एमपी के चार संभागों में Support Price Wheat Purchase का कार्य कल से शुरू हो चुका है, आईए जानते हैं इस वर्ष के नए नियमों के बारे में..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Support Price Wheat Purchase | मध्य प्रदेश राजस्थान और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है।
केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। इसके अतिरिक्त तीनों प्रमुख राज्यों में गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस दिया जा रहा है।
इधर, दूसरी ओर मध्य प्रदेश में गेहूं की कटाई जोरों पर है, कृषि उपज मंदिरों में भी गेहूं की आवक अधिक होने लगी है। आवक बढ़ने के कारण गेहूं के भाव में 100 से 200 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। Support Price Wheat Purchase
रबी विपणन वर्ष 2025 -26 के दौरान मध्य प्रदेश में इस वर्ष गेहूं उपार्जन का लक्ष्य 80 मेट्रिक टन रखा गया है। गेहूं खरीदी के कुछ नियमों में इस वर्ष बदलाव हुआ है। इसमें प्रमुख रूप से भुगतान को लेकर नियम में बदलाव किया गया है। आईए जानते हैं समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी एवं भुगतान तक के सभी नए नियम..
किसानों को गेहूं उपार्जन के भुगतान शीघ्र करने के निर्देश
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा की। उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर्स को निर्देश दिए की किसानों से गेहूं उपार्जन के समय एफएक्यू के अनुसार ही गेहूं खरीदा जाए। Support Price Wheat Purchase
गेहूं खरीदने में समितियां किसी प्रकार के दबाव में ना आए। किसानों से क्वालिटी का गेहूं ही खरीदा जाए। किसानों को प्रेरित किया जाए कि वह साफ- सुथरा एवं स्वच्छ गेहूं ही उपार्जन केंद्र तक लाए।
प्रमुख सचिव ने सभी कलेक्टर को निर्देश दिए कि किसानों को गेहूं भुगतान की राशि देने में अनावश्यक विलंब न किया जाए। जल्द से जल्द स्वीकृति पत्रक तैयार कर किसानों को उपार्जित गेहूं की राशि का भुगतान उनके बैंक खातों में प्राथमिकता से कर दिया जाए। Support Price Wheat Purchase
सर्वेयर एप का सही तरीके से उपयोग हो
प्रमुख सचिव ने निर्देश दिए की कलेक्टर अपने भ्रमण के दौरान वेयरहाउस का निरीक्षण भी लगातार करें साथ ही यदि किसी वेयरहाउस का पिछला भुगतान रुका हुआ है तो तत्काल उसका भुगतान सुनिश्चित करें। गेहूं उत्पादन कार्य में संलग्न सभी सर्वेयर योग्य एवं उच्च गुणवत्ता वाले हो और पर्याप्त प्रशिक्षित हो। Support Price Wheat Purchase
श्रीमती शमी ने निर्देश दिए की सर्वेयर ऐप का कलेक्टर स्वयं अवलोकन करें और देखें कि सर्वेयर एप का सही तरीके से उपयोग हो रहा है कि नहीं। उन्होंने निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य में संलग्न सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कर लिया जाए।
उपार्जन केंद्रों पर यह व्यवस्था रखने के निर्देश
» हाई स्पीड कनेक्शन एवं निर्बाध विद्युत / जनरेटर सुविधा।
» इलेक्ट्रॉनिक उपकरण – कंप्यूटर / लैपटॉप, प्रिंटर, डोंगल, स्कैनर, यूपीएस, बैटरी आदि। Support Price Wheat Purchase
» जन सुविधाएं यथा – दरिया, टेबल, कुर्सी, पेयजल, शौचालय, बिजली, छाया आदि।
» उपार्जन उपकरण यथा – Analog moisture meter (केलीवेटेड), बड़ा छन्ना, पंखे, परखी आदि।
» सूचना पटल – उपार्जन बैनर तथा सामान्य जानकारी – FAQ Sample, faq गुणवत्ता के मापदंड, भुगतान एवं टोल फ्री नंबर का प्रदर्शन (सभी उपार्जन केन्द्र पर सूचना प्रदर्शन में एफरुपता सुविधाएं – तिरपाल, कवर, अग्निशमन यंत्र, रेट, बाल्टियां, first aid box आदि।
» संबद्ध वे – ब्रिज एवं न्यूनतम 4 बड़े इलेक्ट्रॉनिक तोल काटे।
» किसान की उपज की साफ सफाई हेतु कस्टम हायरिंग / आउटसोसिंग एजेंसी के माध्यम से आवश्यक सफाई उपकरण की उपलब्धता। Support Price Wheat Purchase
» बायोमेट्रिक डिवाइस (विभाग द्वारा निर्धारित स्पेसिफिकेशन अनुसार।
» उपार्जन प्रभारी के डिजिटल हस्ताक्षर ।
» तोलकाटे संचालन करने हेतु आव्यक संस्था में तुलावटी एवं हम्माल।
» प्रत्येक केंद्र पर ओसतन 100 मी. टन की दैनिक खरीदी हेतु 4 केलीव्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक तोल काटे एवं आवश्यक तुलावटी की व्यवस्था की जाए। Support Price Wheat Purchase
» समिति स्तर से स्कंध के ट्रक में लोडिंग कार्य अर्थात हैंडलिंग कार्य हेतु मजदूरों की व्यवस्था की जाएं।
पोर्टल पर पंजीयन का कार्य जारी, यह है दिशा निर्देश
प्रदेश में रबी उपार्जन वर्ष 2025-26 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की कार्यवाही 20 जनवरी 2025 से प्रारंभ है। जो की 31 मार्च तक चलेंगे। सहकारी समितियों के माध्यम से किये जा रहे किसान पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क हैं। Support Price Wheat Purchase
किसान द्वारा समितियों के अतिरिक्त स्वयं के मोबाईल पंजीयन एप पर डाउनलोड करके पंजीयन किया जा सकता है। साथ ही एम.पी.ऑनलाईन, कॉमन सर्विस सेन्टर, लोक सेवा केन्द्र, निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल में बताया कि किसान पंजीयन की कार्यवाही राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गिरदावरी के आंकडों के आधार पर की जा रही है। पंजीयन के दौरान पंजीयन पोर्टल पर किसान द्वारा बोया गया रकबा अथवा फसल के संबंध में अंतर होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के यहां संशोधन / सुधार की व्यवस्था शासन द्वारा प्रदान की गई है। Support Price Wheat Purchase
पंजीयन के दौरान पोर्टल पर रकबा अथवा फसल संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति प्रदर्शित होने पर, संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें। किसान पंजीयन के लिए आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होने के उपरांत ही पंजीयन किया जा सकेगा।
शामिलाती भू-स्वामी होने पर सभी हिस्सेदार अपने- अपने हिस्से में आने वाली भूमि पर बोयी गयी फसल का पंजीयन करा सकेंगें। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए सिकमी, बटाईदार संबंधी निर्धारित स्टाम्प पेपर पर किसान का एक वर्ष पुराना अनुबंध होना अनिवार्य है। Support Price Wheat Purchase
मूल भू-स्वामी की मृत्यु होने पर वैध वारिस/उत्तराधिकारी के नाम भूमि का नामांत्रण होने पर वारिस के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा जिस बैंक खाते में अंतिम बार अपना आधार लिंक कराया गया है उसी बैंक खाते को पंजीयन पोर्टल पर दर्ज कराए ताकि भुगतान समय पर प्राप्त हो सके।
यदि किसान की भूमि एक ही जिले के अन्य ग्रामों में है तो पंजीयन में दूसरे ग्राम की फसल के रकबे को जोड़ा जा सकेगा एवं यदि भूमि किसी अन्य जिले में है तो किसान को अपनी सदस्य समग्र आईडी एवं आधार का उपयोग करते हुए दूसरे जिले में भी पंजीयन कराना होगा। उन्होंने किसानों से अपील है कि शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। Support Price Wheat Purchase
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों को 1552.73 करोड़ रु. की राशि ट्रांसफर की, यह लाभ भी दिया..
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.