सोयाबीन के भाव, खपत, आवक एवं स्टॉक को लेकर सोपा ने रिपोर्ट (Soybean Price Report) जारी की है, आईए देखते हैं डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Soybean Price Report | सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों में निराशा छाने लगी है। सोयाबीन के भाव नहीं बढ़ रहे हैं, जबकि सोयाबीन तेल के भाव में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
इसी बीच एक रिपोर्ट जारी हुई है इस रिपोर्ट में सोयाबीन की आवक स्टॉक खपत के बारे में बताया गया है। यह रिपोर्ट हाल ही में जारी हुई है।
इस रिपोर्ट को देखने के पश्चात विशेषज्ञ बताते हैं कि इस रिपोर्ट से सोयाबीन के भाव बढ़ने की संभावनाएं नजर आने लगी है, हालांकि यह भाव में यह बढ़ोतरी कब तक होगी, इसका सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता। : Soybean Price Report
सोयाबीन के भाव से लेकर खपत, देश में सोयाबीन का स्टॉक, मंडियों में सोयाबीन की आवक एवं वर्तमान में सोयाबीन प्लांटों एवं मंडियों में सोयाबीन खरीदी के क्या भाव है, आइए सब कुछ जानते हैं..
Soybean Price Report | कम हुई मंडियों में सोयाबीन की आवक
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2024-25 के वर्तमान मार्केटिंग सीजन की पहली तिमाही में यानी अक्टूबर-दिसंबर 2024 के दौरान प्रमुख उत्पादक राज्यों की मंडियों में करीब 46 लाख टन सोयाबीन की आपूर्ति हुई।
यह वर्ष 2023 की समान अवधि की आवक 52 लाख टन से 6 लाख टन कम रही। इसके तहत सोयाबीन की आवक अक्टूबर में 20 लाख टन से घटकर 18 लाख टन और नवंबर में 20 लाख टन से लुढ़ककर 16 लाख टन पर अटक गई, जबकि दिसम्बर में इसकी मात्रा 12 लाख टन पर बरकरार रही। : Soybean Price Report
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
सोयाबीन की खपत में हुई बढ़ोतरी
सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) की नई मासिक रिपोर्ट के अनुसार पिछली तिमाही के दौरान सोयाबीन की प्रत्यक्ष खपत 1.10 लाख टन से बढ़कर 1.40 लाख टन पर पहुंची, लेकिन इसकी क्रशिंग प्रोसेसिंग 35.50 लाख टन से 5 लाख टन घटकर 30.50 लाख टन रह गई। अक्टूबर 2024 में 50 लाख टन, नवम्बर में 10 लाख टन तथा दिसम्बर में 11 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग होने का अनुमान सोपा ने लगाया है। : Soybean Price Report
ये भी पढ़ें 👉 प्रयागराज महाकुंभ का असर आलू व प्याज के भाव पर पड़ा, आलू प्याज के भाव में तेजी, लहसुन के भाव में मंदी, देखें भाव..
देश में 124.76 लाख टन सोयाबीन का स्टॉक
एसोसिएशन के अनुसार 2024-25 के सीजन में 125.82 लाख टन सोयाबीन का घरेलू उत्पादन होने का अनुमान है जबकि 8.94 लाख टन को पिछला बकाया स्टॉक तथा 3 लाख टन के संभावित आयात के साथ इसकी कुल उपलब्धता 137.76 लाख टन पर पहुंचने की उम्मीद है।
इसमें से 13 लाख टन का स्टॉक अगली बुआई के लिए आरक्षित रखा जाएगा, जबकि शेष 124.76 लाख टन का स्टॉक अन्य उद्देश्यों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध रहेगा। : Soybean Price Report
सोयाबीन का आयात – निर्यात यह रहा
सोयाबीन का भाव काफी नीचे चल रहा है। यही कारण है कि इस तिमाही के दौरान विदेशों से सोयाबीन का आयात नहीं हुआ। पिछले 3 महीनों के दौरान देश से मात्र 4 हजार टन का निर्यात किया गया।
सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव
एबीआयएस 4400 अग्रवाल 4375 अवी एग्री 4400 बैतूल सतना 4400 बैतूल 4425 कोरोनेशन 4310 धानुका 4400 धीरेंद्र 4400 दिव्य ज्योति 4400 गुजरात अंबुजा 4350 हरिओम 4405 केएन एग्री 4400 आयडिया 4350 केपी सॉल्वेक्स 4375 रूपये। : Soybean Price Report
खंडवा 4380 कृति 4325 मित्तल 4325 एमएस सॉल्वेक्स 4350 नीमच 4400 पतंजलि फूड 4330 प्रकाश 4425 प्रेस्टीज 4375 रामा फास्फेट 4300 राम जानकी 4350 आरएच सॉल्वेक्स 4375 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4500 सांवरिया 4420 सोनिक 4375 सालासर 4400 सूर्या फूड 4400 विप्पी 4370 रुपए।
धुले (महाराष्ट्र) : दिसान 4480 मोअल 4430 नंदूरबार 4450 ओम श्री 4480 संजय 4470 रुपए।
नागपुर (महाराष्ट्र) : आदित्य 4360 एबीआयएस 4300 अदाणी 4400 पतंजलि 4340 श्यामकला 4290 शालिमार 4410 स्नेहा 4415 तान्या 4380 रुपए। : Soybean Price Report
कोटा (राजस्थान ) : महेश 4700 सर्वोदय 4300 सोयुग 4400 रुपए।
सोयाबीन के मंडी भाव
मकर संक्रांति के अवसर पर खाद्य तेल बाजार में कारोबार सुस्त रहा। प्रदेश की अधिकांश मंडियां बंद होने के कारण प्लांटों में भी कारोबार कमजोर देखा गया। सोया तेल में ऊंचे दामों लेवाल पीछे हटने और मुनाफा वसूली की बिकवाली आने के कारण कीमतों में नरमी रही। : Soybean Price Report
सोयाबीन तेल बुधवार को मामूली घटकर 1285-1290 रुपए प्रति दस किलो रह गया। हालांकि बाजार में बड़ी मंदी की गुंजाइश कम है, क्योंकि त्योहारों की वजह से सोयाबीन की आवक मंडियों में पर्याप्त मात्रा में नहीं हो रही है।
जबकि प्लांटों की सोयाबीन खरीदी जोरों पर बनी हुई है। मंगलवार को भी ज्यादातर प्लांटों ने सोयाबीन खरीदी भाव में 20-25 रुपए प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। दिसंबर 2024 में पाम ऑयल के भंडार में महीने – दर – महीने उल्लेखनीय गिरावट देखी गई। : Soybean Price Report
मंडी में सोयाबीन 4250, सरसों निमाड़ी (बारीक) 5900-5950 एवरेज सरसों 5500-5600 रुपए प्रति क्विंटल के भाव रहे।
Soybean Price Report | एमपी की मंडियों में सोयाबीन के भाव
शामगढ़ मंडी 3810 से 4270 रूपये क्विंटल।
छिदवाड़ा मंडी 3750 से 4176 रूपये क्विंटल।
हरदा मंडी 2300 से 4261 रूपये क्विंटल।
बदनावर मंडी 3030 से 5295 रूपये क्विंटल।
धामनोद मंडी 3115 से 4310 रूपये क्विंटल।
बड़नगर मंडी 3391 से 6000 रूपये क्विंटल।
खंडवा मंडी 3300 से 4301 रूपये क्विंटल।
गंजबासौदा मंडी 2140 से 4850 रूपये क्विंटल।
जावरा मंडी 3900 से 4361 रूपये क्विंटल।
दलौदा मंडी 4000 से 4400 रूपये क्विंटल।
नीमच मंडी 3700 से 4350 रूपये क्विंटल।
धार मंडी 2950 से 4446 रूपये क्विंटल। : Soybean Price Report
रतलाम मंडी 1400 से 4805 रूपये क्विंटल।
नामली मंडी 2930 से 4251 रूपये क्विंटल।
मंदसौर मंडी 3400 से 4340 रूपये क्विंटल।
उज्जैन मंडी 2002 से 4640 रूपये क्विंटल।
नागदा मंडी 3400 से 4260 रूपये क्विंटल।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉आलू के भाव तेजी, प्याज के भाव में आंशिक नरमी का माहौल, चेक करें आज का प्याज लहसुन और आलू का भाव
👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..
👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें
👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.