनिवार्य होगा। पाइप निर्माता अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) की सूची कृषि विभाग को भेजेंगे और कोई भी विक्रेता एमआरपी से अधिक कीमत पर बिल जारी नहीं कर सकेगा।

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 खुशखबरी! आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाया गया, अब इस तारीख तक किसान कर सकेंगे आवेदन

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉एमपी के किसानों को तालाब बनवाने पर मिलेगा 75 प्रतिशत अनुदान, लाभ लेने के लिए यहां से अभी डाउनलोड करें फार्म पीडीएफ

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment