रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ने से सोयाबीन के भाव में आएगी तेजी! पढिए पूरी जानकारी..

रबी फसलों का समर्थन मूल्य बढ़ने का असर सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा, सोयाबीन के भाव Soybean Bhav analysis क्या रहेंगे जानें..

Soybean Bhav analysis : केंद्र सरकार ने गेहूं ,(Wheat) सहित 5 रबी फसलों के समर्थन मूल्य (support price) में बढ़ोतरी की है विशेषज्ञों का मानना है कि इसका असर सोयाबीन के भाव पर भी पड़ेगा। यही कारण है कि सोयाबीन के स्टॉकिस्ट सक्रिय होने लगे हैं। इधर त्योहारी मांग का दबाव सोया तेल में धीरे-धीरे बढ़ रहा है, व्यापारियों का कहना है कि ब्राजील में सूखे की चिंता के बीच अमेरिकी सोयाबीन के मजबूत निर्यात से सीबीओटी सोयाबीन को समर्थन मिला है।

ब्राजील में अब तक 29.84 फीसद बोवनी पूरी हो चुकी है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 37.60 फीसद बोवनी पूरी हो चुकी थी। ब्राजील में भीषण गर्मी और शुष्क मौसम के कारण बोवनी धीमी हो गई है। वहां किसानों को डर है कि अगर मौसम में सुधार नहीं हुआ तो दोबारा बोवनी करनी पड़ेगी। इधर ब्राजील से चीन का सोयाबीन आयात 2023 में 23 फीसद तक बढ़ा है। Soybean Bhav analysis

पिछले वर्षों से इस वर्ष सोयाबीन का उत्पादन बढ़ा 

इस साल नए सोयाबीन की आवक सितंबर में शुरू हुई। बीते साल जहां इस दौरान 93 लाख टन आवक मंडियों में हुई थी। इस साल 116 लाख टन की आवक दर्ज हुई। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (सोपा) के अनुसार, समाप्त हुए सीजन में सोयाबीन मील का कुल उत्पादन 91.79 लाख टन रहा।

बीते सीजन में यह सिर्फ 67 लाख टन से कुछ ज्यादा था। सोयामील के बेहतर उत्पादन से सोयामील का इस सीजन में निर्यात बढ़ता हुआ दिख रहा है। सोपा ने तेल वर्ष 2022-23 में क्रशिंग और सोया मील के आंकड़ों में बदलाव किया है। सितंबर में वर्ष समाप्ति के बाद सोपा ने नई रिपोर्ट में ताजा आंकड़े दिए हैं।

सोपा के अनुसार, सोयाबीन क्रशिंग और सोयाबीन मील का उत्पादन पूर्वानुमान से अधिक रहा। इसी के साथ अगले तेल वर्ष 2023-2024 के लिए कैरी फारवर्ड स्टाक के अनुमान में भी तब्दीली की है।

सोपा के अनुसार, अक्टूबर से शुरू इस तेल वर्ष में कैरी फारवर्ड स्टाक 24.04 लाख टन रहेगा। जो पहले 32.26 लाख टन आंका गया था। समाप्त हुए तेल वर्ष में सोयाबीन का कुल उत्पादन 143.26 लाख टन बताया गया है। बीते वर्ष 113.27 लाख टन के मुकाबले यह खासा बेहतर है।

विशेषज्ञों ने इस रिपोर्ट के बाद अनुमान यह लगाया था कि सोयाबीन के भाव में इस वर्ष स्थिरता रहेगी किंतु इसके विपरीत वैश्विक स्तर पर सोयाबीन के उत्पादन को देखते हुए एवं रबी फसलों का भाव बढ़ने से सोयाबीन के भाव में भी बदलाव होने की संभावना अधिक बनने लगी है। Soybean Bhav analysis

वैश्विक स्तर पर भी सोयाबीन का उत्पादन बढ़ेगा

अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) की रिपोर्ट में बताया गया है कि वैश्विक स्तर पर तिलहन उत्पादन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन कम होने का अनुमान है। कनाडा में रेपसीड और यूक्रेन में सनफ्लावर का निर्यात कम होने से तिलहन के वैश्विक निर्यात में 10 लाख टन की कमी आएगी। रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्ष 2023-24 में विश्व में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान सितंबर माह में 40.13 करोड़ टन से घटाकर 39.95 करोड़ टन होने का लगाया गया है। Soybean Bhav analysis

वर्ष 2022-23 में सोयाबीन का उत्पादन 37.02 करोड़ टन वर्ष 2021-22 में 36.04 करोड़ टन हुआ था। अमेरिका में सितंबर माह में 11.28 करोड़ टन की तुलना में 11.17 करोड़ टन का उत्पादन अनुमान लगाया गया है। वर्ष 2022-23 में 11.62 करोड़ टन और 2021-22 में 12.15 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। Soybean Bhav analysis

ब्राजील में सोयाबीन की फसल पर अल नीनो का प्रभाव

Soybean Bhav analysis एक रिपोर्ट के अनुसार ब्राजील में सूखे की वजह से सोयाबीन की बोवनी धीमी गति से हो रही है। नदी में पानी कम होने से निर्यात भी प्रभावित होने लगा है। अल नीनो की वजह से असामान्य रूप से गर्म और शुष्क मौसम होने से किसानों को फिर से बोवनी करने का भय भी सताने लगा है। पिछले सप्ताह अमेरिकी सोयाबीन का निर्यात 32 प्रतिशत बढ़कर 14 लाख टन हो गया।

ब्राजील में वर्ष 2023-24 में सोयाबीन का उत्पादन अनुमान 16.30 करोड़ टन का लगाया गया है। हाल ही में अल नीनो का प्रभाव बोवनी एवं बोई गई फसल पर देखा जा रहा है। बोवनी के बाद उत्पादन अनुमान में कमी की जा सकती है। वर्ष 2022-23 में 15.60 करोड़ टन एवं वर्ष 2021-22 में 13.05 करोड़ टन उत्पादन हुआ था। Soybean Bhav analysis

यह भी पढ़िए 👉..दीपावली बाद सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं, बाजार विशेषज्ञ क्या कहते हैं जानिए..

सनफ्लावर का उत्पादन घटने की संभावना 

यूक्रेन में सनफ्लावर का उत्पादन नए वर्ष 2023-24 में 8 प्रतिशत का होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वर्ष 2022-23 में सनफ्लावर का उत्पादन 59.5 लाख टन हुआ था, अगले वर्ष में घटकर 55 लाख टन के आसपास रह सकता है। उत्पादन में गिरावट के बाद यूक्रेन से निर्यात में भी गिरावट आ सकती है। इसकी एक बड़ी वजह यूक्रेन के बंदरगाह पर हमले से निर्यात गतिविधियां कमजोर पड़ गई है। Soybean Bhav analysis

निर्यात के लिए नए वैकल्पिक मार्ग की तलाश की जा रही है। एक अन्य रिपोर्ट में 1 से 20 अक्टूबर की अवधि में मलेशिया में पाम तेल के उत्पादन में 5.50 प्रतिशत की गिरावट आई। सोया तेल में ग्राहकी का अभाव रहा। नीमच लाइन में भाव तोड़कर बेचवाली निकली है।

महाराष्ट्र कृषि विभाग द्वारा जारी प्रथम अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्तमान खरीफ सीजन के दौरान राज्य में सोयाबीन कपास की फसल अधिक होती है। तिलहनों में सोयाबीन का उत्पादन पिछले 5 वर्षों के औसत 6 प्रतिशत कम होने के साथ मूंगफली का उत्पादन 41%, सनफ्लावर के उत्पादन में 90% और तिल के उत्पादन में 65% कम होने का अनुमान लगाया है।

महाराष्ट्र के पूणे एवं मराठवाड़ा में वर्षा कम होने से अगस्त माह के दौरान तीन सप्ताह तक सूखे की स्थिति और वर्षा में 60% कमी की चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।  Soybean Bhav analysis

चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें

मजबूत मांग से खाद्य तेलों में बढ़त जारी

त्योहारों के चलते खाद्य तेलों में मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, वहीं सीबीओटी सोया तेल में हल्की बढ़त देखने को मिली है। चीन की मजबूत मांग से मलेशिया के पाम तेल निर्यात में बढ़त बनी हुई है। हालांकि अब 1-20 अक्टूबर के निर्यात आंकड़ों पर नजर रहेगी। उत्पादन के आंकड़ें भी कमजोर है जिससे केएलसी बड़ी गिरावट से बच रहा है। Soybean Bhav analysis

घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में डिमांड अच्छी बताई जा रही है। इसका असर मंडियों में सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि सोया प्लांट में क्रसिंग बढ़ने से प्लांट के भाव में त्योहारों के पहले तेजी आने की संभावना है। मजबूत मांग और अंतराष्ट्रीय बाजार में स्थिरता से दिवाली 7-10 दिन पहले तक सभी खाद्य तेलों में मजबूती बनी रहने की उम्मीद है। Soybean Bhav analysis

