अर्जेंटीना में भारी तूफान से खतरे में सोयाबीन, अमेरिका में सोयाबीन की बोवनी औसत से अधिक, भाव पर यह पड़ेगा असर..

वैश्विक स्तर पर सोयाबीन की खेती एवं सोयाबीन Soybean के भाव भाव को लेकर पूरी रिपोर्ट पढ़िए …

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean | वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक सोयाबीन की खेती ब्राजील, अर्जेंटीना, अमेरिका और चीन में होती है। रकबे के आधार पर देखें तो इन देशों में सोयाबीन का उत्पादन भी अधिक होता है। इधर दूसरी ओर सोयाबीन की खेती करने के मामले में भारत टॉप 5 देश की सूची में आखिरी स्थान पर शुमार है। यही कारण है कि सोयाबीन के भाव (Soybean Prices) वैश्विक स्तर पर होने वाले उतार-चढ़ाव से सबसे अधिक प्रभावित होते हैं।

सोयाबीन की फसल एवं भाव के वर्तमान स्थिति को यदि देखें तो अर्जेंटीना में सोयाबीन की फसल (Soybean Crop) भारी तूफान के कारण काफी हद तक प्रभावित हुई है। वहां पर सोयाबीन की फसल पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अमेरिका में सोयाबीन की बोवनी का दौर चल रहा है। अमेरिका में लगभग 70 से 75% सोयाबीन (Soybean) की बोवनी हो चुकी है। यहां पढ़िए सोयाबीन की फसल एवं भाव को लेकर पूरी रिपोर्ट…

ब्राजील का चीन को सोयाबीन निर्यात बढ़ने की संभावना

ब्राजील अमेरिका-चीन टैरिफ संघर्ष के बीच 2025 में चीन को बड़ी मात्रा में सोयाबीन (Soybean) निर्यात की संभावना है। ब्राजील ने भी हाल ही में रिकॉर्ड सोयाबीन की फसल काटी है। चीनी बंदरगाह पर ब्राजील के सोयाबीन की तेजी से निकासी हो रही है, क्योंकि व्यापार प्रवाह अमेरिकी आपूर्तिकर्ताओं से दूर हो रहा है।

दुनिया के सबसे व्यस्ततम टर्मिनलों में से एक निंगबो-झोउशान बंदरगाह पर मई महीने के दौरान में ब्राजील के सोयाबीन ले जाने वाले 40 से अधिक जहाजों के पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले साल की तुलना में 48% की वृद्धि है। ब्राजील से चीन को सोयाबीन का निर्यात अप्रैल माह से ही बढ़ गया था। इधर दूसरी ओर चीन के अप्रैल महीने में अमेरिका से सोयाबीन (Soybean) आयात 43.7 फीसदी घटा।

अर्जेंटीना में सोयाबीन फसल पर खतरा

अमेरिकी कृषि विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारी तूफान से अर्जेंटीना में सोयाबीन फसल पर खतरा मंडरा रहा है। वहीं, अमेरिका में सोयाबीन की बोवनी के लिए मौसम अनुकूल बना हुआ है। अमेरिका में अब तक सोयाबीन की 70 से 75 फीसदी बोवनी पूरी हो चुकी है, जो औसत से ऊपर है।

सोयाबीन (Soybean) के भाव में गिरावट

अमेरिका-चीन के बीच व्यापार समझौते को लेकर अनिश्चिता और अमेरिका में बोवनी की अच्छी प्रगति के कारण सीबॉट सोयाबीन के दामों में कमजोरी देखी गई। बायो-डीजल कार्यक्रम और बायोडीजल के टैक्स में छुट के बारे में अनिश्चिता जारी रहने से सोया तेल के घटते दामों में रुकावट आई है।

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

हालांकि क्रूड ऑयल के भाव में 4℅ की तेजी के कारण सोया कॉम्प्लेक्स में गिरावट पर नियंत्रण देखा गया। सीबॉट में गिरावट के कारण अर्जेंटीना में सोया तेल के एफओबी भाव में भी गिरे है लेकिन 1000 टन के व्यापार की रिपोर्ट के कारण गिरावट सीमित है। अमेरिका से सोयाबीन (Soybean) के एक्सपोर्ट का अनुमान है कि पिछले हफ्ते के मुकाबले 50 फीसदी कम होने के कारण तेजी पर लगाम लगी है।

ये भी पढ़ें 👉 अंकुर अग्रसर सोयाबीन की सफलता के बाद आई नई वैरायटी, 92 दिनों में पकेगी, पैदावार 25 क्विं. से अधिक, देखें विशेषताएं..

