इस वर्ष सबसे अधिक चर्चा में सोयाबीन की नई वैरायटी जेएस 2303, इसकी उत्पादन क्षमता, अवधि एवं अन्य विशेषताएं Soybean Variety JS 2303 Detail जानें..
Soybean Variety JS 2303 Detail | कृषि वैज्ञानिक समय-समय पर मौसम एवं प्रकृति की अनुकूलता-प्रतिकूलता को देखते हुए गेहूं, सोयाबीन, धान एवं अन्य कृषि जिंसों की वैरायटियों को विकसित करते हैं। इनमें से कई वैरायटी किसानों के बीच स्थापित हो जाती है, वहीं कई वैरायटी फील्ड में अच्छा रिजल्ट नहीं देने पर चलन से बाहर हो जाती है। बीते कुछ वर्षों से सोयाबीन के भाव कम होने के कारण सोयाबीन की खेती से किसान निराश होने लगे हैं।
ऐसी स्थिति में कृषि वैज्ञानिक ऐसी सोयाबीन की किस्मों को विकसित करने में लगे हुए हैं, जिनसे किसानों को कम लागत में अच्छा उत्पादन मिल सके। इसी कड़ी में कृषि वैज्ञानिकों ने हाल ही में सोयाबीन की कुछ नवीनतम किस्म को चिन्हित किया है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किए गए परीक्षण एवं रिसर्च के अनुसार सोयाबीन की यह नवीन किस्में Soybean Variety JS 2303 Detail किसानों को भरपूर फायदा देने वाली रहेगी..
मध्य क्षेत्र के लिए यह वैरायटियां अनुशंसित हुई
इस वर्ष मार्च महीने में धारवाड़ में AICRPS की 54वीं वार्षिक समूह बैठक हुई। इस बैठक में जेएस 23-03 Soybean Variety JS 2303 Detail और जेएस 23-09 को मध्य क्षेत्र में पहचान के लिए अनुशंसित किया गया हैं। इसी बैठक में एनआरसी 197 उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र के लिए पहचान की गई है। यह वैरायटी शून्य केटीआई किस्म है। वहीं आरएससी 11-42 पूर्वी क्षेत्र में पहचान के लिए अनुशंसित है।
कृषि वैज्ञानिकों ने इन सभी चार सोयाबीन की किस्मों की अधिसूचना के लिए पहचान के लिए अनुशंसित किया है। सोयाबीन की इन चार किस्मों में सबसे अधिक चर्चा सोयाबीन की किस्म JS 2303 की हो रही है। इस वैरायटी के विषय में ओर अधिक विस्तार से जानते Soybean Variety JS 2303 Detail हैं।
जेएस 2303 सोयाबीन किस्म
सोयाबीन की इस 2303 किस्म को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा विकसित किया है। सोयाबीन की यह किस्म 2034 और 9560 सोयाबीन किस्म की अवधि के बराबर बताई जा रही है। बेहतर उत्पादन क्षमता एवं रोग प्रतिरोधी होने के कारण किसानों के बीच 2303 सोयाबीन वैरायटी की सबसे अधिक चर्चा है। खास बात यह है कि सोयाबीन कि इस वैरायटी को रबी एवं खरीफ दोनों सीजन में बोया जा सकता है। Soybean Variety JS 2303 Detail
जेएस 2303 सोयाबीन किस्म की विशेषताएं
Soybean Variety JS 2303 Detail सोयाबीन की इस किस्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसकी फली का गुच्छा तीन फलियां वाला रहता है। 2303 सोयाबीन के अंतिम छोर तक तीन फलियों का एक गुच्छा रहेगा। इस वैरायटी की फलियां चिकनी रहेगी।
इसकी हाइट 2309 सोयाबीन किस्म के मुकाबले ज्यादा बताई जा रही है। इसलिए यह हार्वेस्टर के लिए उपर्युक्त है। सोयाबीन की यह किस्म पूर्व में रिलीज सोयाबीन वैरायटी m-85 से मिलती-जुलती बताई जा रही है। जल्दी पकने के कारण यह वैरायटी आलू, मटर, प्याज, लहसुन की अगेती खेती करने वाले किसानों के लिए लाभदायक रहेगी।
JS 2303 के पकने की अवधि (उम्र)
Soybean Variety JS 2303 Detail कृषि विशेषज्ञों के अनुसार सोयाबीन की इस इस वैरायटी के पकाने की अवधि 92 दिन की बताई जा रही है।
JS 2303 सोयाबीन का बीज दर और उत्पादन क्षमता
