पशु घर बनाने के लिए सरकार देगी 75 हजार से 70 लाख तक की सब्सिडी, जानें योजना डिटेल..

पशु आवास (Subsidy on PashuShed) बनाने के लिए किन किसानों को दी जाएगी भारी भरकम सब्सिडी, आर्टिकल में दस्तावेज एवं जानें डिटेल..

Subsidy on PashuShed | किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से उन्हें खेती के साथ ही पशुपालन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की ओर से पशु घर जिसे शेड भी कहते हैं, बनाने के लिए 70 लाख रुपए तक की सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ऐसे में प्रदेश के किसान भाई पशुओं के लिए गौशाला खोलकर उनके घर या शेड बनाने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य सरकार का मानना है कि गांवों का संपूर्ण विकास पशुपालन की प्रगति के बिना संभव नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में पशुपालन को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह सब्सिडी गौशाला Subsidy on PashuShed खोलने पर दी जाएगी। जिसमें 1000 पशुओं को रखने के लिए गौशाला खोलने पर सरकार 70 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी। आइए जानते है कैसे मिलेगी पशु घर बनाने के लिए सब्सिडी..

भैंस के मालिकों को दिया जा रहा है नकद प्रोत्साहन

Subsidy on PashuShed | प्रदेश सरकार की ओर से उच्च गुणवत्ता एवं अधिक दूध देने वाली मुर्रा भैंसों के मालिकों को 30,000 रुपए तक का नकद प्रोत्साहन दिया जा रहा है। हरियाणा की मुर्रा नस्ल की भैंस दुनिया भर में प्रसिद्ध है। राज्य में देसी गाय के ए-2 पाश्चराइज्ड दूध के मार्केटिंग का काम भी शुरू किया गया है।

अभी पिछले दिनों राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर महेंद्रगढ़ के गांव जाट वाली स्थित हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्याल परिसर में चल रही तीन दिवसीय 40वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी 2024 के दूसरे दिन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

इस मौके पर उन्होंने दूध उत्पादन प्रतियोगिता Subsidy on PashuShed में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पशु मालिकों को सम्मानित किया। इनमें सुनारियां (कुरूक्षेत्र) निवासी करमबीर, जिनकी मुर्रा भैंस 28.68 किलो दूध देती है और बहबलपुर (हिसार) निवासी सतबीर सिंह, जिनकी साहिवाल गाय 23.68 किलो दूध देती है प्रमुख रूप से शामिल रही।

पशु यूनिट बनाने के लिए दी 72 करोड़ रुपए की सब्सिडी

Subsidy on PashuShed | हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पशु खरीदने और उसके रखरखाव के लिए बड़ी पूंजी की आवश्यकता होती है। पशुपालकों की पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक 1.56 लाख पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों को रोटावेटर की खरीद पर मिलेगी 50 प्रतिशत सब्सिडी, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी, जानें..

बैंकों की ओर से राज्य के पशुपालकों को 2,000 करोड़ रुपए की राशि दी जा चुकी है। सरकार ने सबसे गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना चला रखी है। इस योजना में अंत्योदय मेले लगाए तो पशुपालन एवं डेयरी विभाग Subsidy on PashuShed को सबसे अधिक आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों को स्वीकार करते हुए अब तक 31,914 पशुधन यूनिट स्थापित की जा चुकी है। इसके लिए सरकार ने 72 करोड़ रुपए की सब्सिडी दी है।

पशुपालकों को मिल रहा है 100 रुपए में बीमा लाभ

Subsidy on PashuShed | पशु बीमा के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष योजना चलाई जा रही है। प्रदेश में दीनदयाल उपाध्याय सामूहिक पशुधन बीमा योजना के तहत 10.42 लाख पशुओं का बीमा किया गया है। इस येाजना के तहत कोई भी पशुपालक मात्र 100 से 300 रुपए में बड़े पशुओं व 25 रुपए में छोटे पशुओं का बीमा करवा सकता है। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए पशुओं का बीमा फ्री में किया जाता है।

दो से चार पशुओं के शेड के लिए भी मिलता है अनुदान

गौशाला में पशु शेड बनाने के अलावा मनरेगा योजना Subsidy on PashuShed के तहत किसान पशुपालकों को 2 या 4 पशु के लिए आवास बनाने के लिए भी पैसा दिया जाता है। इसके तहत 2 पशुओं का शेड बनाने के लिए 75,000 रुपए और 4 पशुओं का शेड बनाने के लिए 1.60 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है।

कैसे प्राप्त कर सकते हैं पशु शेड पर सब्सिडी का लाभ

योजना की अधिक जानकारी के लिए आप अपने जिले के पशुपालन विभाग से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी ग्राम पंचायत से इस योजना का आवदेन फॉर्म प्राप्त करना होगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारियों भरनी होंगी और इसके साथ मांगे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करने होंगे।

इसके बाद इस आवेदन को पंचायत के आफिस में जमा करा देना है। आपके आवेदन को मनरेगा विभाग में भेज दिया जाएगा। यहां विभाग के अधिकारी आपके आवेदन का सत्यापन करेंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा और आप इस योजना के लिए पात्र पाए जाते हैं तो आपको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। आपको पशु शेड के लिए अनुदान Subsidy on PashuShed स्वीकृत कर दिया जाएगा।

सरकारी योजना👉 WhatsApp Group

खबरें ओर भी…👉 ट्रैक्टर पर 1 लाख रुपये की सब्सिडी लेने के लिए 11 मार्च से पहले कर ले आवेदन कर ले किसान, ये है पूरी प्रोसेस..

👉अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ

👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..

👉 नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.

प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

2 thoughts on “पशु घर बनाने के लिए सरकार देगी 75 हजार से 70 लाख तक की सब्सिडी, जानें योजना डिटेल..”

Leave a Comment