👉 कम अवधि में पककर जोरदार उत्पादन देने वाली सोयाबीन की टॉप 3 नई किस्में, किसानों को करेगी मालामाल, देखें विशेषताएं..

सोयाबीन के भाव का भविष्य

देश की प्रमुख मंडियों में कमजोर, दाम मजबूत मौसम खराब होने के कारण सोयाबीन (Soybean) की आवक बेहद कमजोर देखी गई, जिससे कुछ प्लांट सोयाबीन खरीदी भाव ऊंचे बोलने लगे है। वहीं सोयाबीन के बीज का कारोबार भी तेज होने लगा है बीज वाला सोयाबीन अधिक दाम पर बिक रहा है। इधर, सोया तेल में भी सीमित पूछताछ निकलने और सप्लाई टाइट होने से भाव में आंशिक सुधार होने की गुंजाइश बनी हुई है।

इधर, दूसरी ओर अमेरिका-चीन व्यापार समझौते के बाद वास्तविक व्यापार के इंतजार के साथ ब्राजील, चीन और यूरोप में विपरीत मौसम के कारण सीबॉट सोयाबीन के भाव मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। बायो-डीजल कार्यक्रम में बदलाव की उम्मीद और फैसले के करीब पहुंचने की चर्चा के साथ केएलसी में बढ़ोतरी के कारणसीबॉट सोया तेल के भाव भी मजबूत देखे गए।

अर्जेंटीना में विपरीत मौसम के चलते फसल की चिंता के कारण सीबॉट सोयाबीन के भाव (Soybean) तेजी के साथ कारोबार कर रहे है। अमेरिका से सोयाबीन के साप्ताहिक एक्सपोर्ट में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जिसके कारण हाजिर बाजारों भाव को सपोर्ट मिला है।

सोयाबीन की आवक कम होने के बावजूद प्लांटों की लेवाली जैसी होना चाहिए वैसी नहीं है जिससे प्लांट खरीदी भाव में करीब 25 रुपए की कटौती देखने को मिली है। व्यापारियों का कहना है कि मौसम में आ रहे परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए खाद्य तेलों की मांग में आगे इजाफा हो सकता है। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300-6400 रायडा 5600 सोयाबीन 4300 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।

सोया प्लांटों में सोयाबीन खरीदी भाव

Soybean | अवी एग्री उज्जैन 4300, बैतूल ऑयल सतना 4490, बैतूल आयल 4490, कोरोनेशन ब्यावरा 4340, धीरेंद्र सोया नीमच 4410 धानुका सोया नीमच 4450, दिव्य ज्योति 4325, हरिओम रिफाइनरी 4386, आइडिया लक्ष्मी देवास 4360, केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4400, केएन एग्री इटारसी 4375, खंडवा ऑयल 4325, मित्तल सोया देवास 4375, एमएस सॉल्वेक्स नीमच 4375,

नीमच प्रोटीन 4425, पतंजलि फूड 4340, प्रकाश पीथमपुर 4385, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4350, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4300, राम जानकी एग्रीट्रेड, देवास 4375, आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4350, सांवरिया इटारसी 4400, सतना सॉल्वेंट 4351, श्री महेश ऑयल रिफाइनरी शिप्रा 4350, सूर्या फूड मंदसौर 4400, वर्धमान सॉल्वेंट (अंबिका) कालापीपल 4375, विप्पी सोया देवास 4350 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 पानी लगे प्याज की आवक ज्यादा, सुपर प्याज के भाव मजबूत, देखें प्याज सहित आलू लहसुन का भाव

👉अमेरिका में सोयाबीन के स्टॉक में 1.27 फीसदी की गिरावट, सोयाबीन भाव में 300 रु. तक की तेजी, देखें भाव..

👉 सोयाबीन भाव में आए तेजी कब तक रहेगी एवं आगे क्या स्थिति बनेगी? सोयाबीन कारोबारियों एवं विशेषज्ञों से जानें..

👉टैरिफ की अनिश्चितता ने रोकी सोयाबीन की तेजी, देखें प्लांट भाव..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment