गेहूं की HI 1650 एवं सोयाबीन की नई रिलीज वैरायटीयों के संबंध में किसानों को सावधान करने वाली खबर..

रबी एवं खरीफ सीजन के लिए जारी होने वाली गेहूं एवं सोयाबीन की नई वैरायटीयों New wheat seed 2024 के संबंध में जरुरी खबर..

New wheat seed 2024 : खेती में उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिक दिन-रात मेहनत करके रबी एवं खरीफ सीजन के लिए नई-नई वैरायटीयों को रिलीज कर रहे हैं। नई वैरायटीयों को रिलीज करने का सबसे प्रमुख कारण उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ पुरानी वैरायटी में आए रोगों से निपटना है। नई वैरायटी रोग प्रतिरोधक होने के साथ-साथ वर्तमान मौसम परिवर्तन के दौरान भी अच्छा उत्पादन देने में सक्षम रहती है।

यही कारण है कि रबी सीजन एवं खरीफ सीजन के लिए नई वैरायटीयां किसानों को पसंद आ रही है। लेकिन इस बीच कई ऐसे लोग भी कृषि क्षेत्र में कार्य करने लग गए हैं, जो सिर्फ मुनाफा कमाने की मंशा रखते हैं। ऐसे लोगों के कारण जहां एक और किसानों को हानि हो रही है, वहीं दूसरी ओर कृषि वैज्ञानिकों की मेहनत पर भी पानी फिर रहा है। चौपाल समाचार की इस खबर के द्वारा आइए जानते हैं कि किसान New wheat seed 2024 किन-किन सावधानियां को अपनाकर ऐसे लोगों से बच सकता है एवं कृषि / खेती-किसानी से अच्छा मुनाफा कमा सकता है..

वैज्ञानिकों के अथक प्रयासों पर पानी फेरते मुनाफाखोर

भारत की अधिकांश आबादी खेती किसानी पर निर्भर है। खेती में लागत अधिक होने के कारण कई किसान अब खेती से मुंह मोड़ने लगे हैं। खेती में लागत कम करने एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए कृषि वैज्ञानिक अथक प्रयास कर रहे हैं। कृषि वैज्ञानिकों के इन्हीं अथक प्रयासों का परिणाम है कि खेती में फसलों का उत्पादन बढ़ने लगा है। लेकिन मुनाफाखोर कृषि वैज्ञानिकों के प्रयासों पर पानी फेरने में लगे हुए हैं। New wheat seed 2024

बीज रिलीज होने के पूर्व ही आ जाता है मार्केट में

कृषि क्षेत्र में मुनाफाखोर एवं किसानों की आड़ लेकर कतिपय व्यापारी किस प्रकार से किसानों को गुमराह कर रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गेहूं सोयाबीन सहित रबी एवं खरीफ फसलों के नवीनतम बीज कृषि विज्ञान केंद्र से रिलीज होने के पहले ही मार्केट में उपलब्ध हो जाते हैं। New wheat seed 2024

जबकि फसलों के बीज रिलीज करने की एक पूरी प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बीज को कई वर्षों के दौरान परीक्षण के बाद विकसित किया जाता है। एवं विकसित होने एवं सभी प्रकार के मापदंडों पर खराब उतरने के पश्चात इनका नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। नोटिफिकेशन के पश्चात यह बीज कृषकों को बीज कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाता है। New wheat seed 2024

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

ये भी पढ़ें 👉 कम लागत में उच्च उत्पादन देने वाली रायड़ा (सरसों) की बेस्ट वैरायटीयों की जानकारी देखें..

बाजार में नकली बीज की भरमार

कृषि बाजार में इन दोनों नकली बीज की भरमार हो गई है। किसान इससे अनजान रहते हैं एवं अधिक कीमत पर असली बीज के चक्कर में नकली बीज खरीद लेते हैं। जिसके कारण किसानों को एक ओर आर्थिक हानि उठानी पड़ती है, वहीं दूसरी ओर पैदावार भी नहीं बढ़ पाती है। ताज्जुब वाली बात यह है कि कृषि विभाग के आला अधिकारियों को इस बात की जानकारी होने के बावजूद नियमित रूप से बीज विक्रेताओं के यहां बीज की जांच नहीं की जाती है। New wheat seed 2024

गेहूं की नई वैरायटी HI 1650 व सोयाबीन NRC 150 इस भाव तक बिक रहा

गेहूं एवं सोयाबीन की नवीनतम वैरायटीयों New wheat seed 2024 के संबंध में किसानों को किस प्रकार से गुमराह करके मुनाफा वसूली की जा रही है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गेहूं की हाल ही में रिलीज नई वैरायटी एच आई 1650 (पूसा ओजस्वी) एवं सोयाबीन की पिछले वर्ष रिलीज हुई वैरायटी एनआरसी 150 के बीज महंगे दामों पर बिक रहे हैं।

सूत्र बताते हैं कि एनआरसी 150 वैरायटी के सोयाबीन बीज 1000 रुपए प्रति किलो तक बिका। वहीं गेहूं एच आई 1650 को 18000 से 20000 रुपए प्रति क्विंटल तक में बेचा जा रहा है, जबकि गेहूं एवं सोयाबीन की यह नई वैरायटीयां अभी मार्केट में इतनी उपलब्ध ही नहीं है। New wheat seed 2024

चौपाल समाचार के WhatsApp group से जुड़ने के लिए क्लिक करें

किसानों को कैसे गुमराह करते हैं नकली बीज विक्रेता जानें

अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में नकली बीज विक्रेता किसानों को गुमराह करते हैं। किसानों को विश्वास में लेकर बीज विक्रेता बीज देने के बाद पक्का बिल नहीं देते, इसके स्थान पर एस्टीमेट थमा देते हैं। किसान एस्टीमेट को ही बिल समझ लेता है एवं अधिक मूल्य देकर नकली बीज खरीद लेता है। New wheat seed 2024

नुकसान से बचने के लिए किसान इन बातों का ध्यान रखें

  • किसान बीज खरीदने के बाद पक्का बिल अवश्य लें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करने की दशा में पेमेंट करने के दौरान विवरण जरूर लिखें एवं बीज विक्रेता से ऑनलाइन कंफर्मेशन जरूर लें।
  • यदि कोई बीज विक्रेता पक्का बिल देने में आनाकानी कर रहा है तो सावधान हो जाए। इसकी शिकायत कृषि अधिकारियों से कर सकते हैं।
  • फसल के बीज पर ही उत्पादन/ पैदावार टिकी होती है। इसलिए बीज हमेशा विश्वसनीय एवं जांचीं परखी बीज विक्रेता कंपनी से ही खरीदें। New wheat seed 2024
👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…वैज्ञानिकों ने विकसित की गेंहू की नई किस्म, मोटापे और शूगर जैसी बीमारी से दूर रखेगी यह किस्म

👉 चने की अगेती बुवाई पर बंपर उत्पादन देने वाली बेस्ट किस्मों के बारे में जानें..

👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment