मौसम विभाग ने एमपी के कई जिलों में MP Weather update बारिश एवं ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है, पढ़िए मौसम पूर्वानुमान..
MP Weather update | मध्य प्रदेश में रवि फसलों की कटाई शुरू हो चुकी है इस दौरान प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। जिसके कारण किसानों को खासी परेशानी का सामना हो सकता है। रबी फसलें खराब हो सकती है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए बारिश एवं ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। बताया जाता है कि प्रदेश में स्ट्रांग सिस्टम डेवलप हुआ है। यह सिस्टम अगले तीन दिनों तक प्रदेश MP Weather update में एक्टिव रहेगा। आईए जानते हैं मौसम का पूरा अपडेट..
प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव हुआ
MP Weather update मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया, चक्रवाती घेरे की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर-चंबल में हल्की बूंदाबांदी हुई है। वहीं, बिहार के आसपास और छत्तीसगढ़ से तेलंगाना तक भी ट्रफ लाइन गुजर रही है। प्रति चक्रवात की वजह से आंध्र प्रदेश और ओडिशा तट के आसपास हवाएं भी चल रही हैं, जिससे मध्यप्रदेश के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में नमी आ रही है। इस कारण अगले 3 दिन के लिए प्रदेश में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। तीन दिन में ओले, तेज हवा और बारिश का दौर जारी रहेगा।
आज यहां बारिश एवं ओले गिरने का अलर्ट
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार MP Weather update प्रदेश के जबलपुर, इंदौर, नर्मदापुरम संभाग में इस स्ट्रांग सिस्टम का ज्यादा असर रहेगा। आज इस सिस्टम के चलते नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं, इसलिए ऑरेंज अलर्ट है। वहीं आज बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, उमरिया, शहडोल और अनूपपुर में यलो अलर्ट है। कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश तो कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
अगले दो दिन में कैसा रहेगा मौसम, जानिए
MP Weather update प्रदेश का मौसम आज से बदल गया है आज कई जिलों में बारिश एवं गिरने का अलर्ट जारी किया गया है वही कल अर्थात 27 फरवरी को प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में यह सिस्टम सक्रिय रहेगा। इसके चलते नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, जबलपुर और दमोह में बारिश-ओलों का ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, शाजापुर, सीहोर, देवास, खंडवा, हरदा, बुरहानपुर, रायसेन, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी, सतना, रीवा, मऊगंज, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, सिवनी, बालाघाट आदि जिलों में यलो अलर्ट है। गरज-चमक के साथ बारिश, ओले और तेज हवाएं भी चलेंगी।
इसके पश्चात 28 फरवरी से सिस्टम कमजोर होने लगेगा। लेकिन इस दौरान भी छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, जबलपुर, मंडला और डिंडोरी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक प्रदेश का मौसम 29 फरवरी से साफ होने लगेगा। इसके बाद रात्रि में ठंड का असर रहेगा। MP Weather update
31 जिलों में ज्यादा असर रहेगा
आधे एमपी में सोमवार से अगले 3 दिन तक बारिश-ओले का स्ट्रॉन्ग सिस्टम रहेगा। सोमवार को नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी में ऑरेंज अलर्ट, जबकि जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नरसिंहपुर समेत 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं भी चल सकती हैं। MP Weather update 3 दिन तक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश होगी और ओले गिरेंगे।
मौसम विभाग भोपाल के अनुसार मंगलवार, 27 फरवरी को प्रदेश के 60% हिस्से यानी, 31 जिलों में सिस्टम की एक्टिविटी ज्यादा होने का अनुमान जताया है। इससे पहले रविवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मौसम बदला रहा। मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम की वजह से उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग में असर नहीं रहेगा। इंदौर संभाग के दक्षिण हिस्से वाले जिलों में बारिश, ओले और तेज हवाओं का अलर्ट जरूर है। MP Weather update
⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
ये भी पढ़ें.. 👉 तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए गर्मी में करें खीरे की खेती, कम लागत में बंपर फायदे का पूरा तरीका जानें..
👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत
👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया
प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.