यह है दुनिया की सबसे छोटी गाय, हाइट 3 फुट, रोज देती है 3 लीटर तक दूध, जानें कीमत एवं अन्य जानकारी

गाय की यह नस्ल बेहद खास है..5 किलो चारे में देगी 3 लीटर तक दूध, जानें Smallest Punganur Cow की कीमत एवं खासियत।

Smallest Punganur Cow | आपने गाय की बहुत सी नस्लों को देखा होगा। लेकिन आज हम बात करने वाले है ऐसी गाय की नस्ल के बारे में जिसकी हाइट ढाई फुट होती है। इतना ही नहीं यह गाय 3 लीटर तक दूध भी देती है। इस गाय का नाम है पुंगनूर (Smallest Punganur Cow)। इस गाय की नस्ल को आंध्र प्रदेश के डॉ. कृष्णम राजू ने 14 साल की कड़ी मेहनत से विकसित किया है।

जिसका नाम मिनिएचर पुंगनूर गाय रखा गया है। ढाई फुट की यह गाय Smallest Punganur Cow दुनिया की सबसे छोटी गाय है। कितने में मिलती है पुंगनूर गाय (price of Punganur Cow) एवं क्या खाती पूरी डिटेल चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में जानें..

विलुप्त प्रजातियों में से एक है पुंगनूर गाय

गाय की यह नस्ल Smallest Punganur Cow विलुप्त प्रजाति में से एक है। यह गाय दुनिया की सबसे छोटी गाय मानी जाती है। बता दें कि पुंगनूर गाय की यह ब्रीड दक्षिण भारत में विकसित की गई है। इस गाय की खासियत की बात करें, तो यह सिर्फ पांच किलों चारे में प्रति दिन तीन लीटर तक दूध देती है। यह पुंगनूर गाय एक दम कुत्ते के बराबर होती है, यानी कि इस गाय की हाइट ढाई फुट तक होती है।

लेकिन पुंगनूर गाय धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है। इसके बचाव के लिए आंध्र प्रदेश में बड़े पैमाने पर नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के एक वैध ने पुंगनूर गाय की नस्ल को बचाने के लिए ढाई फीट की पुंगनूर गाय को विकसित किया है। इन्होंने इस गाय को 14 साल की कड़ी मेहनत के बाद विकसित किया है, जिसका नाम मिनिएचर पुंगनूर रखा है।

मिनिएचर पुंगनूर की ब्रीड ऐसे की विकसित

डॉ कृष्णम राजू का कहना है कि मिनिएचर पुंगनूर की ब्रीड को तैयार करने के लिए उन्होंने आंध्र प्रदेश के लाइवस्टोक रिसर्च स्टेशन से पुंगनूर नस्ल Smallest Punganur Cow के सांड का सीमन लिया और फिर इसका कृत्रिम गर्भाधान करवाया। इन्होंने छोटे से छोटे सांड का सीमन लेकर पुंगनूर गाय का कृत्रिम गर्भाधान करवाया। ऐसा इन्होंने जब तक किया जब तक इन्हें अपने काम में सफलता नहीं मिल गई। डॉ. राजू के मुताबिक, 2 फीट की मिनिएचर पुंगनूर गाय में उन्हें करीब 14 साल की मेहनत के बाद सफलता मिली।

112 साल पुरानी है पुंगनूर गाय की ब्रीड

पुंगनूर गाय जोकि दुनिया की सबसे छोटी गाय Smallest Punganur Cow हैं, वह जब पैदा होती है, तो उसकी ऊंचाई 16 से 22 इंच तक होती है. लेकिन वह कृष्णम राजू के द्वारा विकसित की गई मिनिएचर पुंगनूर गाय की ऊंचाई जब वह पैदा होती है तभी 7 इंच से 12 इंच तक होती है।

बता दें कि, पुंगनूर गाय की ब्रीड 112 साल पुरानी है और वहीं मिनिएचर पुंगनूर गाय Smallest Punganur Cow साल 2019 में विकसित की गई है। डॉ. राजू बताते हैं कि पूरे देशभर में अभी सिर्फ गायों की 32 नस्लें ही बची हैं, लेकिन वहीं प्राचीन काल में गायों की लगभग 302 नस्लें हुआ करती थीं। गायों की नस्लों में इतना बड़ा बदलाव स्थान, जलवायु परिवर्तन और गायों का सही खान-पान नहीं होना बताया जा रहा है।

रखरखाव में ध्यान देने वाली बात

कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है की, गौवंश की मौत के पीछे का मुख्य कारण इन्हें खिलाएं गए पकवान आदि हैं। देखा जाए तो हिंदू धर्म में पूजा-पाठ व पितरों और पूर्वजों की आत्मा शांति की लिए अक्सर खीर, पूरी, हलवा, रोटी इत्यादि पकवान गायों Smallest Punganur Cow को खिलाए जाते हैं, जोकि इनके लिए हानिकारक साबित होते हैं।

इन पकवानों को खिलाएं जाने के कारण गायों की लगातार मौत हो रही है। गौवंश की सुरक्षा के लिए यह पकवान इन्हें नहीं खिलाने चाहिए, क्योंकि इन चीजों का अधिक मात्रा में सेवन करने से पशुओं में एसिडोसिस और गैस बन जाती है। इससे पशु को अफारा की समस्या हो जाती है और फिर सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, ऐसे में पशु के बचने की संभावना बहुत कम रह जाती है।

पुंगनूर गाय की कीमत (punganur cow price)

इस छोटी गाय की नस्ल Smallest Punganur Cow को सफलतापूर्वक विकसित करने के बाद काकीनाडा के डॉ. कृष्णम राजू एक गौशाला चलाते हैं, जोकि इन गायों को देशभर के पशुपालकों तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। देखा जाए तो वर्तमान में अभी मिनिएचर पुंगनूर गाय की कीमत एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये तक है। लेकिन ध्यान दे, सभी बाजारों में गाय को कीमत एक जैसी नहीं रह सकती है। गाय की कंडीशन के आधार पर भी गाय कम या ज्यादा कीमत में मिल सकती है।

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉बकरीपालन व्यवसाय के लिए इन बैंकों से आसानी से मिलेगा लोन, जानें लोन लेने की पूरी प्रक्रिया एवं बैंक लोन ना दे तो क्या करें?

गाय की इन नस्लों को पाल लिया तो बन जायेंगे मालामाल, रोजाना देती है 30 से 40 लीटर दूध, इतने में मिलेगी

👉सरकार ने पशुपालकों के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉 किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment