अब धान के इन उन्नत किस्मों के बीज आधी कीमत में ले सकेंगे किसान, सरकार देगी अनुदान, जानें डिटेल

धान की खेती का रहे है और राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी (Beej Subsidy Yojana) प्राप्त करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें..

Beej Subsidy Yojana | गर्मी का सीजन अपने पिक पर है। इसके साथ ही प्री मानसून एक्टिविटी शुरू हो जायेगी। अगले महीने से ही किसान धान की बुवाई में लग जायेंगे। लेकिन कृषि के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज का अत्यन्त महत्व होता है। यदि किसान अपने क्षेत्र की जलवायु एवं मिट्टी के अनुसार उन्नत किस्मों का चयन नही करते है, उन्हें निश्चित तौर पर कम पैदावार देखने को मिलेगी

अधिकतर किसान धान की नई नई किस्मों का चयन कर अपने खेत में लगाते है। लेकिन कई किसान ऐसे भी है, जो धान के उन्नतशील प्रजाति के बीज खरीदने में असमर्थ है। जिसके चलते उन्हें उत्पादन कम मिलता है और अच्छा मुनाफा भी नही होता। किसानों की इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए अब राज्य सरकार ने भी अपना कदम बड़ाया है। दरअसल, राज्य सरकार अब किसानों को धान की बुवाई के लिए आधी कीमत में बीज उत्पादन Beej Subsidy Yojana मुहैया करवा रही है।

यानी अब किसानों को धान के बीजों पर 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जायेगा। बता दें की, राज्य सरकार द्वारा बीज अनुदान योजना Beej Subsidy Yojana चलाई जा रही है। इसके अंतर्गत ही किसानों को धान के बीज पर अनुदान दिया जाएगा। अगर आप भी धान की खेती करते है तो, राज्य सरकार की इस योजना का लाभ लेकर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है तो, चौपाल समाचार के इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। हम आपको बताएंगे की किन किन किसानों को कौन से धान के बीजों पर सब्सिडी मिलेगी। तो आइए जानते है..

धान की इन उन्नत किस्मों के बीज पर मिलेगा

Beej Subsidy Yojana | उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बस्ती मण्डल के सभी जनपदों में धान की प्रजाति साभा सब 1, बीपीटी 5204, कालानमक 3, सरजू 52, एचयूआर 917, सीओ 51, एनडीआर 2065, पन्त 24, सियेट्स धान 4 आदि को आवंटित कर विकास खण्ड के राजकीय बीज भंडार पर अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा हैं।

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

किसानों को धान के बीजों पर मिलेगा 50% अनुदान

संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि मोटे धान के प्रामाणित बीज का मूल्य रुपए 4193 क्विंटल तथा महीन धान रुपए 4223 क्विंटल निर्धारित है। कृषकों को इस वर्ष बीज कुल मूल्य पर नही खरीदना होगा बल्कि अनुमन्य अनुदान काटकर केवल कृषक अंश 50 प्रतिशत पर ही सीधे पीओएस मशीन द्वारा वितरित किया जायेगा। : Beej Subsidy Yojana

प्रमाणित बीज का ही उपयोग करें : कृषि विभाग

कृषि विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसान भाईयों ने विगत दो वर्षो में राजकीय कृषि बीज भण्डारों से आधारीय अथवा प्रमाणित बीज क्रय किया होए वे अपने बीज को साफ सुथरा करके पुष्ट बीजो को ही प्रयोग में लाये। : Beej Subsidy Yojana

ये भी पढ़ें 👉 कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए आवेदन करने वाले के 10 हजार रूपये मिलेंगे वापस, इन नंबरों पर करें संपर्क

10 ली पानी में 50 ग्रा नमक डालकर बीज को भिगों दें। 1 हेक्टेयर क्षेत्रफल 2.5 एकड की रोपाई के लिए 8 सौ से 1 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में महीन धान का 30 किग्रा तथा मोटे धान का 40 किग्रा बीज पौध तैयार करने हेतु पर्याप्त होता हैं।

क्या है बीज अनुदान योजना?

Beej Subsidy Yojana | दरअसल, उत्तप्रदेश में गेंहू एवं धान की खेती सबसे अधिक की जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा बीज अनुदान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के जरिए उत्तर प्रदेश के किसी को धन एवं गेहूं के बीच 50% या अधिकतम ₹2000 रूपये प्रति कुंटल तक के हिसाब से आर्थिक सहायता दिए जाने का प्रावधान है। यह सहायता राज धन एवं गेहूं के बीजों पर सब्सिडी के रूप में ही प्रदान की जाएगी।

योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज 

अगर आप उत्तप्रदेश के मूल निवासी किसान है तो Beej Subsidy Yojana योजना का लाभ ले सकते हैं। दूसरे राज्य के किसान इस योजना हेतु पात्र नही है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पहले योजनांतर्गत योजना के आवेदन करना होगा। आवेदन के समय जिन जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी, वह इस प्रकार से है :-

  • किसान का आधार कार्ड,
  • किसान का बैंक खाता,
  • किसान का निवास प्रमाण पत्र,
  • किसान का आय प्रमाण पत्र,
  • किसान का आयु प्रमाण पत्र,
  • किसान का राशन कार्ड,
  • किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
  • किसान का आधार से लिंक मोबाइल नंबर इत्यादि।

धान के बीजों पर सब्सिडी लेने के लिए यहां करें आवेदन

अगर आप भी बीज अनुदान योजना Beej Subsidy Yojana का लेकर सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है, नीचे दी गई प्रक्रिया के माध्यम से योजना में आवेदन कर सकते है :-

  • बीज अनुदान योजना यूपी के लिए आपको सबसे पहले कृषि विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपके सामने होम पेज खुलकर आ जाएगा होम पेज में आपको ओपन करें कि ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको ऑनलाइन पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • आप फिर आपके सामने फार्म खुल कर आ जाएगा।
  • आपको इस फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को शुद्धता के साथ भरना होगा।
  • फिर आपको अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को इसमें अपलोड करना होगा।
  • अब आपको सबमिट बटन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस प्रकार से आप यूपी बीज अनुदान योजना Beej Subsidy Yojana के तहत आवेदन कर सकते हैं।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 ग्रीष्मकालीन मूंग की ये वैरायटी किसानों को बनायेगी मालामाल, प्रति एकड़ देगी 30 क्विंटल पैदावार

👉बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें टॉप 5 मॉडल की कीमत एवं खासियत

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment