जानें कौन सी है वह Agriculture Subsidy Scheme योजना ? किन्हें मिलेगा योजना का लाभ एवं जानें योजना में दस्तावेज..
Agriculture Subsidy Scheme | देश का हर किसान भाई अपनी आमदनी बड़ाना चाहता है। लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वह विवश रहते है। इसी को देखते हुए छोटे एवं सीमांत किसानों के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें नई नई योजना लागू करती है। इन योजनाओं का मकसद किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है, ताकि देश के किसानों की स्थिति बदल सके।
इसी कड़ी में केंद्र सरकार ने किसानों के लिए एक ऐसी योजना लागू करने की पहल की है, जिसके तहत अपना खुद का बिजनेस शुरू करने पर किसानों को 2 करोड़ का लोन Agriculture Subsidy Scheme दिया जायेगा। इतना ही नहीं सरकार इस पर गारंटी भी देती है।
यदि आप अपना खुद का बिजनेस/व्यवसाय स्थापित करना चाहते है और आपके पास उतने पैसे नही है, तो यह योजना आपके लिए जरूर काम आयेगी। इस योजना का नाम है “कृषि अवसंरचना कोष योजना”। किन किसानों को मिलेगा इस योजना Agriculture Subsidy Scheme का लाभ एवं लाभ लेने के लिए किसान भाइयों को क्या करना होगा, जानें चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी..
खेती किसानी बिजनेस कर मिलेगा लोन
“कृषि अवसंरचना कोष योजना” के अंतर्गत, किसानों को कोल्ड स्टोरेज, प्रोसेसिंग यूनिट्स, वेयरहाउस और पैकेजिंग यूनिट लगाने एवं खेती किसानी से संबंधित अन्य बिजनेस स्थापित करने पर 2 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, योजना Agriculture Subsidy Scheme के तहत ऋण लेने वाले किसानों को सरकार गारंटी भी देते है।
ये भी पढ़ें 👉 एमपी के किसान इस तारीख से पहले करवा ले रबी फसलों का बीमा, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें..
कृषि अवसंरचना कोष योजना क्या है?
कृषि अवसंरचना कोष योजना Agriculture Subsidy Scheme के तहत इच्छुक लोगों को 2 करोड़ रुपये तक का बैंक लोन प्रदान किया जाता है। इस लोन की ब्याज दर पर सरकार तीन फीसदी की छूट भी दी जाती है। ब्याज में यह छूट लोन मंजूर होने के 7 साल तक रहती है।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
योजना के अंतर्गत 2 करोड़ रुपये तक के बैंक लोन पर गारंटी भी प्रदान की जाती है। जिसकी जिम्मेदारी माइक्रो एंड स्मॉल इंटरप्राइजेज फंड ट्रस्ट लेता है। इसके अलावा गारंटी फीस का भुगतान भी सरकार ही करती है। यानी आपको अपनी जेब से कोई पैसा नहीं देना होगा। बता दें कि किसी अन्य योजना Agriculture Subsidy Scheme का लाभ लेते हुए भी आप इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
कृषि अवसंरचना कोष योजना के फायदें?
कृषि अवसंरचना कोष योजना के तहत कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लगभग सभी कार्यों के लिए ऋण लिया जा सकता है। वास्तव में इस योजना Agriculture Subsidy Scheme के अंतर्गत खेती, उद्यानिकी, मत्स्य पालन और पशुपालन जैसे कार्यों के लिए आसानी से ऋण लिया जा सकता है. यानी इस योजना के तहत किसान आसानी से खेती और नए उद्योग के लिए लोन ले सकते हैं।
कृषि अवसंरचना कोष योजना की पात्रता
कृषि अवसंरचना कोष योजना की पात्रतानुसार प्राथमिक कृषि साख समितियां, विपणन सहकारी समितियां, किसान उत्पादन संगठन (एफपीओ), स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह, बहुउद्देशीय सहकारी समितियां, कृषि उद्यमियों, स्टार्टअप और एग्रीगेशन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर्स आदि इस योजना का फायदा उठा सकते है।
ये भी पढ़ें 👉 आधी कीमत में मिलेगी गेंहू की यह टॉप 5 किस्में, सिर्फ यहां करना होगा आवेदन
कृषि अवसंरचना कोष योजना में आवेदन कैसे करें ?
अगर आप भी कृषि अवसंरचना कोष योजना Agriculture Subsidy Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको www.agriinfra.dac.gov.in पर जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा।
आवेदन करने के दो दिन बार कृषि मंत्रालय द्वारा आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद आगे की जरूरी फॉर्मेलिटी पूरा करने के लिए अपने बैंक से संपर्क करें। बैंक द्वारा वेरिफिकेशन होने के बाद, आपको फोन पर मैसेज के द्वारा पूरी जानकारी मिल जाएगी। फिर 60 दिनों के भीतर बैंक द्वारा लोन प्रोसेस हो जाएगा।
बैंक लोन ना दे तो क्या करें?
Agriculture Subsidy Scheme : सरकारी योजनाओं के तहत ऋण लेने के लिए किए गए आवेदन अगर बैंक निरस्त करता है तो बैंक को कारण भी बताना होगा। इसके लिए आयुक्त संस्थागत वित्त द्वारा “समस्त” पोर्टल बनाया गया है। मध्य प्रदेश शासन की बैंक वित्त पोषित योजनाओं के लिए यह सिंगल विंडो आनलाइन सिस्टम है।
इसमें प्रदेश के सभी बैंक जुड़े हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की बैठक ली थी, इसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर योजना के तहत हितग्राही बैंक से ऋण लेने के लिए आवेदन करता है तो उसे हरसंभव मदद करें और ऋण उपलब्ध कराएं। आवेदन निरस्त किया जाता है तो इसका कारण भी बताया जाए।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group
खबरें ओर भी..👉 एमएसपी पर सोयाबीन, मूंग, उड़द व मूंगफली बेचने के लिए पंजीयन शुरू, जरूरी कागज के साथ यहां करे पंजीयन
👉नई योजना शुरू.. मिलेगा बिना गारंटी का 3 लाख रुपए तक का लोन, , दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया यह रहेगी.
👉 लगातार हो रही बारिश से खरीफ फसलों का भारी नुकसान, किसान मुआवजा राशि के लिए यहां करें संपर्क..
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.