आलू और लहसुन में आंशिक नरमी, प्याज में तेजी, देखें टॉप मंडियों में प्याज लहसुन और आलू का भाव

मध्य प्रदेश की प्रमुख इंदौर उज्जैन और शाजापुर कृषि उपज मंडी में आज का प्याज लहसुन और आलू का भाव (Commodities Rate) जानिए…

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Commodities Rate | मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज इंदौर की स्थानीय मंडी में लहसुन की आवक में खासी बढ़ोतरी होने से भाव में आंशिक नरमी देखी गई।

लहसुन की आवक 28 हजार कट्टे रही जबकि भाव 700 से एक हजार रुपए प्रति क्विंटल तक नरम रहे। ऊंटी वैरायटी का लहसुन 8500 से 9500 रुपए तक बिका।

कुछ ही लॉट 10 हजार रुपए से ऊपर बिके। प्याज की आवक 25 हजार कट्टे रही और भाव में एक रुपए प्रति किलो तक की तेजी देखने को मिली। सामान्य थोक भाव 22 से 24 रुपए प्रति किलो रहा।

आलू की आवक 35 हजार कट्टे रही जबकि भाव में एक रुपए प्रति किलो तक कमजोर रहे। आइए जानते हैं एमपी की टॉप मंडियों में आलू प्याज और लहसुन का भाव / Commodities Rate…

इंदौर मंडी में प्याज का भाव

महाराष्ट्र से आए प्याज का भाव 1900 से 2000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

प्याज लोकल का भाव 1400 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

एवरेज प्याज का भाव 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

गोल्टा प्याज का भाव 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी प्याज का भाव 800 से 900 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

इंदौर मंडी में लहसुन का भाव

ऊँटी लहसुन का भाव 9000 से 10700 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

लहसुन सुपर बोल्ड का भाव 9000 से 10000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

मीडियम लहसुन का भाव 7000 से 8000 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

बारीक लहसुन का भाव 4000 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा।

इंदौर मंडी में आलू का भाव

आलू चिप्स का भाव 1600 से 1700 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

ज्योति आलू का भाव 1500 से 1550 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

पुखराज आलू का भाव 1100 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

एलआर मीडियम आलू का भाव 1100 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

ज्योति मीडियम आलू का भाव 900 से 1000 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।

उज्जैन मंडी में प्याज का भाव

एक्स्ट्रा सुपर लॉट प्याज का भाव 2500 से 2750 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

सुपर प्याज का भाव 2300 से 2500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

एवरेज माल का भाव 1800 से 2200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

गोल्टा प्याज का भाव 1400 से 1800 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी प्याज का भाव 600 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

छाटन /दागीमाल प्याज का भाव 500 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

उज्जैन मंडी में लहसुन का भाव

नई लहसुन देसी

ऊंटी लहसुन का भाव 9000 से 11000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

सुपर देसी लहसुन का भाव 6500 से 7500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

मीडियम लहसुन का भाव 5000 से 6000 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

बारिक लहसुन का भाव 2500 से 4500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

पुरानी लहसुन का भाव 3000 से 7500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।

उज्जैन मंडी में आलू का भाव

एलआर आलू का भाव 1400 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

ज्योति आलू का भाव 1400 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

चिप्स आलू का भाव 1300 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

गुल्ला आलू का भाव 1000 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

बारिक आलू का भाव 700 से 1000 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

छाटन आलू का भाव 700 से 1250 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।

नोट= माल का भाव क्वालिटी के अनुसार है।

शाजापुर मंडी में प्याज का भाव

नई प्याज

आवक-: 17000+ कट्टे लगभग

एक्स्ट्रा सुपर प्याज का भाव 2800 से 2900 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

सुपर प्याज का भाव 2600 से 2800 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

एवरेज प्याज का भाव 2400 से 2600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टा प्याज का भाव 2000 से 2200 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी प्याज का भाव 1200 से 1600 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

छाटन प्याज का भाव 600 से 1200 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा। Commodities Rate

शाजापुर मंडी में लहसुन का भाव

लहसुन आवक 1000 कट्टे

उंटी लहसुन का भाव 8000 से 9500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

देसी मोटा लहसुन का भाव 7000 से 8200 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

मीडियम लहसुन का भाव 4000 से 5500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी लहसुन का भाव 2000 से 3500 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा।

शाजापुर मंडी में आलू का भाव

आलू आवक 10000 कट्टे

आलू पुखराज का भाव 800 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

आलू ज्योति का भाव 1200 से 1400 रूपये प्रति क्विंटल रहा। Commodities Rate

गुल्ला आलू का भाव 1000 से 1100 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी आलू का भाव 700 से 900 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

चिप्सोना मोटा आलू का भाव 1300 से 1500 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

चिप्सोना मीडियम आलू 1200 से 1300 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

आलू टोरस का भाव 1500 से 1550 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गुल्ला आलू का भाव 1200 से 1350 रूपये प्रति क्विंटल रहा।

गोल्टी आलू का भाव 800 से 900 रूपये प्रति क्विंटल तक रहा। Commodities Rate

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉सोयाबीन के भाव में हो रही लगातार गिरावट, विशेषज्ञों से जानिए फरवरी, मार्च एवं अप्रैल में भाव बढ़ेंगे या नहीं..

👉आलू मजबूत, लहसुन में फिर गिरावट, चेक करें एमपी की टॉप मंडियों में आलू प्याज और लहसुन का भाव

👉सरसों के भाव में जबरजस्त उछाल, एमएसपी से ऊपर पहुंचा भाव, अब आगे क्या रहेगा बाजार का रुख, जानें

👉 चने की बुवाई का रकबा घटा, आने वाले सीजन में चना का भाव क्या रहेगा, व्यापार विशेषज्ञों से जानिए..

👉 मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 9.8% घटा, रिफाइंड खाद्य तेल पर आयात शुल्क बढ़ाने के संकेत, बढ़ेंगे सोयाबीन भाव, देखें डिटेल..

👉 अभी मंडी में गेंहू के भाव ₹2826 रूपये क्विंटल, 2025 में क्या रहेगा गेंहू का भाव, जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment