Bhains palan ka loan kaise le : डेयरी उद्योग के लिए 10 लाख रुपए तक का लोन लेने की सबसे आसान प्रोसेस जानिए …
Bhains palan ka loan kaise le : खेती के साथ-साथ पशुपालन करके किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। यही कारण है कि पशुपालन के साथ-साथ डेयरी उद्योग के लिए केंद्र एवं राज्य सरकारें अलग-अलग योजना के अंतर्गत किसानों एवं बेरोजगार युवाओं को लोन दे रही है इस लोन पर सब्सिडी भी मिलती है। पशुपालन / भैंस पालन पर आसान तरीके से लोन के बारे में पूरी प्रोसेस यह है :-
पशु पालन पर मिलेगी सब्सिडी
डेयरी उद्योग के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार से आर्थिक मदद Bhains palan ka loan kaise le मिलती है। 10 पशुओं तक के डेयरी उद्योग के लिए किसान व बेरोजगार युवाओं को 10 लाख रुपए का लोन मिलता है। इस लोन पर NABARD की तरफ से सामान्य वर्ग के आवेदक को 25% सब्सिडी भी मिलती है और अगर आप आरक्षित वर्ग से ताल्लुक रखते हैं तो 33% तक सब्सिडी ले सकते हैं।
यह भी पढ़िए…👉पशुधन बीमा योजना: दुधारू पशु की अकारण मृत्यु पर मिलेगी 2 लाख की राशि, देखें योजना की पात्रता-शर्ते व बीमा जानकारी
यह है पशुपालन / भैंस पालन पर लोन लेने की प्रोसेस
पशुपालन एवं डेयरी उद्योग में कैरियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सब्सिडी पर मिल रहे इस लोन के लिए Bhains palan ka loan kaise le इस प्रोसेस से गुजरना होगा :-
- डेयरी उद्योग के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करना होगा इसके लिए सर्टिफिकेट लेवल से लेकर डिग्री लेवल के कोर्स होते हैं। देश में कई शहरों में इससे संबंधित संस्थान हैं। जहां पर 6 माह से लेकर 1 वर्ष तक के कोर्स होते हैं।
- प्रशिक्षण के पश्चात डेयरी फार्मिंग के लिए कंपनी रजिस्टर्ड करना होगी। फिर अपने स्टार्टअप्स के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाएं। यदि कंपनी रजिस्टर्ड नहीं करवाना चाहते तो व्यक्तिगत रूप से भी लोन मिलता है, लेकिन प्रोजेक्ट रिपोर्ट इस दौरान भी तैयार करवाना होगा।
- डेयरी उद्योग के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट कृषि, पशुपालन Bhains palan ka loan kaise le से जुड़े विशेषज्ञ तैयार कर देंगे या चार्टर्ड अकाउंटेंट की सेवाएं भी ली जा सकती है।
- प्रोजेक्ट रिपोर्ट के साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स दस्तावेज बैंक में अप्लाई करने से पहले अपने जिले के NABARD के ऑफिस में संपर्क करके जमा करवाएं।
- NABARD के कार्यालय से आपके द्वारा चयनित की गई बैंक में आप के दस्तावेज भेजे जाएंगे जहां पर आप को बैंक को आप जो लोन ले रहे हैं, उसके प्रति संतुष्ट करना रहेगा।
- बैंक की संतुष्टि मिलते ही लोन स्वीकृत हो जाएगा।
- Bhains palan ka loan kaise le लोन की स्वीकृति के पश्चात बैंक की तरफ से आप के दस्तावेज (documents) NABARD कार्यालय पुनः सब्सिडी के लिए भेजे जाएंगे।
- NABARD द्वारा सब्सिडी स्वीकृत करने के पश्चात सब्सिडी की राशि आपके लोन खाते में जमा हो जाएगी, सब्सिडी की राशि आपके द्वारा लिए गए लोन की अंतिम किस के दौरान बैंक द्वारा समायोजित की जाएगी।
यह भी पढ़िए…👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन
बैंक को लोन देने के लिए कैसे राजी करें, जानिए
अक्सर यह देखने में आता है कि शासकीय योजनाओं Bhains palan ka loan kaise le के दौरान कमर्शियल बैंक (commercial bank) लोन देने के मामले में ना नूकुर करती है। बैंक का मानना रहता है कि लोन लेने के पश्चात हितग्राही पुनः लौटकर नहीं आएगा, यानी कि समय पर लोन की किस्तें नहीं चुकाएगा। इस मामले में हितग्राही को बैंक को पूरी तरह आश्वस्त करना रहता है कि लोन की सभी किस्तें समय से समय जमा की जाएगी।
इसके लिए आवेदक जिस बैंक से लोन लेना चाहता है। उस बैंक में लोन राशि का 25% या 50% रुपए बैंक में फिक्स डिपॉजिट (FD) करवा सकते हैं इससे बैंक के पास सिक्योरिटी मनी के रूप में यह राशि रहेगी एवं बैंक को यह भरोसा भी रहेगा कि आपके द्वारा लोन की किस्तें Bhains palan ka loan kaise le समय-समय पर भरी जाएगी।
डेयरी उद्योग की ट्रेनिंग देने वाले संस्थान
पशुपालन Bhains palan ka loan kaise le के लिए कई संस्थाओं से डेयरी उद्योग की ट्रेनिंग मिलती है। इनमें से प्रमुख हैं:-
नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल, आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, कॉलेज ऑफ डेयरी एंड फूड साइंस टेक्नोलॉजी राजस्थान, संजय गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेयरी साइंस पटना डेयरी फार्मिंग के लिए प्रमुख संस्थान हैं। यहां से आप अलग-अलग लेवल के कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा कई प्राइवेट संस्थान और डेयरी फार्मिंग करने वाले लोग भी इसकी ट्रेनिंग देते हैं।Bhains palan ka loan kaise le
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी
पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु
गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई
👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।