यदि आप भिंडी की खेती करना चाहते हैं तो उन्नत किस्मों Top 10 Bhindi Variety की जानकारी होनी चाहिए. जानें उन्नत किस्मों के बारे में..
Top 10 Bhindi Variety | बाजार में भिंडी की हमेशा डिमांड बनी रहती है। चूंकि भिंडी एक सब्जी है, जिस वजह से पूरे सालभर मार्केट में बिकती रहती है। अधिकतर किसान भिंडी खेती तो करते हैं, मगर वह उत्पादन से संतुष्ट नहीं हो पाते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी जलवायु और मिट्टी के हिसाब से भिंडी की उन्नत किस्मों की खेती करनी चाहिए। आज इस लेख के माध्यम से हम भिंडी की उन्नत किस्मों Top 10 Bhindi Variety की जानकारी देने जा रहे हैं। भिंडी की उन्नत किस्में की विस्तृत में जानकारी नीचे देखे…
यह है भिंडी की बेस्ट किस्में : Top 10 Bhindi Variety
- काशी अगेती ,
- काशी सृष्टि (VROH-12) F1 हाइब्रिड ,
- काशी लालिमा (VROR-157) ,
- काशी चमन वीआरओ-109 ,
- काशी वरदान ,
- शीतला ज्योति ,
- शीतला उपहार ,
- काशी सतधारी ,
- काशी विभूति ,
- काशी मंगली आदि।
जानें टॉप 10 किस्मों की जानकारी..
1. काशी अगेती
Top 10 Bhindi Variety : यह एक जल्दी पकने वाली किस्म है। इसके पौधे की ऊंचाई 58-61 सें.मी. और प्रति पौधा 9-10 फलियां लगती हैं। फली का औसत वजन 9-10 ग्राम होता है. यह किस्म बुवाई के 60-63 दिनों के बाद तुड़ाई के लिए तैयार हो जाती है। इस किस्म किसानों को 95-105 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त होती है। यह किस्म उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और झारखंड के लिए जारी की गई है।
2. काशी सृष्टि (VROH-12) F1 हाइब्रिड
काशी सृष्टि भिंडी की किस्म उत्तर प्रदेश में खेती के लिए उपयुक्त मानी गई है। इसकी उपज क्षमता 18 से 19 टन प्रति हेक्टेयर है। इसकी पौधों की 2-3 शाखाएं एवं संकीर्ण कोण वाली होती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
3. काशी लालिमा (VROR-157)
Top 10 Bhindi Variety काशी लालिमा भिंडी लाल-बैंगनी रंग की होती है। आकार में मध्यम लंबे और छोटे इंटरनोड्स है। इसकी उपज क्षमता 14-15 टन प्रति हेक्टेयर होती है। यह भिंडी एंथोसायनिन और फेनोलिक्स से भरपूर होती है। गर्मी और खरीफ दोनों मौसम में खेती के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
4. काशी चमन वीआरओ-109
इसके पौधे मध्यम लम्बे (120-125 सेमी.) होते हैं। काशी चमन भिंडी में बुवाई के 39-41 दिनों में फूल आने प्रारंभ हो जाते हैं, तो वहीं इसमें 45 से 100 दिनों के भीतर फल आने शुरू हो जाते हैं। काशी चमन दिखने में गहरे हरे रंग और लंबाई 11-14 सेमी तक होती है। बात करें इसकी उपज क्षमता की तो इससे 150-160 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन प्राप्त होता है। यह किस्म गर्मी और बरसात दोनों मौसम में बुवाई के लिए उपयुक्त मानी जाती है।
5. काशी वरदान
Top 10 Bhindi Variety काशी वरदान भिंडी की किस्म गर्मी और बरसात दोनों मौसमों के लिए उपयुक्त है। इसकी उपज क्षमता लगभग 140-150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। यह किस्म उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पंजाब में खेती के लिए उपयुक्त पाई जाती है।
ये भी पढ़ें 👉 किसानों को मालामाल कराने वाली गेंहू की श्री राम 303 किस्म, पैदावार 80 क्विं. हेक्टेयर, पिछले साल रही थी टॉप पर
6. शीतला ज्योति
यह संकर गर्म आर्द्र जलवायु के लिए अपेक्षाकृत लंबे दिन की अवधि के लिए उपयुक्त है। इसके पौधे मध्यम लम्बे और 110-150 सें.मी. ऊंचे होते हैं। शीतला ज्योति बुवाई के 30-40 दिन बाद 4-5 गांठों पर फूल आने लगते हैं. इस किस्म की उपज क्षमता 180-200 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है। इसे राजस्थान, गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़, उड़ीसा और आंध्र प्रदेश में खेती के लिए उपयुक्त माना गया है।
7. शीतला उपहार
Top 10 Bhindi Variety शीतला उपहार के पौधे मध्यम लम्बे और 110-130 से.मी. ऊँचे होते हैं। शीतला उपहार में बुवाई के 38-40 दिनों बाद फूल आने शुरू हो जाते हैं। इस किस्म की उपज क्षमता 150-170 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है। इसे पंजाब, यूपी, बिहार, एमपी में खेती के लिए उपयुक्त मानी गई है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
8. काशी सतधारी
काशी सतधारी पौधों की ऊंचाई 130-150 सेमी तक होती है, जिसमें 2-3 प्रभावी शाखाएं आती हैं। इन पौधों में बुवाई के 42 दिन बाद फूल आने शुरू हो जाते हैं। बात करें इसकी उपज की तो, इससे प्रति हेक्टेयर 110-140 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होता है। इसे उत्तर प्रदेश और झारखंड में खेती के लिए उपयुक्त मान गया है।
9. काशी विभूति
Top 10 Bhindi Variety काशी विभूति बौनी किस्म है। बारिश के दौरान पौधे की ऊंचाई 60-70 सेमी और गर्मी के मौसम में 45-50 सेमी होती है। इस किस्म में बुवाई के 38-40 दिनों के फूल आने शुरू हो जाते हैं। इसकी उपज क्षमता 170-180 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है।
10. काशी मंगली
काशी मंगली किस्म पंजाब, यूपी झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और एमपी राज्यों के लिए उपयुक्त मानी गई हैं। इसको पौधे 120-125 सें.मी ऊंचे होते हैं। भिंडी की इस किस्म से बुवाई के 40 से 42 दिनों में फूल आने शुरू हो जाते हैं। काशी मंगली किस्म से 130 -150 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज Top 10 Bhindi Variety प्राप्त होती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉3 से 4 सिंचाई में बेहतरीन उत्पादन देगी गेहूं की 3 नवीन किस्में, खाने के लिए भी उपयुक्त, पूरी जानकारी..
अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।