मध्य प्रदेश में गेहूं का समर्थन मूल्य (Wheat MSP Rate increase) अब यह रहेगा, किस भाव पर होगी सरकारी खरीदी लिए जानते हैं..
Wheat MSP Rate increase | 2023 में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे, इस चुनाव के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए घोषणा करते हुए कहा था कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए एवं धान का समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा।
पीएम मोदी की इस गारंटी का असर अब दिखाई देने लगा है। राजस्थान के पश्चात मध्य प्रदेश सरकार ने भी गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाने Wheat MSP Rate increase का निर्णय ले लिया है। ज्ञात हो कि गेहूं का समर्थन मूल्य केंद्र सरकार ने 2275 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है। अब किसानों को इस भाव के अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा आईए जानते हैं पूरी डिटेल..
एमपी सरकार ने बोनस दिए जाने की घोषणा की
Wheat MSP Rate increase | मध्य प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य सरकार ने किसानों को गेहूं के उपार्जित हेतु 𝟏𝟐𝟓 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का निर्णय लिया गया है, एमएसपी 𝟐𝟐𝟕𝟓 रुपए के साथ बोनस दिया जाएगा।
अर्थात इस वर्ष गेहूं की सरकारी खरीदी का भाव एमपी में 2400 रुपए प्रति क्विंटल रहेगा। गौरतलब है की इसके पूर्व राजस्थान सरकार भी गेहूं के समर्थन मूल्य पर बोनस दिए जाने का निर्णय ले चुकी है वहां पर भी समर्थन मूल्य के साथ 125 रुपए बोनस Wheat MSP Rate increase दिए जाने का निर्णय हुआ है।
ऑफिशियल अपडेट👇👇
किसानों को गेहूं के उपार्जित हेतु ₹𝟏𝟐𝟓 प्रति क्विंटल बोनस देने का निर्णय लिया गया है, एमएसपी ₹𝟐𝟐𝟕𝟓 के साथ बोनस दिया जाएगा: श्री कैलाश विजयवर्गीय, संसदीय कार्य मंत्री@DrMohanYadav51@CMMadhyaPradesh@KailashOnline#CabinetDecisionsMP #JansamparkMP pic.twitter.com/mxCIdduSzw
— Agriculture Department, MP (@minmpkrishi) March 11, 2024
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
सरकार ने यह भी निर्देश दिए
अतिरिक्त मुख्य सचिव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम श्रीमती स्मिता भारद्वाज ने कहा कि सभी जिलों में समर्थन मूल्य पर रबी उपार्जन Wheat MSP Rate increase गुणवत्तापूर्ण रुप से किया जाएं। सभी कलेक्टर्स अपने क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण खरीदी का सिस्टम बनाएं। अन्न का नुकसान न हो इसका विशेष ध्यान रखें। उपार्जन के दौरान मानक मापदंड प्रक्रिया का गंभीरता से पालन कराएं।
उन्होंने कहा कि सफलता पूर्वक गेंहू उपार्जन शासन की बड़ी प्राथमिकता हैं। नवीन प्रावधानों के तहत उपार्जन केंद्रो पर पंखा, छन्ना, ग्रेडर मशीन की अनिवार्य रूप से व्यवस्था रहें। इसके बिना उपार्जन की अनुमति न दी जाएं। उन्होंने कहा कि सुचारू रूप से खरीदी के लिए सर्वेयर के साथ संस्था प्रभारी Wheat MSP Rate increase की भी जिम्मेदारी रहेगी। दो उपार्जन केंद्रो पर एक 3 व्यक्तियों की टीम रहेगी जो केंद्रो पर स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेंगे। खरीदी प्रक्रिया के लिए सर्वेयर के साथ केंद्र प्रभारियों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रु. प्रति क्विंटल से अधिक होने वाला है, जल्द करें पंजीयन..
किसानों का सत्यापन 22 मार्च तक किए जाने के निर्देश
Wheat MSP Rate increase | एसीएस श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि सभी जलों में खरीदी की गुणवत्ता और क्वांटिटी सुनिश्चित करने के लिए गंभीरता के साथ कार्य करें। अनियमितता करने वाले गोदामों और केंद्रो के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएं। उन्हें ब्लॉक लिस्ट भी किया जाएं। मोड A में खरीदी के लिए पूरी व्यवस्थित प्लानिंग करें। रूट भी तैयार किया जाएं। परिवहन पर अधिक व्यय न हो इसका विशेष ध्यान रखें। खरीदी गई उपज के भंडारण और रखरखाव की बेहतर व्यवस्था की जाए। भंडारण व्यवस्था की सतत निगरानी का सिस्टम बनाएं।
एसीएस श्रीमती भारद्वाज ने कहा कि सुचारू रूप से खरीदी के लिए अंतरजिला निरीक्षण की समितियां गठित की गई हैं। साथ ही भोपाल से आने वाली टीम द्वारा भी निरंतर उपार्जन केन्द्रों की जांच की जाएगी। पंजीकृत किसानों का सत्यापन 22 मार्च Wheat MSP Rate increase तक किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि खरीदी में अच्छा कार्य करने वाली समितियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स को मॉनिटरिंग कर संस्थाओ को शेष भुगतान की कार्यवाही शीघ्र किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रबी उपार्जन शुरू होने से पहले 25 मार्च तक पूर्व के स्टॉक को क्लियर कराएं। इसके लिए मॉनिटरिंग सेल भी गठित की जाएगी। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की जाएगी।
गेहूं उपार्जन प्रक्रिया यह रहेगी
Wheat MSP Rate increase | सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पूर्व प्रक्रिया में किसान को फसल बेचने के लिए SMS प्राप्त होता था। SMS से प्राप्त तिथि पर किसान उपार्जन केन्द्र पर जाकर अपनी फसल बेच सकता था। SMS प्राप्ति की प्रक्रिया में कई बार किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ता था। सरकार ने इस व्यवस्था में बदलाव किया है। सरकार द्वारा तय परिवर्तित व्यवस्था में उपार्जन केन्द्र पर जाकर फसल बेचने के लिए SMS प्राप्ति की अनिवार्यता को समाप्त किया गया है।
उपार्जन केंद्र का चयन किसान सकेगा
नवीन व्यवस्था में फसल बेचने के लिए किसान, निर्धारित पोर्टल से नज़दीक के उपार्जन केन्द्र Wheat MSP Rate increase, तिथि और टाईम हेतु फसल अनुसार स्लॉट का चयन स्वयं कर सकेंगे। उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु स्लॉट का चयन नियत तिथि के पूर्व करना अनिवार्य होगा। सामान्य तौर पर उपार्जन प्रारंभ होने की तिथि से उपार्जन समाप्त होने के एक सप्ताह पूर्व तक उपार्जन केन्द्र, तिथि और टाईम हेतु स्लॉट का चयन किया जा सकेगा।
उपार्जित फसल के भुगतान की व्यवस्था
Wheat MSP Rate increase | किसान द्वारा समर्थन मूल्य पर विक्रय उपज का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर किसान के आधार लिंक बैंक खाते में किया जाएगा। किसान के आधार लिंक बैंक खाते में भुगतान करने में किसी कारण से समस्या उत्पन्न होने पर किसान द्वारा पंजीयन में उपलब्ध कराये गए बैंक खाते में भुगतान किया जा सकेगा।
किसान पंजीयन के समय किसान को बैंक खाता नंबर और IFSC कोड की जानकारी उपलब्ध करानी होगी। जनधन, अक्रियाशील, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम, बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे।
किसानों का बैंक खाता आधार से लिंक करवाना अनिवार्य
पंजीयन व्यवस्था Wheat MSP Rate increase में बेहतर सेवा प्राप्त करने के लिए यह ज़रूरी होगा कि किसान अपने आधार नंबर से बैंक खाता और मोबाईल नंबर को लिंक कराकर उसे अपडेट रखे। इस संबंध में किसानों को जागरूक करने के लिए पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाए।
जिलों और विभिन्न तहसीलों में स्थापित आधार पंजीयन केन्द्रों को क्रियाशील रखा जाए ताकि किसान वहां जाकर आसानी से अपना मोबाईल नंबर एवं बायोमेट्रिक अपडेट करा सके। इस कार्य के लिए पोस्ट आफिस में संचालित आधार सुविधा केन्द्र का भी उपयोग किया जा सकता है। आधार नंबर से बैंक खाता लिंक कराने के लिए बैंकों के साथ भी समन्वय आवश्यक होगा। पंजीयन के दौरान ही रू.1 का ट्रांजेक्शन किया जाएगा
सरकार ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक किसान का बैंक खाता Wheat MSP Rate increase आसानी से उसके आधार नंबर से लिंक हो जाए एवं संबंधित बैंक द्वारा बैंक खाता एवं आधार की जानकारी NPCI को आधार आधारित भुगतान हेतु प्रेषित की जाए।
इस संबंध में बैंकों के साथ बैठक कर न केवल उन्हें समुचित निर्देश दिये जाए, वरन इस कार्य की नियमित निगरानी भी की जाए। बैंक खाते को आधार नंबर से लिंक कराने में किसान को कोई दिक्कत अथवा समस्या होने पर उसका त्वरित समाधान किया जाए। किसान के आधार लिंक बैंक खाते Wheat MSP Rate increase के सत्यापन हेतु पंजीयन के दौरान ही रू. 1 का ट्रांजेक्शन MPSCSC द्वारा ई-उपार्जन / JIT पोर्टल के माध्यम से कराया जाएगा।
आधार नंबर का वेरिफिकेशन जरूरी
- Wheat MSP Rate increase पंजीयन कराने और फसल बेचने के लिए आधार नंबर का वेरिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा। वेरीफिकेशन आधार नंबर से लिंक मोबाईल नंबर पर प्राप्त OTP से या बायोमेट्रिक डिवाईस से किया जा सकेगा।
- किसान का पंजीयन केवल उसी स्थिति में हो सकेगा जबकि किसान के भू-अभिलेख के खाते एवं खसरे में दर्ज नाम का मिलान आधार कार्ड में दर्ज नाम से होगा।
- भू-अभिलेख और आधार कार्ड में दर्ज नाम में विसंगति होने पर पंजीयन का सत्यापन तहसील कार्यालय से कराया जाएगा। सत्यापन होने की स्थिति में ही उक्त पंजीयन मान्य होगा।
- किसान उपार्जन केन्द्र Wheat MSP Rate increase पर जाकर फसल बेचने के लिए अपने परिवार के किसी सदस्य (पिता, भाई, पति, पुत्र आदि) को नामित कर सकेंगे। नामित व्यक्ति का भी आधार वेरीफिकेशन कराया जाएगा। उपार्जन केन्द्र पर आधार के बायोमेट्रिक सत्यापन के उपरांत ही नामित व्यक्ति फसल का विक्रय कर सकेंगे।
⚡ऐसी खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।⚡
खबरें ओर भी…👉 किसानों के लिए ट्रैक्टर कंपनियों ने 7 नये दमदार ट्रैक्टर लॉन्च किए, आइए जानें इनकी खासियत
👉 किसान खेतों में मोबाइल टावर लगवाकर करें लाखों की कमाई, जानिए पूरी प्रक्रिया..
👉 अब घर बैठे मिलेगा हर महीने का राशन, राज्य में शुरू हुई नई योजना, इस तरह मिलेगा आमजन को लाभ
👉 फसल नुकसान की भरपाई के लिए किसानों को मिलेगा प्रति हेक्टे. 10000 का मुआवजा, यहां करें आवेदन..
प्रिय पाठकों…!🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें
₹2700 Ka Vada karke 2400 rupaye Kiya gehun ka rate Modi ki guarantee fail