एमपी के किसान इस तारीख से पहले करवा ले रबी फसलों का बीमा, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया जानें..

किसान भाई कब तक करा सकेंगे रबी फसलों का बीमा (Rabi fasal Bima) एवं बीमा करवाने की पूरी प्रक्रिया क्या रहेगी, जानें..

Rabi fasal Bima | इस समय देश के विभिन्न राज्यों में रबी फसलों की बुवाई का काम पूरा हो चुका है। किसान उत्साह से रबी फसलों की बुवाई में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार रबी फसलों की बुवाई पिछले वर्ष से ज्यादा हुई है। ऐसे में फसलों की सुरक्षा पर भी किसानों को ध्यान देना चाहिए।

फसलों को बीमा कवच प्रदान करने के लिए किसानों को अपनी रबी फसलों का बीमा Rabi fasal Bima जरूर करवाना चाहिए ताकि संभावित किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसलों में होने वाले नुकसान की भरपाई संभव हो सकें। इसके लिए पीएम फसल बीमा योजना किसानों की फसल के लिए सुरक्षा कवच का काम करती है। रबी फसल 2023-24 का बीमा कैसे करा सकेंगे। उसके लिए दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया क्या रहेगी, जानें चौपाल समाचार के इस आर्टिकल में पूरी जानकारी..

रबी फसल बीमा 2023-24 की अधिसूचना जारी

Rabi fasal Bima : मध्य प्रदेश में किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए कृषि विभाग ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अधिसूचना जारी कर दी है। रबी फसल 2023-24 की अधिसूचित फसलों का बीमा अऋणी किसान बीमा बैंक, लोकसेवा केन्द्र एवं निर्धारित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के माध्यम से करवा सकते हैं। ऋणी किसानों का बीमा निर्धारित बैंक के माध्यम से किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि यह योजना स्वैच्छिक है।

ये भी पढ़ें 👉 नैनो डीएपी के प्रयोग से बढ़ेगी फसल की गुणवत्ता, फसल में कब व कितना डालें, जानें पूरी जानकारी

इन रबी फसलों का करा सकेंगे बीमा

रबी फसल 2023-24 (Rabi fasal Bima) की अधिसूचना के अनुसार बीमित फसलों में जिला स्तर पर मसूर, तहसील स्तर पर अलसी तथा पटवारी हल्का स्तर पर गेहूं सिंचित, गेहूं असिंचित, चना एवं राई-सरसों फसल को अधिसूचित किया गया है। कृषको को सभी अनाज, दलहन, तिलहन फसलों के लिए बीमित राशि का प्रीमियम अधिकतम 1.5 प्रतिशत देना होगा। योजना के तहत सभी बीमित अधिसूचित फसलों के लिए सभी कृषकों के लिए क्षतिपूर्ति स्तर 80 प्रतिशत होगा। किसान योजना Rabi fasal Bima से बाहर आने के लिए बीमांकन की अंतिम तिथि से 7 दिन पूर्व तक विकल्प चुन सकते हैं।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

31 दिसंबर से पहले करा ले रबी फसलों का बीमा

Rabi fasal Bima : किसान भाई रबी फसल 2023-24 का फसल बीमा 31 दिसंबर से पहले पहले तक करा सकते है। जिसके बाद आवेदन नहीं लिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश में जिलों के 11 क्लस्टर बनाए गए हैं। इन क्लस्टरों में 4 कम्पनियां फसल बीमा का कार्य करेंगी।

यह कंपनिया करेगी फसल बीमा का क्रियान्वन

Rabi fasal Bima : इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी 1 जिले उज्जैन में, एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कम्पनी 7 जिले देवास, इंदौर, रायसेन, विदिशा, बैतूल, हरदा एवं होशंगाबाद में, एचडीएफसी एर्गो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी भी 7 जिले में अलिराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, खंडवा एवं खरगौन तथा (Rabi fasal Bima) एग्रीकल्चर इंश्योरेंंस कम्पनी ऑफ इंडिया 37 जिलों में मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर-मालवा, शाजापुर, भोपाल, सीहोर, अशोकनगर, भिंड, दतिया, गुना, मुरैना, ग्वालियर, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, शहडोल, उमरिया, छतरपुर, दमोह, निवाड़ी, पन्ना, रीवा, सागर, सतना, सीधी, सिंगरौली एवं टीकमगढ़ में कार्य करेंगी।

ये भी पढ़ें 👉 क्या डीएपी की जगह एनपीके खाद डाल सकते है? किसके इस्तेमाल से ज्यादा फायदा, जानें दोनों में अंतर

बीमा करवाने के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे?

किसान भाईयों को फसल बीमा योजना Rabi fasal Bima के तहत अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, वे इस प्रकार से हैं :-

  • आवेदन करने वाले किसान के आधार कार्ड ,
  • पट्टे का प्रमाण पत्र ,
  • खेत का खसरा नंबर ,
  • सरपंच या पटवारी से खेत में बुवाई के लिए एक पत्र ,
  • भू स्वामित्व का प्रमाण-पत्र/बटाईदार कृषक होने पर शपथ-पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

रबी फसल 2023-24 का बीमा कैसे होगा होगा?

Rabi fasal Bima ; रबी फसल 2023-24 का बीमा निर्धारित बैंक के माध्यम से किया जाएगा। अऋणी कृषक स्वेच्छा से संबंधित बैंक, कॉमन सर्विस सेंटर, ई-मित्र के माध्यम से निर्धारित प्रीमियम राशि जमा करवा कर अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। अगर आप फसल बीमा योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो, ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर विजित कर सकते है।

फसल बीमा एप से भी करवा सकते है रबी फसलों का बीमा

किसान भाई रबी फसल का बीमा Rabi fasal Bima मोबाइल ऐप से भी कर सकते है। इसके लिए सबसे फसल बीमा एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना सुरक्षित माना जाता है। किसान यह ध्यान रखें कि यह ऐप किसी अन्य प्लेटफार्म पर से डाउनलोड ना करें। इस ऐप का नाम फसल बीमा (crop insurance) है। प्ले स्टोर पर सर्च करने से यह आसानी से मिल जाएगा।

जिसके बाद आप मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है। ध्यान रहे, अलग-अलग राज्यों के किसानों को अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना Rabi fasal Bima का लाभ मिलेगा। एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जो कि मध्य प्रदेश के किसानों का फसल बीमा करने के लिए अधिकृत है, इसका मोबाइल ऐप क्रॉप इंश्योरेंस है, वहीं छत्तीसगढ़ में बजाज एलायंज कंपनी फसल बीमा के लिए अधिकृत है, वहां पर बजाज एलायंज कंपनी ने मोबाइल ऐप बनाया है।

सरकारी योजना 👉 WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉अच्छी पैदावार के लिए यूरिया, डीएपी व एनपीके का इस्तेमाल किस प्रकार करें, जानें कृषि विशेषज्ञों से पूरी जानकारी..

👉 गेहूं के बंपर पैदावार के लिए किसान साथी इन बातों का ध्यान रखें..

👉 गेंहू की सबसे नवीनतम किस्म जीडब्लयू 513, कम सिंचाई में 85 क्विंटल हेक्टेयर तक बंपर उत्पादन 

👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment