रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अवधि (Wheat registration date) बढ़ा दी गई है। देखें डिटेल।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Wheat registration date | मध्यप्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन की अंतिम तारीख को 9 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। इससे पहले पंजीयन की अवधि 31 मार्च 2025 तक निर्धारित की गई थी।
प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि किसानों से आग्रह किया है कि इस बढ़ाई गई पंजीयन अवधि का सदुपयोग कर गेहूं उपार्जन के लिए पंजीयन जरूर कराएं।
गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये है और राज्य सरकार द्वारा 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस दे रही है। यानी कुल मिलाकर 2600 रु क्विंटल की दर से गेंहू खरीदा जायेगा।
बता दें की, मंडियों में भी अब भाव 1800 से 2500 रु क्विंटल तक रहा गया है। ऐसे में किसान अपनी फसल को समर्थन मुक्त पर बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
अगर आपने पंजीयन Wheat registration date नहीं करवाया है तो, आइए आपको बताते है कहां एवं कैसे कर सकते है पंजीयन…
जरूरी दस्तावेजों के साथ यहां कर सकते है पंजीयन
Wheat registration date | विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों एवं इच्छुक सभी किसानों को नए सिरे से समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए अपना पंजीयन करवाना आवश्यक होगा। किसानों के लिए निशुल्क पंजीयन करवाने की व्यवस्था की गई है।
किसान निर्धारित पंजीयन केन्द्र के अलावा अनुमति प्राप्त एमपी आनलाइन कियोस्क, कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे पर भी सशुल्क 50 रूपये प्रति पंजीयन देकर अपना पंजीयन करा सकेगे।
समर्थन मूल्य पर फसल बेचने के लिए किसानों को कई जगह रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है। किसान खुद अपने एंड्रॉयड फोन से एमपी किसान एप्प पर जाकर अपना पंजीयन (Wheat registration date) स्वयं कर सकते है।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत में स्थापित सुविधा केन्द्र तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्र सरकारी समितियों द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, साइबर कैफे पर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
पंजीयन के लिए जमीन की पावती, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की पासबुक। बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। यह अति महत्वपूर्ण है। अगर खाते से आधार कार्ड लिंक नहीं है, तो भुगतान अटक सकता है।
जिन किसानों के खाते और आधार लिंक ना हों, वह संबंधित बैंक में जाकर अपना खाता आधार से लिंक कराले। किसान का पंजीयन (Wheat registration date) उसी स्थिति में होगा, जब भू-अभिलेख में दर्ज खाते, खसरा, आधार कार्ड का मिलान हो, तभी किसान पंजीयन हो सकेगा। विसंगति होने पर सुधार कार्य तहसील कार्यालय से होगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
गेंहू पंजीयन के लिए दिशा निर्देश
Wheat registration date | जिला आपूर्ति नियंत्रक भोपाल में बताया कि किसान पंजीयन की कार्यवाही राजस्व विभाग के ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त गिरदावरी के आंकडों के आधार पर की जा रही है। पंजीयन के दौरान पंजीयन पोर्टल पर किसान द्वारा बोया गया रकबा अथवा फसल के संबंध में अंतर होने पर संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार के यहां संशोधन / सुधार की व्यवस्था शासन द्वारा प्रदान की गई है।
पंजीयन के दौरान पोर्टल पर रकबा अथवा फसल संबंधी किसी भी प्रकार की विसंगति प्रदर्शित होने पर, संबंधित तहसीलदार के कार्यालय में तत्काल संपर्क करें। किसान पंजीयन के लिए आधार से लिंक मोबाईल नम्बर पर OTP प्राप्त होने के उपरांत ही पंजीयन किया जा सकेगा। : Wheat registration date
शामिलाती भू-स्वामी होने पर सभी हिस्सेदार अपने- अपने हिस्से में आने वाली भूमि पर बोयी गयी फसल का पंजीयन करा सकेंगें। सिकमी, बटाईदार एवं वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन केवल सहकारी समिति के माध्यम से किया जा सकेगा। इसके लिए सिकमी, बटाईदार संबंधी निर्धारित स्टाम्प पेपर पर किसान का एक वर्ष पुराना अनुबंध होना अनिवार्य है।
मूल भू-स्वामी की मृत्यु होने पर वैध वारिस/उत्तराधिकारी के नाम भूमि का नामांत्रण होने पर वारिस के नाम से पंजीयन किया जा सकेगा। किसान द्वारा जिस बैंक खाते में अंतिम बार अपना आधार लिंक कराया गया है उसी बैंक खाते को पंजीयन पोर्टल पर दर्ज कराए ताकि भुगतान समय पर प्राप्त हो सके। : Wheat registration date
यदि किसान की भूमि एक ही जिले के अन्य ग्रामों में है तो पंजीयन में दूसरे ग्राम की फसल के रकबे को जोड़ा जा सकेगा एवं यदि भूमि किसी अन्य जिले में है तो किसान को अपनी सदस्य समग्र आईडी एवं आधार का उपयोग करते हुए दूसरे जिले में भी पंजीयन कराना होगा। उन्होंने किसानों से अपील है कि शीघ्र अतिशीघ्र अपने नजदीकी पंजीयन केन्द्र पर जाकर किसान पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
ये भी पढ़ें 👉 सरकार को लगी किसानों की चिंता, सोयाबीन, गेहूं सहित अन्य फसलों के भाव वृद्धि को लेकर लिए फ़ैसले, देखें डिटेल..
इस तरह करवा सकते है स्लॉट बुकिंग
प्रदेश में पंजीयन (Wheat registration date) के साथ साथ गेंहू खरीदी का कार्य भी चल रहा है। ऐसे में पोर्टल पर स्लॉट बुकिंग भी चल रही है। अभी किसानों को गेहूं खरीद के लिए एसएमएस नहीं भेजा जाएगा। किसान गेहूं की बिक्री की दिनांक और समय एमपी ई–उपार्जन पार्टल पर स्वयं बुक कर सकते हैं।
किसान अपने पंजीकृत एंड्रॉयड फोन, लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन के कियोस्क सेंटर, उपार्जन केंद्र और इंटरनेट कैफे के माध्यम से गेहूं उपार्जन के लिए स्लॉट बुक करा सकते हैं। इसके अलावा किसान स्वयं भी स्लॉट बुक कर सकते है।
ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग के लिए आपको सबसे पहले ई–उपार्जन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट (https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx) जाना होगा। यहां होम पेज पर रबी उपार्जन 2025–26 के लिंक पर क्लिक करना होगा। यहां क्लिक करने पर अगला पेज खुलेगा जिसमें आपको किसान पंजीयन (Wheat registration date) गेहूं सर्च (गेहूं) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
ऐसा करने पर आपके सामने रबी उपार्जन निगरानी प्रणाली 2025-26 खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मध्य प्रदेश सरकार नाम से पेज खुलेगा। यहां किसान को अपना पंजीयन कोड दर्ज करना होगा। कोड दर्ज करने पर पंजीयन मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
ओटीपी दर्ज करने के बाद किसान को तहसील, उपार्जन केंद्र तथा उपज बिक्री का दिनांक दर्ज करना होगा। इसके बाद स्लॉट बुक पर सबमिट कर करना होगा। पोर्टल पर पंजीकृत (Wheat registration date) किसान द्वारा बुक किए गए स्लॉट की जानकारी प्रदर्शित होगी। इसका प्रिंट निकाला जा सकता है। किसान इसका प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।
इस वर्ष गेंहू खरीदी के भुगतान की यह है व्यवस्था
Wheat registration date | उपार्जन के पश्चात भुगतान में देरी से किसानों को होने वाली परेशानी को देखते हुए अब मप्र सरकार उत्तर प्रदेश का माडल अपना रही है। मप्र खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्रदेश में 24 से 48 घंटे में भुगतान की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि किसानों को परेशानी न हो। हाल ही में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गेहूं उपार्जन कार्य की समीक्षा की थी।
गेंहू खरीदी में उज्जैन सबसे आगे
Wheat registration date | पूरे प्रदेश के सभी जिलों में 15 मार्च से रबी विपणन वर्ष 2025 – 26 के लिए गेंहू खरीदी का कार्य जोरों पर है। अब तक गेंहू खरीदी का आंकड़ा 5 लाख मीट्रिक टन पार हो चुका है।
खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गेंहू खरीदी के आंकड़े जारी किए है। उन्होंने बताया की, अब तक 74,697 किसानों से 5 लाख 80 हजार 711 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है।
सरकार किसानों को समय पर भुगतान (Wheat registration date) कर रही है। अब तक 757 करोड़ 36 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है। मंत्री के मुताबिक, गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है।
लेकिन राज्य सरकार इसके ऊपर 175 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे रही है। इस तरह किसानों से गेहूं 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदा जा रहा है। भुगतान की प्रक्रिया को तेज करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। : Wheat registration date
बता दें की, इस वर्ष अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ की बिक्री के लिये 13 लाख 98 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है। जानिए प्रदेश में किन जिलों में कितनी गेंहू खरीदी की गई 👉 गेंहू खरीदी में उज्जैन सबसे आगे, अब तक 5.80 लाख टन गेंहू खरीदा गया, 757 करोड़ का भुगतान हुआ, देखें डिटेल…
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 मंडियों में गेंहू का भाव टूटा, समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचना है तो 3 दिन में फटाफट कर ले यह काम..
👉 सीएम यादव ने तराना से 2490 करोड़ की परियोजना का किया लोकार्पण, किसानों को मिलेगा यह लाभ…
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.