मौसम विभाग ने 14 मई तक आंधी बारिश (Weather MP) का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए जानते है कैसे रहेगा प्रदेशभर का मौसम…
Weather MP | पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच आंधी बारिश का दौर भी बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में दोपहर को तेज गर्मी के बाद शाम को तेज बारिश हुई है। शुक्रवार को प्रदेश के उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, सीहोर जिलों में तेज बारिश हुई। भोपाल, इंदौर, रतलाम में बादल छाए रहे।
वही, मौसम विभाग भोपाल ने प्रदेश के मौसम (Weather MP) को लेकर हाल में पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो, शनिवार को भी कई जिलों में आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश Weather MP में अभी तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है। जिसके चलते छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम समेत 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। आइए जानते है अगले तीन दिनों तक कैसे रहने वाला है एमपी का मौसम…
प्रदेश में अभी तीन वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय
Weather MP | मौसम विभाग भोपाल के वरिष्ठ विज्ञानियों ने बताया की, प्रदेश में 3 वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और हवा का रुख बदला होने की वजह से ऐसा मौसम है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर चल रहा है। 14 मई तक मौसम बदला रहेगा। : Weather MP
आज ऐसा रहेगा प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग भोपाल के मुताबिक, आज शनिवार 11 मई को पूरे प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। यलो और ऑरेंज अलर्ट है। राजगढ़, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, दमोह और कटनी में ऑरेंज अलर्ट है। भोपाल, सीहोर में भी बादल-आंधी का दौर रहेगा। बाकी जिलों में भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बारिश का भी पूर्वानुमान जताया है। : Weather MP
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
अगले 3 दिनों का मौसम पूर्वानुमान
भोपाल मौसम विभाग के वरिष्ठ विज्ञानियों का कहना है की, अगले 3 दिनों तक प्रदेश का मौसम बदला रहेगा। 12 मई राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में बारिश का अलर्ट है। आलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, धार, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, शाजापुर, भोपाल, नरसिंहपुर, जबलपुर में भी आंधी, बारिश का दौर रहेगा। : Weather MP
ये भी पढ़ें 👉 मध्य प्रदेश में इस दिन दस्तक देगा मानसून, जानें देशभर में कब एवं कितनी होगी बारिश…
रतलाम, उज्जैन, इंदौर, खरगोन, सीहोर, रायसेन, विदिशा, गुना, सागर, दमोह, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया, कटनी में भी मौसम बदला रहेगा। अगले 3 दिन तक आकाशीय बिजली गिरने का भी अनुमान है।
वही 13 मई को प्रदेश के सभी जिलों में मौसम बदला रहेगा। कहीं बादल रहेंगे तो कहीं आंधी भी चल सकती है। इसके अलावा 14 मई को प्रदेश के कुछ जिलों में ही मौसम बदला रहेगा। नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज और अनूपपुर में हल्की बारिश हो सकती है। : Weather MP
प्रदेश का गुना सबसे गर्म, पारा 44.4 डिग्री पहुंचा
शुक्रवार को बारिश के साथ तेज गर्मी का असर भी है। गुना में दिन का टेम्प्रेचर 44.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। इससे गुना में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। शिवपुरी में पारा 43 डिग्री रहा। वहीं, रतलाम में 42 डिग्री, टीकमगढ़ में 42.5 डिग्री और सागर में 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। : Weather MP
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 41.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, ग्वालियर में 40.5 डिग्री, जबलपुर में 39.4 डिग्री और उज्जैन में तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया। रायसेन, सीधी, धार, खजुराहो, खंडवा, नौगांव, दमोह, खरगोन और शाजापुर में पारा 40 से 41.6 डिग्री के बीच रहा। : Weather MP
अन्य राज्यों का मौसम देखें..
मौसम विभाग के अनुसार, आज और आने वाले कल तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा और तेलंगाना में बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। केरल, माहे, कर्नाटक में आंधी, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश हो सकती है। IMD के मुताबिक, 11 से 13 मई के दौरान तटीय कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। : Weather MP
तमिलनाडु, पुडुचेरी, माहे, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और कराईकल में 12 और 13 मई तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है। 13 मई, 2024 के दौरान जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने के साथ तेज हवाएं, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। 13 मई, 2024 को उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हवा (50-60 किमी प्रति घंटा) की रफ्तार से चल सकती है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉सोयाबीन कृषकों के लिए अनुसंधान संस्थान ने जारी की एडवाइजरी, अच्छी पैदावार लेने के लिए यह करे..
👉जेएस 9560 एवं NRC 150 को टक्कर देने वाली सोयाबीन की नई वैरायटी अंकुर अग्रसर के बारे में जानिए..
👉 इस वर्ष जोरदार वर्षा होने की संभावना, खरीफ सीजन में सोयाबीन की यह किस्में करेगी किसानों को मालामाल..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.