आज एमपी के इन जिलों में गरज चमक के साथ आंधी बारिश एवं ओले गिरने के आसार

शनिवार को प्रदेश के बुरहानपुर-बैतूल में ओले गिरे, आज कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम/Weather, जानें..

Weather | मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। शनिवार को प्रदेश के बुरहानपुर-बैतूल में बारिश के साथ ओले गिरे। इससे पहले सुबह के समय छिंदवाड़ा में करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। बता दें कि एमपी में पिछले एक हफ्ते से अलग-अलग क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश हो रही है। आज कैसा रहने वाला है एमपी का मौसम, इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते है पूरी जानकारी..

शनिवार को ऐसा रहा प्रदेश का मौसम

इंदौर इच्छापुर हाईवे स्थित असीरगढ़ में शनिवार शाम करीब 6.30 बजे आंधी चली और कुछ देर Weather बारिश भी हुई। आंधी से इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बिजली का एक खंभा रोड की ओर झुक गया, जिससे हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई।

छोटे वाहनों को पिछले रास्ते से गुजारा गया। हवा में तीन पेड़ भी उखड़ गए। धुलकोट क्षेत्र में करीब चने की साइज के ओले गिरते रहे। दरअसल, प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस, साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से मौसम बदला है। रविवार को भी कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसलिए बदला एमपी का मौसम

Weather मौसम विभाग, भोपाल के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया की अभी एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। वहीं साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम और ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इस वजह से प्रदेश में बारिश हो रही है। 28-29 अप्रैल को भी बूंदाबांदी होने का अनुमान है। इसके साथ ही दिन के टेम्प्रेचर में भी 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है।

मध्य प्रदेश में अगले आज मौसम विभाग ने तेज हवा और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट समेत 12 जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। दूसरी ओर, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से यानी, मालवा-निमाड़, ग्वालियर, चंबल में गर्मी का असर रहेगा। इधर शनिवार को गर्मी के साथ कुछ जिलों में मौसम बदला रहा। शनिवार को सीधी और खंडवा सबसे गर्म रहे।

आज और कल इन जिलों में बारिश के आसार

Weather मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज 28 अप्रैल को प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में ऑरेंज अलर्ट है। नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला और डिंडोरी में यलो अलर्ट है। जबकि, 29 अप्रैल को छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और मंडला में हल्की बारिश हो सकती है।

शनिवार को विभिन्न शहरों का तापमान

Weather शनिवार को एमपी के 7 शहरों में टेम्प्रेचर 40 डिग्री के पार हो गया। सीधी, खंडवा, खरगोन, नरसिंहपुर, टीकमगढ़, सतना और खजुराहो में पारा 40 डिग्री के पार रहा। सीधी में पारा 42 डिग्री टेम्प्रेचर रहा। पचमढ़ी में पारा सबसे कम 32.8 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 36.2 डिग्री, इंदौर में 38.3 डिग्री, ग्वालियर में 39.2 डिग्री, जबलपुर में 38.4 डिग्री और उज्जैन में पारा 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

देशभर में मौसम का हाल

स्काईमेट वेदर नई दिल्ली के अनुसार 28, 29 एवं 30 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 28-29 अप्रैल के दौरान ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान आंधी, बिजली और तेज हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश Weather होने की चेतावनी है।

इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली और उत्तर पश्चिम उत्तर प्रदेश में भी इन दिनों हल्की से भारी बारिश हो सकती है। पंजाब में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसके अलावा मेघालय और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम , त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 29 अप्रैल से लेकर 1 मई, 2024 तक बारिश Weather होने की चेतावनी जारी की गई है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 अब 70% चमक विहीन, 20% सिकुड़े और 6% काले दाने वाली गेहूं खरीदेगी सरकार, पढ़िए पूरी जानकारी..

👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment