एमपी में फसलों को भारी नुकसान, प्रदेश के 34 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ओले बारिश का अलर्ट..

आगामी दो दिनों के दौरान एमपी के कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने का Weather alert अलर्ट है पढ़िए मौसम पूर्वानुमान..

Weather alert | मध्य प्रदेश में रबी फसलें पक गई है। इधर मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में बे मौसम बारिश के साथ तेज हवा चल रही है। वहीं इसी के साथ बारिश एवं ओले भी गिर रहे हैं। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में मौसम में हुए बदलाव ने फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रदेश में 29 फरवरी तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है। 34 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए ओले बारिश का अलर्ट है। पढ़िए मौसम अपडेट..

कई जिलों में बारिश एवं ओले गिरे

Weather alert मध्य प्रदेश के कई जिलों में सोमवार रात से ही तेज हवा, बारिश के साथ गिरे। ओलों ने खेतों में गेहूं, चना और सरसों की फसल आड़ी कर दी। नर्मदापुरम, खंडवा, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, बैतूल, छतरपुर और निवाड़ी जिलों में ओले गिरे हैं। कुछ जिलों में खेतों में कटी रखी फसल पानी में डूब गई। इससे दाने काले पड़ने की आशंका है।

छिंदवाड़ा में रातभर में 1.5 इंच पानी गिरा। पचमढ़ी, शिवपुरी में भी बारिश हुई है। खजुराहो में ओलों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है। बैतूल प्रशासन ने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं। उज्जैन जिले में मंगलवार को दोपहर पश्चात पानी गिरना शुरू हो गया, कहीं-कहीं ओले भी गिरे। Weather alert मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि ऊपर से आ रही ठंडी हवा और पश्चिमी विक्षोभ ने मौसम बदल दिया है।

एमपी के इन जिलों में भारी नुकसान

Weather alert एमपी के नर्मदापुरम संभाग के इटारसी, डोलरिया, पतलई और सिवनी मालवा में ओले गिरे हैं । इटारसी के मैदानों में 50 ग्राम तक के ओले बिछ गए। सोमवार रात 11 बजे के बाद मौसम में बदलाव हुआ। 5 से 10 मिनट तक ओले गिरे हैं। 10 मिनट बाद ओले गिरना बंद हो गए, लेकिन बारिश रुक-रुककर होती रही।

खंडवा जिले में हरसूद और छनेरा तहसील के 10 से ज्यादा गांव ओलों से प्रभावित हुए हैं। हरसूद में सोमवार रात को ओलावृष्टि हुई। खेतों में ओलों से चने की फसल गिरी मिली। हरसूद तहसील के प्रतापुरा गांव में फसलों को 100% नुकसान की बात कही जा रही है।

Weather alert इधर बैतूल जिले के भीमपुर में 15 बकरियां मर गई। बैतूल में शाहपुर, भौंरा, चिचोली में जोरदार बारिश से खेत में खड़ी और काट कर रखी फसलों को नुकसान हुआ है। सोमवार दोपहर बाद निशाना, पाठई बरेठा समेत आसपास के गांवों में आंवले के आकार के ओले गिरे।

Weather alert ओलावृष्टि 15 से 20 मिनट तक होती रही। पावरझंडा, सिलपटी, सोहागपुर ढाना में गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई। भीमपुर में बिजली गिरने से 15 बकरियां, शाहपुर में एक गाय मर गई।

प्रदेश के इन जिलों में बारिश एवं ओले गिरने का अलर्ट

Weather alert मध्यप्रदेश में ओले-बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे सोमवार को छिंदवाड़ा में मूसलाधार बारिश हुई। तेज आंधी के साथ बिजली और ओले भी गिरे। नर्मदापुरम जिले में भी ओले गिरे हैं। जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर, भोपाल समेत 15 जिलों में बूंदाबांदी हुई। मंगलवार को भी प्रदेश में ऐसा ही मौसम बना हुआ है प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है।

मौसम विभाग Weather alert ने प्रदेश के आधे से ज्यादा यानी, 34 जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर ओले- बारिश का अलर्ट है। विभाग ने मंगलवार, एवं बुधवार को तेज बारिश, आंधी और ओले गिरने का अनुमान जताया है। जबलपुर-नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि भोपाल, सागर, विदिशा, सीहोर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर समेत 24 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर गरज-चमक के साथ बारिश होगी।

प्रशासन सर्वे में जूटा

Weather alert कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों में ओले गिरने से फसलों को नुकसान हुआ है। कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग नुकसानी के सर्वे में जुट गए हैं। 

⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡

ये भी पढ़ें.. 👉एमपी के कई जिलों में बारिश-ओले का अलर्ट, पढ़िए मौसम अपडेट..

तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए गर्मी में करें खीरे की खेती, कम लागत में बंपर फायदे का पूरा तरीका जानें..

👉सोयाबीन के स्थान पर यह फसल किसानों को मालामाल कर देगी, कृषि वैज्ञानिकों के पास बीज उपलब्ध, पढ़ें पूरी जानकारी..

👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment