कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान (Custom Hiring Subsidy) के लिए जिलेवार लक्ष्य एवं ऐच्छिक और अनिवार्य रूप से रखे जानें वाले कृषि यंत्र की सूची देखें।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Custom Hiring Subsidy | किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश द्वारा राज्य के किसानों के लिए हाल ही में कस्टम हायरिंग सेंटर पर अनुदान हेतु जिलेवार लक्ष्य जारी किए गए है। योजना के अंतर्गत प्रदेश में कुल 1000 कस्टम हायरिंग केंद्र होंगे।
प्रदेश में कुल 1000 कस्टम हायरिंग (Custom Hiring Subsidy) केन्द्रों (सामान्य के कुल – 599, अनुसूचित जनजाति के कुल 189, अनुसूचित जाति के कुल – 157 के कुल तथा एफपीओ के कुल – 52, लक्ष्यों के जिलेवार आवेदन आमंत्रित किये जा गए है।
प्रदेश के किन जिलों के लिए कितने लक्ष्य निर्धारित किए गए है एवं कस्टम हायरिंग सेंटर में ऐच्छिक और अनिवार्य रूप से कौन से कृषि यंत्र रखें जाने होंगे। आइए आर्टिकल में जानते है इनके बारे में…
क्या है कस्टम हायरिंग योजना?
कस्टम हायरिंग (Custom Hiring Subsidy) केंद्र जिसे शॉर्ट में सीएचसी (CHC) भी कहा जाता है। एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत एक ही स्थान पर सभी प्रकार के कृषि उपकरण को स्थापित किया जाता है। यह योजना खास तौर पर छोटे किसानों के लिए चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत एक केंद्र बनाया जाता है।
यह एक ऐसी जगह होती है, जहां पर किसानों को कृषि उपकरण किराए पर उपलब्ध करवाए जाते हैं। जो छोटे और सीमांत किसान है जिनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है जिस कारण से वह महंगी कृषि यंत्रों को खरीद पाने में असमर्थ होते हैं उन्हें यहां लाभ प्रदान किया जाता है।
ये भी देखें 👉 कस्टम हायरिंग सेंटर अनुदान योजना 2025-26 में आवेदन हेतु कौन से किसान एवं एफपीओ पात्र है, क्लिक कर जानिए…
प्रदेश में कस्टम हायरिंग सेंटर 2025-26 के लिए जिलेवार लक्ष्य
Custom Hiring Subsidy ; योजना के अंतर्गत प्रदेश के झाबुआ, अलीराजपुर जिले में कुल 16-16 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। जिसमें सामान्य के लिए 8, अ.जजा. के लिए 6, अ.जा. और एफपीओ के लिए 1-1 कस्टम हायरिंग सेंटर शामिल है।
भोपाल, सीहोर, रायसेन, विदिशा, राजगढ़, हरदा, मंदसौर, रतलाम, देवास, आगर, नीमच, इंदौर, खंडवा, बुरहानपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, सीधी और सिंगरौली जिले में कुल 18-18 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। जिसमें सामान्य के लिए 11, अ.जजा. अ.जा. के लिए 3-3 और एफपीओ के लिए 1 कस्टम हायरिंग सेंटर शामिल है।
उज्जैन, शाजापुर, अशोकनगर, दतिया, भिंड, सागर, छतरपुर और टीकमगढ़ जिले में कुल 18 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। जिसमें सामान्य के लिए 11, अ.जजा. के लिए 2, अ.जा. के लिए 4 और एफपीओ के लिए 1 कस्टम हायरिंग (Custom Hiring Subsidy) सेंटर शामिल है।
होशंगाबाद, खरगोन, बालाघाट और शिवनी जिले में कुल 19-19 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। जिसमें सामान्य के लिए 11, अ.जजा. के लिए 4, अ.जा. के लिए 3 और एफपीओ के लिए 1 कस्टम हायरिंग सेंटर शामिल है।
