पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किसानों को हर साल मिलेंगे 30,000 रूपये, इस तरह उठाए योजना का लाभ…

किन्हें दिया जायेगा 30000 रूपये का अनुदान। आइए आर्टिकल में जानते है योजना (Bullock Farming Scheme) की पात्रता एवं आवेदन की डिटेल।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

Bullock Farming Scheme | प्रदेश सरकार पारंपरिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा हेतु सतत प्रयासरत है। राजस्थान सरकार ने छोटे किसानों को परंपरागत खेती की ओर प्रोत्साहित करने के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। इस स्कीम का नाम है “बैल आधारित खेती प्रोत्साहन योजना (Bullock Farming Scheme)”।

मुख्यमंत्री बजट वर्ष 2025-26 के तहत सरकार बैलों से खेती करने वाले लघु और सीमान्त किसानों को हर साल 30 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। यह योजना उन किसानों के लिए है जो आधुनिक मशीनों की जगह आज भी बैलों के माध्यम से खेत जोतते हैं। इससे न केवल परंपरागत खेती को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि ग्रामीण इलाकों में पशुधन और किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी।

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक मशीनों की बजाय बैलों के माध्यम से खेती करने के लिए प्रेरित करना है, जिससे न केवल पारंपरिक कृषि को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बैलों की उपयोगिता और संख्या में भी वृद्धि होगी। आइए आर्टिकल में जानते है योजना (Bullock Farming Scheme) की पात्रता एवं आवेदन की डिटेल…

30 हजार रुपए तक मिलेगी आर्थिक मदद

Bullock Farming Scheme | राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2025-26 के तहत परंपरागत खेती को बढ़ावा देने के लिए बजट घोषणा संख्या 129.16.00 के अंतर्गत बैलों से खेती करने वाले लघु और सीमान्त किसानों को 30,000 रुपए प्रतिवर्ष की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह योजना न सिर्फ परंपरागत खेती को बढ़ावा देगी, बल्कि पशुधन आधारित खेती में भी किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी। सरकार की यह पहल खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे किसानों को राहत देने वाली साबित हो सकती है।

किन किसानों को मिलेगा योजना का लाभ?

इस योजना (Bullock Farming Scheme) का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनके पास एक जोड़ी (दो बैल) हों और वे लघु या सीमान्त श्रेणी में आते हों। इसके लिए संबंधित किसान के पास तहसीलदार से प्रमाणित लघु/सीमान्त किसान प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

साथ ही बैलों का पशु बीमा और स्वास्थ्य प्रमाण पत्र भी अनिवार्य होगा। राज्य सरकार ने मंदिर भूमि पर खेती करने वाले पुजारियों और वनाधिकार पट्टा धारक जनजातीय किसानों को भी पात्रता की श्रेणी में रखा है, यदि उनके पास आवश्यक दस्तावेज मौजूद हों।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

योजना में लगने वाले जरूरी दस्तावेज | Bullock Farming Scheme

आवेदन के साथ अपलोड किए जाने वाले जरूरी दस्तावेज इस प्रकार हैं :-

  • किसान और बैलों की संयुक्त फोटो।
  • बैलों की बीमा पॉलिसी।
  • पशु चिकित्सक द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र।।
  • 100 रुपए के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर शपथ पत्र।
  • तहसीलदार से प्रमाणित लघु/सीमान्त प्रमाण पत्र।

कहां कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन ?

इस योजना (Bullock Farming Scheme) के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। किसान राजकिसान साथी पोर्टल पर जाकर या नजदीकी ई-मित्र केंद्र के जरिए जनाधार संख्या से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, इच्छुक किसानों के द्वारा आवेदन मिलने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारी ऑनलाइन सत्यापन करेंगे। योजना का लाभ “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर दिया जाएगा।

एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।

👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप 

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें

यह भी पढ़िए…👉 कृषक मित्रों का मानदेय 12 हजार से बढ़ाकर 18 हजार प्रतिवर्ष किया, देखें डिटेल..

👉 जड़ वाली फसलों के लिए वरदान है जिप्सम खाद, किसानों को 75% अनुदान पर देगी सरकार

👉 श्रेडर/मल्चर एवं राइस सीडर सहित अन्य कृषि यंत्र पर सब्सिडी के लिए शुरू हुए आवेदन…

👉 कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान हेतु बैंक ड्राफ्ट एवं ऑफलाइन और ऑनलाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया…

👉 फसल कटाई की परेशानी होगी दूर, आ गई है ये शानदार मशीन, कृषि विभाग देगा 2,75,000 रु तक अनुदान

👉 लघु व सीमांत बुजुर्ग किसानों को सालाना मिलेंगे 13,800 रु., जानिए पूरी योजना पात्रता एवं आवेदन की प्रक्रिया..

👉कृषकों को डिग्गी योजना में मिलेगा 3 लाख रुपए तक का अनुदान, आवेदन की प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी देखें..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment