कौन से है वह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले 35 से 50 एचपी के टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 Mileage Tractor) आइए जानते है इनकी विशेषताओं एवं कीमत के बारे में।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Top 5 Mileage Tractor | किसानी के काम में ट्रैक्टर बहुत काम आता है। हर किसान चाहता है कि उसका ट्रैक्टर ताकतवर हो और डीजल की बचत भी करे। 35 से 50 एचपी वाले ट्रैक्टर छोटे और मंझोले किसानों के लिए अच्छे माने जाते हैं। ये खेत जोतने, बुवाई करने और सामान ढोने जैसे कई काम आसानी से कर लेते हैं।
चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 5 ट्रैक्टरों के बारे में बताएंगे जो 35 से 50 एचपी की रेंज में सबसे अच्छा माइलेज देते हैं। इससे किसान का पैसा बचेगा और काम भी बढ़िया होगा। आइए जानते है कौन से है वह शानदार माइलेज देने वाले टॉप 5 ट्रैक्टर (Top 5 Mileage Tractor) एवं इनकी विशेषताएं और कीमत क्या है…
1. स्वराज 735 एफई (Swaraj 735 FE)
Top 5 Mileage Tractor | स्वराज 735 एफई एक 40 एचपी ट्रैक्टर है जो 2734 सीसी के दमदार इंजन के साथ आता है। इसका पीटीओ पावर 32.6 एचपी है और यह 1800 आरपीएम पर कार्य करता है। इस ट्रैक्टर में सिंगल/डुअल क्लच, मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग, 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर मिलते है।
इसकी हाइड्रोलिक पावर 1500 किलोग्राम तक है। इस ट्रैक्टर की खास बात ये है कि, इसमें मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक जैसी आधुनिक सुविधाएं दी गईं हैं। यह ट्रैक्टर लंबी अवधि के कार्यों के लिए बेहद उपयुक्त है और अधिक माइलेज प्रदान करता है। स्वराज 735 एफई ट्रैक्टर की एक्स-शोरूम कीमत 6.20 से 6.57 लाख रुपए तक है।
2. आयशर 380 ट्रैक्टर (Eicher 380)
Top 5 Mileage Tractor | आयशर 380 एक 40 एचपी श्रेणी का ट्रैक्टर है, जिसमें 3 सिलेंडर और 2500 सीसी का इंजन है। यह 2150 आरपीएम पर काम करता है और 34 पीटीओ एचपी देता है। यह ट्रैक्टर सिंगल/डुअल क्लच, ड्राई डिस्क/तेल में डूबे ब्रेक, वाटर कूल्ड इंजन, मैकेनिकल/पावर स्टीयरिंग के साथ आता है। इस ट्रैक्टर में 45 लीटर फ्यूल टैंक आता है। आयशर 380 की एक्स-शोरूम कीमत 6.26 से 7.00 लाख रुपए तक है। इसकी कीमत इसे एक किफायती बजट वाला ट्रैक्टर बनाती है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
3. महिंद्रा 275 डीआई इको (Mahindra 275 DI ECO)
Top 5 Mileage Tractor | महिंद्रा का महिंद्रा 275 डीआई इको ट्रैक्टर 35 एचपी रेंज में आता है। इसमें 3-सिलेंडर वाला 2048 सीसी इंजन है, जो 1900 आरपीएम जनरेट करता है। इसका पीटीओ पावर 32.2 एचपी है, जो इसे भारी कृषि उपकरण चलाने में सक्षम बनाता है।
इसमें सिंगल हेवी-ड्यूटी डायाफ्राम क्लच, वाटर-कूल्ड ऑयल बाथ एयर फिल्टर दिया जाता है। साथ ही पावर स्टीयरिंग और ड्राई डिस्क / तेल में डूबे ब्रेक भी आते हैं। बता दें की, इसमें 45 लीटर फ्यूल टैंक आता है और इसकी लिफ्टिंग पावर 1200 किलोग्राम तक है। महिंद्रा का यह ट्रैक्टर (Top 5 Mileage Tractor) किसानों के खासा लोकप्रिय है। बात करें इसकी कीमत की तो, महिंद्रा 275 डीआई इको की एक्स-शोरूम कीमत 5.59 लाख से 5.71 लाख रुपए तक है।
ये भी पढ़ें 👉 50 एचपी में स्वराज का ये भरोसेमंद एवं टिकाऊ ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी और कीमत है इतनी…
4. न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर (New Holland 3230 TX Super)
Top 5 Mileage Tractor | न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर ट्रैक्टर 45 एचपी की रेंज में आता है। इसमें 2500 सीसी का इंजन है जो 2200 आरपीएम जनरेट करता है। इसमें 3 सिलेंडर हैं और इसकी पीटीओ पावर 41 एचपी है।
यह ट्रैक्टर IPTO लीवर के साथ सिंगल/डबल क्लच, तेल में डूबे हुए मल्टी डिस्क ब्रेक, वाटर कूल्ड इंजन और आयल बाथ विथ प्री क्लीनर फिल्टर के साथ आता है। इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1800 किलोग्राम और फ्यूल टैंक क्षमता 46 लीटर है। भारतीय बाजारों में न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स सुपर की एक्स-शोरूम कीमत 7.15 लाख रुपए तक है। माइलेज के मामले में यह ट्रैक्टर हर क्षेत्र में किफायती है।
5. जॉन डियर 5050 डी (John Deere 5050 D)
Top 5 Mileage Tractor | जॉन डियर 5050 डी एक 50 एचपी ट्रैक्टर है जो 2100 आरपीएम पर कार्य करता है। इसका ब्रेक साथ टर्निंग रेडियस 2900 एमएम है। यह ट्रैक्टर पीटीओ पावर 42.5 एचपी प्रदान करता है। इसमें 8 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स / 12 फॉरवर्ड + 4 रिवर्स गियर बॉक्स का ऑप्शन है।
इस ट्रैक्टर (Top 5 Mileage Tractor) में तेल में डूबे डिस्क ब्रेक, ड्राई टाइप ड्यूल एलिमेंट एयर फिल्टर, पावर स्टीयरिंग, और सिंगल / डुअल क्लच का ऑप्शन आता है। इसकी हाइड्रोलिक क्षमता 1600 किलोग्राम है। भारतीय बाजारों में जॉन डियर 5050 डी की एक्स-शोरूम कीमत 8.46-9.22 लाख रुपए के बीच में है।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 50 एचपी में न्यू हॉलैंड स्पेशल एडिशन वाला दमदार ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी, देखें कीमत एवं विशेषताएं…
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.