प्रदेश में तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है, ऐसे में सब्जी फसलों एवं बागवानी फसलों पर विशेष ध्यान दें किसान। देखें एडवाइजरी (Crop Advisory)…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Crop Advisory | प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वही मौसम विभाग की माने तो, अगले दिनों में भी तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभावना है।
बढ़ता तापमान सब्जियों एवं बागवानी फसलों की खेती करने वाले किसानों के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है। ऐसे में आप नए लगाए गए बगीचों में सिंचाई अवश्य करें।
अधिक तापमान में टमाटर, मिर्च एवं बैंगन की फसलें खराब होने की आशंका रहती है। कृषि विशेषज्ञ डॉ. योगेश कुमार शर्मा ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है।
कृषि विशेषज्ञ के मुताबिक, बढ़ते तापमान से फसलों को बचाने के लिए 2 प्रतिशत नेफ्थलीन एसिटिक एसिड (एनएए) का घोल खड़ी फसलों पर छिडकाव करें ताकि फलों का विकास अवरुद्ध न हो। Crop Advisory
आम और नींबू के बागों में…
अच्छे फल लगने के लिए फूल आने के दौरान सिंचाई से बचना चाहिए। आम में मिली बग और लीफ हॉपर की नियमित निगरानी करते रहें। Crop Advisory
इस मौसम में बैंगन की फसल को प्ररोह एवं फल छेदक कीट से बचाने के लिए ग्रसित फलों तथा प्ररोहों को इकट्ठा कर नष्ट कर दें।
यदि कीटों की संख्या अधिक हो तो स्पिनोसेड कीटनाशी 48 ई.सी. मात्रा 1 मिली लीटर प्रति 4 लीटर पानी की दर से छिड़काव करें। Crop Advisory
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
कटाई व भंडारण…
गेहूं और जौ की फसलों की कटाई कर लें। भंडारण के लिए अनाज में नमी 12.0 प्रतिशत से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनाज का भंडारण में करने से पहले भंडार घर को अच्छी तरह साफ कर लें। Crop Advisory
अनाज को अच्छी तरह से सुखा लें एवं कूड़े-कचरे को जला या दबा कर नष्ट कर दें। भंडारगृह की छ्त, दीवारों और फर्श पर एक भाग मेलाथियान 50 ई.सी. को 100 भाग पानी में मिला कर छिड़काव करें।
यदि पुरानी बोरियां प्रयोग करनी पड़ें तो उन्हें एक भाग मेलाथियान व 100 भाग पानी के घोल में 10 मिनट तक भिगो कर छाया में सुखा लें।
बेलवाली सब्जियों में …
इन फसलों में चूर्णिल आसिता रोग के प्रकोप की संभावना रहती है। यदि रोग के लक्षण दिखाई दें तो डिनोकैप 48 ईसी मात्रा 1.0 मिली या डेफेनकोनाजोल मात्रा 0.5 मिली प्रति लीटर पानी या धूल गंधक मात्रा 25 किग्रा प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। Crop Advisory
चूसक कीट के नियंत्रण के लिए डाइमेथोएट मात्रा 2 मिली या एसेफेट मात्रा 1.5 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें।
प्याज की समय से बोयी गई फसल में थ्रिप्स कीट पाया जाए तो इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 0.5 मिली. प्रति लीटर पानी किसी चिपकने वाले पदार्थ जैसे टीपोल आदि (1.0 ग्रा. प्रति एक लीटर घोल) में मिलाकर छिड़काव करें।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 मार्च से लेकर जून-जुलाई तक करें बाजरे की इन टॉप किस्मों की बुवाई, मिलेगा जबरदस्त फायदा..
👉 मार्केट में आई बुवाई की नई मशीन, अब खेतों में आसानी से होगी बीज की बुवाई, जानें खासियत एवं कीमत
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.