चंपारण के किसान गेंदा फूल की नई किस्म (Marigold new variety) ‘आर्का भानू’ की खेती से शानदार मुनाफा कमा रहे हैं। आइए जानते है गेंदा की इस किस्म में क्या है खास।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Marigold new variety | भारतीय बाजारों में गेंदा की डिमांड साल भर बनी रहती है। शादी हो या फिर त्यौहार, गेंदे के फूल की बनी माला ही काम आती है। कई किसान इसकी खेती से अच्छा मुनाफा भी कमा रहे है।
यदि किसान नियमित फसल के साथ अतिरिक्त आय लेना चाहते हैं तो वे खाली पड़ी जमीन पर गेंदे की खेती करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। यहां हम आपको गेंदे की एक नई किस्म के बारे में बताने वाले है।
गेंदे की इस नई किस्म का नाम है ‘आर्का भानू (Arka Bhanu)’। इस किस्म को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित किया गया है। गेंदे की इस किस्म (Marigold new variety) की खास बात है है की, इस किस्म का बीज 1 लाख रूपये किलो तक बिकता है।
जिससे पश्चिम चंपारण के किसानों ने नई वैरायटी के बीज का इस्तेमाल कर गेंदा की खेती से शानदार मुनाफा कमाना शुरू कर दिया है। यह किस्म उन किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। आइए जानते है गेंदे की इस नई किस्म आर्का भानू की जानकारी….
आर्का भानू बीज की कीमत 1 लाख रूपये | Marigold new variety
भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु के वैज्ञानिकों द्वारा विकसित गेंदा की नई किस्म ‘आर्का भानू’ बिहार की जलवायु के लिए उपयुक्त मानी जा रही है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसके बीज की कीमत 1 लाख रुपए प्रति किलो है, जो इसे बेहद खास और कीमती बनाता है।
बेंगलुरु से लाए गए रिसर्च बीजों से उगाया गया हल्के पीले रंग का गेंदा बाजार में खासा पसंद किया जा रहा है। गेंदा फूल की नई किस्म ‘आर्का भानू’ (Marigold new variety) पश्चिम चंपारण के किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। इसकी खेती से कम समय में बेहतर उत्पादन और मुनाफा मिल रहा है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
ट्रायल में मिली शानदार सफलता
Marigold new variety | पूर्वी चंपारण के कृषि विज्ञान केंद्र ने सबसे पहले इस बीज को ट्रायल के तौर पर मंगवाकर खेती शुरू की। पिपरकोठी स्थित पंडित दीनदयाल हार्टिकल्चर कॉलेज में दो कट्ठे में ट्रायल खेती की गई, वहीं पड़ौलिया गांव के किसान और भूतपूर्व सैनिक राजेश कुमार ने 6 कट्ठे में इसे लगाया।
परिणाम उम्मीद से कहीं बेहतर रहा। फूल की पैदावार शानदार रही और बाजार में इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। आर्का भानू वैरायटी आने से स्थानीय स्तर पर ही बीज तैयार किया जाएगा। इससे खेती लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा।
बाजार में बढ़ रही मांग | Marigold new variety
गेंदा की इस नई किस्म का हल्का पीला रंग लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है, जिससे बाजार में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है।
यह फूल जनवरी और फरवरी में बाजार में उतर चुका है और इसकी कीमत भी सामान्य गेंदा से अधिक मिल रही है।
किसान अब सिर्फ फूल ही नहीं, बल्कि बीज (Marigold new variety) भी तैयार कर बेच सकते हैं। यानी उत्पादन के साथ-साथ बीज व्यवसाय में भी किसानों को कमाई का नया रास्ता मिल गया है।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 अप्रैल महीने में करें इन टॉप 5 सब्जियों की खेती, 50 से 60 दिनों में होगी जोरदार कमाई…
👉 मार्च से लेकर जून-जुलाई तक करें बाजरे की इन टॉप किस्मों की बुवाई, मिलेगा जबरदस्त फायदा..
👉 मार्केट में आई बुवाई की नई मशीन, अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, जानें खासियत एवं कीमत
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.