सोयाबीन की इस किस्म Soybean Variety JS 2303 Detail का बीज दर 16 से 18 किलो प्रति बीघा अर्थात 80 किलो प्रति हेक्टेयर उपयुक्त रहेगा। सोयाबीन की इस वैरायटी को कतार से कतार की दूरी 18 इंच रखने पर बेहतर उत्पादन मिलेगा। कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार सोयाबीन की यह किस्म आदर्श परिस्थितियों में 35 से 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर का उत्पादन देने में सक्षम है, अर्थात 7 क्विंटल प्रति बिघा का उत्पादन मिल सकता है। Soybean Variety JS 2303 Detail
जेएस 2309 की विशेषताएं
Soybean Variety JS 2303 Detail जेएस 2303 सोयाबीन की वैरायटी के अनुसार सोयाबीन की इस वैरायटी जेएस 2309 को भी कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर के कृषि वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। कृषि वैज्ञानिकों ने सोयाबीन की एक अन्य वैरायटी भी विकसित की गई है यह वैरायटी भी 2303 की भांति उच्च उत्पादन देने की क्षमता रखती है। इस वैरायटी की पहचान 2309 के रूप में की गई है।
इस वैरायटी का बीज दर प्रति बीघा 15 किलो बताया जा रहा है। 2 एवं 3 दाने की फलिया, 92 अवधि। इसकी हाइट कम होती है। 25 जून से 1 जुलाई तक बुवाई। फूलों का कलर बैंगनी। बहुत ही शानदार किस्म। चिकनी फली, चिकना पौधा, गोल पत्ते। हार्वेस्टर के लिए उपर्युक्त है।
किसान इन बातों का विशेष ध्यान रखें
सोयाबीन की यह दोनों वैरायटियां हाल ही में विकसित हुई है। इसलिए दोनों ही वैरियटयों का बीज बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है, जबकि दूसरी ओर बीज का धंधा करने वाले बीज माफिया इन दोनों वैरियटयों का बीज क्विटलों में उपलब्ध होने का दावा कर रहे हैं एवं इन वैरायटियों के नाम से नकली बीज को बेच रहे हैं। किसान ऐसे लोगों से सावधान रहे। किसान यदि बीज सोयाबीन का बीज खरीदने पर बिल अवश्य लें एवं बीज की गुणवत्ता एवं शुद्धता का पूर्ण रूप से परीक्षण करें। Soybean Variety JS 2303 Detail
- अंकुर अग्रसर(Ankur agrsar)
- M-85
- JS 2303
- RVS 18
- RVS 1210
- RVS 2024
- RVSM 1135
- JS 9560
- JS 5315
- JS 2172
- JS 2117
- JS 2218
- JS 2069
- JS 2034
- JS 9305
- Ruchi 1516
- NRC 150
नोट :- उपरोक्त समस्त फसलों एवं बीजों का विवरण/ विशेषता आदर्श कृषि कार्य माला एवं आदर्श परिस्थितियों के अनुसार प्राप्त जानकारी के आधार पर तथा कृषकों से प्राप्त व्यवहारिक/ वास्तविक आंकड़ों के आधार पर दिए गए हैं। इन आदर्श स्थितियों में परिवर्तन होने पर उपरोक्त विशेषताओं/परिणाम के आंकड़े में भी परिवर्तन हो सकता है।
अधिक जानकारी एवं बीज प्राप्त करने के लिए किसान साथी नीचे दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं..
श्री गायत्री ट्रेडर्स, उज्जैन
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉सबसे अधिक उत्पादन देने वाली सोयाबीन की यह 3 वैरायटियां इस वर्ष डिमांड में, जानिए वजह..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
👉 इस वर्ष जोरदार वर्षा होने की संभावना, खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह किस्में करेगी किसानों को मालामाल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
मानसिंह प्रजापति
सोयाबीन।की।नई।किस्म।की।जानकारी
Thanks for informing us
जेएस 2305 सोयाबीन की वैरायटी हमें चाहिए कहां मिलेगी और ओरिजिनल सोयाबीन 2305 का बीज किसान से मिलेगा या किसी व्यापारी से इसके हमें जानकारी चाहिए
WhatsApp number 9425429406 per sampark Karen