50 एचपी में स्वराज का ये भरोसेमंद एवं टिकाऊ ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी और कीमत है इतनी…

कौन सा है वह स्वराज का 50 एचपी का बेस्ट ट्रैक्टर (Swaraj Tractor), 2025 में किसानों को क्यों पसंद। आइए आर्टिकल में जानते है सबकुछ।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Swaraj Tractor | भारत में किसानों के बीच खेती के लिए हमेशा 50 से 55 हॉर्सपावर (HP) वाले ट्रैक्टर सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं, क्योंकि ये ट्रैक्टर खेतों में जुताई, बुवाई, सिंचाई और ट्रॉली खींचने जैसे सारे कामों को बिल्कुल आसानी से कर लेते हैं और इनकी कीमत भी बहुत अधिक नहीं रहती है। इसी बात को हम ध्यान में रखकर आपके लिए लेकर आए है स्वराज 744 XT के बारे में, जो कि 50-55 HP की दमदार ताकत के साथ आता है।

यह ट्रैक्टर न सिर्फ मजबूत इंजन के साथ आता है, बल्कि इसमें आरामदायक सीट, पावर स्टीयरिंग, और आधुनिक गियर सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं, जो लंबे समय तक काम करने में थकान नहीं होने देते। इसकी हाइड्रोलिक क्षमता भी जबरदस्त है, जिससे भारी औजार उठाने और चलाने में आसानी होती है। आइए आर्टिकल में जानते है स्वराज 744 XT ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) की विशेषताएं, कीमत एवं वारंटी की जानकारी…

स्वराज 744 XT ट्रैक्टर का इंजन

स्वराज 774 XT ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) में 3-सिलिंडर, 3478 cc इंजन लगा है जो 50 HP उत्पन्न करता है। इसका मतलब है कि इसमें खेती के कामों जैसे कि जुताई, ढुलाई और जुताई के लिए पर्याप्त शक्ति है। 3-सिलिंडर इंजन संचालन के दौरान इंजन को सुचारू और ईंधन पर किफायती बनाता है।

इसमें इनलाइन फ्यूल पंप भी है, जो बेहतर प्रदर्शन और ईंधन की बचत के लिए इंजन को सुचारू रूप से ईंधन प्रदान करता है। वाटर-कूल्ड सिस्टम इंजन के तापमान को स्थिर बनाए रखता है ताकि इंजन लंबे समय तक चलने पर ज़्यादा गरम न हो, खासकर गर्म मौसम के दौरान।

स्वराज 744 XT ट्रैक्टर में ट्रांसमिशन प्रकार

स्वराज 744 XT ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) में निरंतर मेश और स्लाइडिंग मेश ट्रांसमिशन की सुविधा है। इस प्रकार का कॉन्फ़िगरेशन सहज और सहज गियर शिफ्टिंग प्रदान करने में सहायता करता है, जिससे आपके लिए गति बदलना आसान हो जाता है। यह सेटअप फ़ील्ड में संचालन करते समय बेहतर नियंत्रण भी प्रदान करता है। ट्रैक्टर में डुअल-क्लच सिस्टम भी है। इससे आप अपने द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को बिना रोके ट्रैक्टर को रोक सकते हैं। इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर दिए गए है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

ब्रेक-स्टीयरिंग, फ्यूल टैंक और हाइड्रोलिक क्षमता

स्वराज 744 XT ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) में मल्टी-डिस्क ऑयल-इमर्स्ड ब्रेक हैं जो चलाने के दौरान ठंडे रहते हैं। इसलिए, खेतों में लंबे समय तक काम करते हुए भी आरामदायक अनुभव होता हैं। इसमें पावर स्टीयरिंग भी है, जिसका मतलब है कि मोड़ते समय कम प्रयास करना पड़ता है।

अगर भारी उपकरण चला रहे हैं या छोटी जगहों में काम कर रहे हैं तो यह बहुत बड़ा अंतर पैदा करता है। बात करें ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) के फ्यूल टैंक की क्षमता की तो, इस ट्रैक्टर में 56 लीटर का ईंधन टैंक दिया गया है। इसके अलावा स्वराज 744 XT ट्रैक्टर की हाइड्रोलिक लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम है। यह कल्टीवेटर, रोटावेटर और ट्रॉली जैसे भारी उपकरणों को आसानी से उठा सकता है।

स्वराज 744 XT ट्रैक्टर की गारंटी और कीमत

स्वराज ट्रैक्टर्स, स्वराज 744 XT ट्रैक्टर (Swaraj Tractor) पर 6000 घंटे या 6 साल की वारंटी प्रदान करता है, जो किसानों के लिए काफी मददगार है। कीमत की बात करें तो, स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत वेरिएंट और डीलर के आधार पर 7,39,000 रुपये से 7,95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है। हालांकि, ऑन-रोड कीमत RTO, बीमा और वैकल्पिक एक्सेसरीज़ जैसे कारकों के कारण बदल सकती है।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 50 एचपी में न्यू हॉलैंड स्पेशल एडिशन वाला दमदार ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी, देखें कीमत एवं विशेषताएं…

👉 सिंहस्थ के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण के मामले ने पकड़ा तूल, विधायक को जारी हुआ शो कॉज नोटिस, देखें डिटेल..

👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…

👉 कैबिनेट ने दी मंजूरी, महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपए, रजिस्ट्रेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी देखें.

👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें

👉 किसानों की पहली पसंद बना 45 एचपी में स्वराज का दमदार ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी और शानदार माइलेज, देखें कीमत…

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment