मध्यप्रदेश में गेंहू खरीदी का कार्य जोरों पर। किस जिले में अब तक कितनी गेंहू खरीदी (Wheat Procurement) की गई। जानिए आंकड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Wheat Procurement | पूरे प्रदेश के सभी जिलों में 15 मार्च से रबी विपणन वर्ष 2025 – 26 के लिए गेंहू खरीदी का कार्य जोरों पर है। अब तक गेंहू खरीदी का आंकड़ा 5 लाख मीट्रिक टन पार हो चुका है।
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गेंहू खरीदी के आंकड़े जारी किए है। उन्होंने बताया की, अब तक 74,697 किसानों से 5 लाख 80 हजार 711 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा (Wheat Procurement) गया है।
सरकार किसानों को समय पर भुगतान कर रही है। अब तक 757 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। मंत्री के मुताबिक, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
लेकिन राज्य सरकार इसके ऊपर 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे रही है। इस तरह किसानों से गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा (Wheat Procurement) जा रहा है। भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
बता दें की, इस वर्ष अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिये 13 लाख 98 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 31 मार्च है। आइए देखते है प्रदेश के किन जिलों में अब तक कितनी गेंहू खरीदी की गई…
Wheat Procurement | गेंहू खरीदी में उज्जैन आगे और अलीराजपुर सबसे पीछे
गेहूं खरीदी में उज्जैन जिला सबसे आगे है, जहां 1 लाख 19 हजार 535 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इसके बाद सीहोर (83,735 मीट्रिक टन), देवास (60,456 मीट्रिक टन), और शाजापुर (60,282 मीट्रिक टन) का नंबर आता है।
वहीं, इंदौर में 42,765 और भोपाल में 38,640 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई। दूसरी ओर, सागर (22 मीट्रिक टन) और अलीराजपुर (4 मीट्रिक टन) जैसे जिलों में खरीदी की मात्रा बेहद कम रही। : Wheat Procurement
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
अन्य जिलों में भी अलग-अलग स्तर पर खरीदी दर्ज की गई, जिसमें मंदसौर (25,292 मीट्रिक टन), धार (20,564 मीट्रिक टन), और रतलाम (10,857 मीट्रिक टन) शामिल हैं।
सबसे कम खरीदी अलीराजपुर में 4 मीट्रिक टन की हुई है। पंजीयन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2025 है। जो किसान अभी तक पंजीयन नहीं करा पाए हैं, उनके पास अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। : Wheat Procurement
जिलेवार गेंहू खरीदी के आंकड़े
जिला उज्जैन में 1 लाख 19 हजार 535, सीहोर में 83735, देवास में 60456, शाजापुर में 60282, इंदौर में 42765, भोपाल में 38640, राजगढ़ में 36457, मंदसौर 25292, आगर मालवा में 23604, धार में 20564, विदिशा में 19593।
हरदा में 13451, खण्डवा में 11082, रतलाम में 10857, नीमच में 3351, नर्मदापुरम में 3307, झाबुआ में 2965, रायसेन में 2708, बैतूल में 1000, दमोह में 460, खरगौन में 329, गुना में 252, सागर में 22 और अलीराजपुर में 4 मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन (Wheat Procurement) किया जा चुका है।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.