अब 8वीं पास युवा भी पटवारी की तरह खेतो में फसल गिरदावरी कर पायेंगे, 30 हजार रुपए तक सैलरी

ग्रामीण इलाकों के आठवीं पास युवाओं को डिजिटल Crop survey / गिरदावरी में मिलेगा काम, पटवारी की रिपोर्ट में मिलती थीं गड़बड़ी..

Crop survey | मध्यप्रदेश सरकार अब ग्रामीण इलाकों के आठवीं पास युवाओं को डिजिटल क्रॉप सर्वे (गिरदावरी) का काम सौंपने जा रही है। उन्हें एक सीजन में 10 हजार रुपए तक दिए जाएंगे। इस काम के लिए एक हजार खसरों का फोटो खींचकर सारा डेटा मोबाइल ऐप पर अपलोड करना होगा।

एक साल में 3 बार सर्वे कराकर फसल उत्पादन का आकलन किया जाएगा। राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे काप्रजेंटेशन होगा। इसके अलावा राजस्व विभाग का एक अन्य प्रस्ताव भी कैबिनेट में आने वाला है। आइए जानते है पूरी डिटेल..

ऐसे होगा युवाओं का चयन

सबसे पहले भू-अभिलेख पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद युवकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण में बताया जाएगा कि कैसे मोबाइल ऐप से सर्वे करना है। इसके बाद अब 1 अगस्त से पटवारी युवाओं को खसरों का वितरण करेंगे। फिर सर्वे शुरू होगा। Crop survey

इस तरह होगा डिजिटल क्रॉप सर्वे

  • कैमरा या मोबाइल की मदद से डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाएगा।
  • सबसे पहले खरीफ फसल का फोटो खींचकर एरिया दर्ज किया जाएगा।
  • जियो टैगिंग होने से ऐप में लोकेशन, किसान का नाम और खसरा अपने आप आएगा। Crop survey

कितना पेमेंट मिलेगा

प्रति खसरा 8 रुपए का पेमेंट किया जाएगा। एक सीजन में 10 हजार रुपए तक मिलेंगे। एक साल में तीन सीजन में काम होगा। पेमेंट ऑनलाइन किया जाएगा। Crop survey

पटवारी रिपोर्ट में गड़बड़ी मिलती थीं

गिरदावरी से खेतों में बोई जाने वाली फसल और संभावित उत्पादन की डिटेल्स जुटाई जाती हैं। समर्थन मूल्य पर खरीदी जाने वाली फसल के उत्पादन में सही आंकड़ों का अनुमान लगाया जाता है। अब तक गिरदावरी का काम पटवारी करते थे लेकिन उनकी रिपोर्ट में अक्सर गड़बड़ी सामने आती थी। कई बार फर्जी रिपोर्ट की शिकायतें भी मिलीं। इससे पहले सरकार किसानों से भी गिरदावरी करवा चुकी है लेकिन सही नतीजे नहीं मिले। ऐसे में अब युवाओं को इसका जिम्मा सौंपा जाएगा। Crop survey

यह होती है फसल गिरदावरी

फसल गिरदावरी में धान, गेहूं या अन्य बोई गई फसलों का एरिया और उसके आधार पर उत्पादन का आकलन किया जाता है। इसका उपयोग इसलिए जरूरी माना जाता है क्योंकि सरकार की किसानों से संबंधित अधिकांश योजनाओं जैसे समर्थन मूल्य पर खरीदी, फसल बीमा योजना समेत अन्य योजनाओं में इसके एक्चुअल डेटा की जरूरत होती है। इसी कारण अब सैटेलाइट इमेज के जरिए इसे कराने की तैयारी है। Crop survey 

👉सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉एक करोड़ घरों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान, यहां जानें सरकार की पूरी स्कीम

👉ऋणी एवं अऋणी किसान फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए तत्काल करें यह काम, देखें डिटेल..

 100 प्रतिशत अनुदान पर बनवाएं कुंआ और तालाब, अंतिम तिथि से पहले फटाफट यहां कर लें आवेदन..

👉खुशखबरी..कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, धान सहित कई फसलों के समर्थन मूल्य (MSP) में हुई वृद्धि, पढ़िए डिटेल..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment