इस राज्य के किसानों के लिए शुरू की जाएगी Solar fencing Yojana योजना, जानें पूरी डिटेल..
Solar fencing Yojana | देश में किसानों की फसलों को जंगली जानवरों एवं आवारा पशुओं से काफी नुक़सान होता है। इसके अलावा किसानों को खेतों की रखवाली करने के लिए परेशान भी होना पड़ता है। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा किसानों की मेहनत से उपजाई जाने वाली फसलों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि अधिकारियों को खेतों की सुरक्षा के लिए तार फेंसिंग योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
22 दिसंबर के दिन हुई कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को खेत सुरक्षा योजना Solar fencing Yojana को चरणबद्ध तरीके से लागू करने और खेतों की तार फेंसिंग के लिए प्रोत्साहन योजना बनाने के निर्देश दिए। कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के साथ ही कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख तथा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सोलर फेंसिंग के लिए तैयार की जाएगी योजना
Solar fencing Yojana | मुख्यमंत्री ने निराश्रित पशुओं, जंगली जानवरों से कृषि की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए किसानों को सोलर फेंसिग के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि वन रोज अथवा निराश्रित पशुओं के कारण किसानों की फसलों को नुक़सान होने की सूचना मिलती रहती है। इसके स्थाई समाधान के लिए हमें किसानों को सोलर फेंसिंग के लिए प्रोत्साहित करना होगा।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने खेत सुरक्षा योजना Solar fencing Yojana को चरणबद्ध रूप से लागू किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। पहले चरण में वन विभाग और कृषि विभाग संयुक्त रूप से सर्वेक्षण कर वन क्षेत्र से लगी कृषि भूमि का आँकलन करेंगे। उसके बाद वहाँ सोलर फेंसिंग करायी जाएगी। इसके बाद नदी किनारे की कृषि भूमि की सोलर फेंसिंग करायी जाएगी। मुख्यमंत्री ने सोलर फेंसिंग के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
ये भी पढ़ें 👉 अब पशु शेड बनाने के लिए राज्य सरकार दे रही 90 प्रतिशत तक सब्सिडी, ऐसे उठाए योजना का लाभ..
पॉली हाउस एवं पैक हाउस बनाने के भी दिए निर्देश
Solar fencing Yojana | कृषि विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि विकास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इसके तहत कृषक उत्पादक संगठनों (एफ़.पी.ओ.) को ग्राम पंचायत स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर वेयरहाउस बनाने व संचालन कार्य से जोड़ने की बात कही।
इसी प्रकार पॉली हाउस व पैक हाउस बनाए जाए तथा कृषि विज्ञान केंद्रों में जैविक उत्पादों की टेस्टिंग लैब स्थापित की जा सकती है। मुख्यमंत्री Solar fencing Yojana ने इस संबंध में कृषि विभाग को उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग के साथ मत्सय विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विस्तृत कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए खुशखबरी.. गेंहू एवं धान का बढ़ेगा समर्थन मूल्य, यह लाभ भी दिया जायेगा
👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.