रबी फसलों के समर्थन मूल्य बढ़ा, सोयाबीन के भाव पर यह असर पड़ेगा

केंद्र ने अगले सीजन के लिए सूरजमुखी और सरसों के समर्थन मूल्य में भी क्रमश: 200 और 150 रुपये की वृद्धि कर दी है। केंद्र सरकार की इस बढ़ोतरी के बाद अनुमान लगाया जाने लगा है कि सोयाबीन के भाव में बढ़ोतरी होगी।

दूसरी ओर मजबूत मांग और सोयामील में मजबूती के कारण सीबीओटी सोयाबीन में भी बढ़त बनी हुई है। हाल के दिनों में अमेरिकी सोयाबीन के लिए चीन की मांग ने तेजी का समर्थन किया है। मूंगफली तेल में मांग अच्छी रहने और उपलब्धता सुगम नहीं होने के कारण भाव में सुधार जारी रही।  Soybean Bhav analysis

सोयाबीन के भाव में कितनी बढ़ोतरी होगी

सोयाबीन के भाव आगे 5500 रुपए के बताए जाने लगे है। धीरे-धीरे 50 रुपए बढ़ते-बढ़ते भाव 4850 से 6001 रुपए तक हो चुके हैं। किसानों ने भाव और बढ़ने की उम्मीद में इस समय कम आवक लाना शुरू कर दी है।

मंडी नीलाम में ऊंचे में 6001 रुपए तक सोयाबीन के भाव रहे। स्टॉक वालों ने खरीदी रोकना शुरू कर दी है। चुनावी मोड़ होने से तेल महंगा होने की स्थिति भी नहीं बन रही है। अगर सोया खली की बड़ी मांग आई तो सोयाबीन जल्द ही 6500 रुपए से आगे निकल सकता है। सीजन में बड़ी आवक अभी भी इंतजार है। Soybean Bhav analysis

दीपावली के बाद सोयाबीन के भाव की क्या स्थिति रहेगी 

किसानों ने इस समय भाव कम होने के कारण सोयाबीन रोक रखी है। मंडियों में दीपावली मुहूर्त के बाद ही सोयाबीन की बंपर आवक होने लगेगी। व्यापारी बताते हैं कि दशहरे बाद आवक त्योहारी खरीदी के लिए ही बढ़ सकती है। दीपावली मुहूर्त के भाव का शगुन देखकर सोयाबीन बेचने का मन भी किसान बना सकते हैं। किसान इस आशा में है कि दीपावली के बाद सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे। Soybean Bhav analysis

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस वर्ष सोयाबीन के भाव में अधिक बढ़ोतरी होना संभव नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि दीपावली के बाद सोयाबीन का भाव सोयाबीन की आवक पर निर्भर करेगा। इधर विशेषज्ञ बताते हैं कि सोयाबीन के भाव जनवरी 2024 के बाद बढ़ने की पूरी संभावना है। विशेषज्ञ बताते हैं कि अगले वर्ष सोयाबीन के भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक रह सकते हैं। Soybean Bhav analysis

प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव

देश में सोयाबीन की आवक सात लाख 75 हजार बोरी की रही, जिसमें से मध्य प्रदेश में तीन लाख बोरी की बताई गई। छावनी मंडी में सोयाबीन नया 4300-4850, सरसों निमाड़ी 6300, राइड़ा 4900-5100 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

बैतूल ऑयल सतना 5025 बैतूल 4975 अडानी नीमच 5000 शुजालपुर 4975 अवि 4925 धीरेंद्र सोया 4925 हरिओम 4960 केएन इटारसी 4911 लाभांषी देवास 4925 घाटा बिल्लौद 4950 आयडिया 4921 खंडवा ऑयल्स 4900 मित्तल सोया 4925 नीमच प्रोटिन 4925 महेश 4900 सालासर 4971.11 स्नेहिल 4925 सूर्या फूड 4925 वर्धमान 4925 कोरोनेशन 4840 गुजरात अंबूजा 4850 रुपए। Soybean Bhav analysis

धुले : दिसान 4930 ओमश्री 4925 संजय सोया 4925 रुपए।

नागपुर राजनांदगांव 4875 पतंजलि 4880 श्यामकला 4850 शालीमार 4875 तानिया 4925 रुपए।

कोटा : गोयल 4900 महेश 5250 जीएसटी पेड सर्वोदया 4850 रुपए। Soybean Bhav analysis

👉 व्हाट्सऐप से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment