प्याज के भाव को लेकर बड़ी खबर, प्याज के भाव की ताजा रिपोर्ट एवं आगे क्या स्थिति रहेगी, जानिए

प्याज के भाव Pyaj ke bhav को लेकर बाजार से बड़ी खबर है आइए जानते हैं आने वाले समय में प्याज के भाव क्या रहेंगे…

Pyaj ke bhav : गेहूं, टमाटर एवं अन्य खाद्य पदार्थों के भाव के साथ साथ लहसुन और प्याज के भाव में भी हलचल होने लगी है। लहसुन के भाव तेज होने के बाद अब स्थिर हो चुके हैं। वहीं बाजार में प्याज के भाव को लेकर भले ही अभी स्थिरता का माहौल बना हुआ है किंतु आने वाले कुछ दिनों के दौरान प्याज के भाव Pyaj ke bhav को लेकर मारामारी हो सकती है।

हालांकि दूसरी और देश के कई राज्यों में नए प्याज की बोवनी तेज गति से शुरु हो चुकी है, इसके बावजूद नई फसल आने में अभी बहुत देर है ऐसे में ऐसी स्थिति में आने वाले समय के दौरान प्याज के भाव Pyaj ke bhav क्या रहेंगे? आइए जानते हैं प्याज के भाव की ताजा रिपोर्ट…

इस वर्ष प्याज की बोवनी का रकबा बढ़ने की संभावना

हाल ही में कर्नाटक एवं महाराष्ट्र में मानसून की वर्षा हो जाने से खरीफ प्याज की बोवनी तेज गति से होने लगी है। कर्नाटक में मानसून की वर्षा देरी से होने फसल कुछ देरी से आने की संभावना रखी जाती है। कृषि मंत्रालय ने प्याज की बोवनी का लक्ष्य 3.29 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 3.41 लाख हेक्टेयर का तय किया है।

कर्नाटक के चित्र दुर्गा-चिकमगलूर के मैदानी इलाकों में बोवनी का रकबा घटा है किंतु उत्तरी कर्नाटक एवं आंध्र के करनूल में बोवनी पिछले दिनों तेज गति से हो रही है। बोवनी का लक्ष्य पूरा होने की संभावना है, क्योंकि बोवनी अगस्त माह तक जारी रहेगी। पिछले वर्षों में कटाई के समय वर्षा होने से फसल प्रभावित हुई थी। Pyaj ke bhav

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए ….सोयाबीन के भाव में आई तेजी, क्या आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं, जानिए

मंडियों में प्याज की आवक कम हुई

इस वर्ष पानी लगने से प्याज खराब भी अधिक हो गया था। इसके कारण कई किसानों को जो भाव Pyaj ke bhav मिला, उसी में प्याज बेच दिया। अब किसानों के पास अच्छे माल का स्टाक भी कम ही बचा है। जानकारों का मानना है कि इस वर्ष पूरे मालवांचल में मानूसन की वर्षा होने पर एक साथ बोवनी हुई है। इसके कारण मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई है।

आंशिक दबाव में आलू-लहसुन के भाव

मंडियों में गेहूं सोयाबीन के साथ प्याज एवं लहसुन का भी आफ सीजन चल रहा है इसके बावजूद अभी दोनों Pyaj ke bhav के भाव स्थिर हैं। इधर आलू एवं लहसुन में मांग अपेक्षाकृत कमजोर रहने से भावों पर दबाव रहा। आलू में बेचवाली का दबाव भी बढ़ा है। प्याज में गोल्टा-गोल्टी में अच्छी मांग है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

एमपी में प्याज का भाव

Pyaj ke bhav

आलू चिप्स 1500 से 1550 ज्योति 1200 से 1300 एवरेज 1000 से 1200 गुल्ला 700 से 800 आगरा 1100 से 1300 रुपए प्याज बेस्ट क्वालिटी 1400 से 1500 एवरेज 1200 से 1300 गोल्टा 1200 से 1400 गोल्टी 900 से 1100 रुपए। लहसुन सुपर बोल्ड 12000 से 13000 बोल्ड 10000 से 11000 एवरेज बोल्ड 9000 से 10000 एवरेज 8000 से 9000 बारीक 5000 से 5500 रुपए।

(नोट :– यह भाव इंदौर मंडी के हैं।)

👉 WhatsApp से जुड़े।

प्याज का भाव कब बढ़ेगा

मंडियों में प्याज की आवक Pyaj ke bhav अभी सीमित मात्रा में हो रही है व्यापारियों के अनुसार अगस्त माह के दौरान यही स्थिति रहने की संभावना है इसके बाद बाजार में सितंबर-अक्टूबर माह के दौरान प्याज की कमी का सामना करना पड़ सकता है। सितंबर अक्टूबर में प्याज के भाव Pyaj ke bhav बढ़ने की संभावना है हालांकि यह ज्यादा नहीं बढ़ पाएंगे, क्योंकि बताया जाता है कि नैफेड के पास 3 लाख टन प्याज का स्टॉक है। वह बाजार में आने लगेगा।

आने वाले समय में प्याज का भाव क्या रहेगा

किसानों के साथ-सथ व्यापारियों की जिज्ञासा रहती है कि आने वाले समय में कृषि जिंसों के भाव क्या रहेंगे। इसको लेकर विशेषज्ञ कहते हैं कि सितंबर अक्टूबर माह के दौरान प्याज के भाव Pyaj ke bhav में उछाल आएगा किंतु यह लंबे समय तक नहीं रहेगा। व्यापारियों के अनुसार सितंबर अक्टूबर माह में प्याज के भाव अधिकतम 2500 से 2600 रुपए प्रति क्विंटल तक जा सकते हैं।

हालांकि मौसम एवं परिस्थिति के अनुसार नवंबर में क्या स्थिति बनती है यह कह पाना अभी कठिन है अगर प्रतिकूल मौसम के कारण प्याज की फसल को नुकसान होता है तो ऐसे में आने वाले समय में इसके भाव Pyaj ke bhav में और अधिक उछाल आने की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है।

👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए

👉 यह भी पढ़िए ….लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए

यह भी पढ़िए….👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : अब गेहूं के भाव आगे बढ़ेंगे या नहीं जानिए

👉 जिन किसानों ने अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए बढ़ी खबर, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, जानिए 

👉 सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन में कमी, USDA ने औसत भाव बढ़ाया, सोयाबीन भाव एवं पैदावार की पूरी रिपोर्ट पढ़ें

👉गेहूं का उत्पादन कम होने से भविष्य तेजी सूचक, गेहूं की कमी से खुले बाजार में तेजी, गेहूं के भाव एवं ताजा रिपोर्ट देखें…

👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

1 thought on “प्याज के भाव को लेकर बड़ी खबर, प्याज के भाव की ताजा रिपोर्ट एवं आगे क्या स्थिति रहेगी, जानिए”

Leave a Comment