बड़वानी, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया एवं मंडला शिवनी जिले में कुल 19-19 कस्टम हायरिंग सेंटर खोले जाने का लक्ष्य है। जिसमें सामान्य के लिए 11, अ.जजा. के लिए 6, अ.जा. और एफपीओ के लिए 1-1 कस्टम हायरिंग सेंटर शामिल है। Custom Hiring Subsidy
निवाड़ी जिले में कुल 17 कस्टम हायरिंग सेंटर (सामान्य-11, अजजा-2, अजा-3 और एफपीओ के लिए 1)
धार जिले के लिए 20 कस्टम हायरिंग सेंटर (सामान्य-11, अजजा-5, अजा-3 और एफपीओ के लिए 1)
मुरैना जिले के लिए 20 कस्टम हायरिंग सेंटर (सामान्य-11, अजजा-2, अजा-6 और एफपीओ के लिए 1)
बैतूल जिले के लिए 21 कस्टम हायरिंग सेंटर (सामान्य-11, अजजा-6, अजा-3 और एफपीओ के लिए 1) Custom Hiring Subsidy
रीवा और सतना जिले के लिए 35 कस्टम हायरिंग सेंटर (सामान्य-22, अजजा-6, अजा-5 और एफपीओ के लिए 2)
छिन्दवाड़ा जिले के लिए 36 कस्टम हायरिंग सेंटर (सामान्य-22, अजजा-7, अजा-5 और एफपीओ के लिए 2) शामिल है।
नोट :- पांदुर्णा जिले के लक्ष्य (सामान्य-11, अनुसूचित जाति- 3, अनुसूचित जनजाति-2 एवं एफ.पी.ओ.- 1) छिंडवाड़ा जिले में, मऊगंज जिले के लक्ष्य (सामान्य-11, अनुसूचित जाति- 3, अनुसूचित जनजाति-2 एवं एफ.पी.ओ.- 1) Custom Hiring Subsidy
रीवा जिले में तथा मैहर जिले के लक्ष्य (सामान्य-11, अनुसूचित जाति- 3, अनुसूचित जनजाति-2 एवं एफ.पी.ओ.- 1) सतना जिले में सम्मिलित किये गये है। पांदुर्णा, मऊगंज एवं मैहर जिले के आवेदक क्रमश: छिंदवाड़ा, रीवा एवं सतना जिले से आवेदन करेगें।
लॉटरी होने के उपरांत पांदुर्णा, मऊगंज एवं मैहर जिलों के आवेदकों की प्राथमिकता सूची क्रमश: छिंदवाड़ा, रीवा एवं सतना जिलों से पृथक कर जिलों की मूल सूची में उल्लेखित प्राथमिकता क्रम के अनुसार संचालनालय द्वारा सूची तैयार कर जारी की जायेगी।Custom Hiring Subsidy
कस्टम हायरिंग सेंटर में ऐच्छिक एवं अनिवार्य रूप से रखें जाने वाले यंत्रों की सूची
अनिवार्य रूप से रखे जाने वाले कृषि यंत्र :–
- एक ट्रैक्टर,
- एक प्लाऊ अथवा पावर हैरों,
- एक रोटावेटर,
- एक कल्टीवेटर अथवा एक डिस्क हैरो,
- एक सीड कम फर्टिलाईज़र ड्रिल अथवा अन्य ट्रेक्टर चलित बुबाई यंत्र,
- एक ट्रैक्टर चलित थ्रेशर अथवा स्ट्रॉ पर।
कस्टम हायरिंग सेंटर (Custom Hiring Subsidy) में ऐच्छिक रूप से रखें जाने वाले यंत्र :-
मशीन / स्वचलित कृषि यंत्र, हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रेज्ड बेड प्लान्टर, जीरो टिलेज सीड ड्रिल, वेजीटेबल प्लान्टर, पोटेटो प्लान्टर, शुगरकेन कटर-प्लान्टर, मल्टीक्राप प्लान्टर, ट्रैक्टर माउन्टेड रीपर, काटन पीकर, ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर, लेजर लेण्ड लेवलर, स्ट्रॉरीपर, सीड ग्रेडर,
पावरटिलर, सेल्फ प्रोपेल्ड रीपर, रीपर कम बाइन्डर, राईस ट्रांसप्लान्टर, पावर वीडर, बनाना (BANANA) फाइबर एक्सट्रैक्टर, एक्सियल फ्लो पेडी थ्रेशर, स्ट्रॉ लोडर, रोटरी प्लाउ, डोजिंग अटैचमेंट, क्लीनर कम ग्रेडर, राईस मिल, दाल मिल, आईल एक्सट्रेक्टर, मिलेट मिल और ग्राइन्डर इत्यादि। Custom Hiring Subsidy
एमपी एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से अप टू डेट रहने के लिए सरकारी योजना के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 सरकारी योजना व्हाट्सऐप ग्रुप।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
यह भी पढ़िए…👉 फसल कटाई की परेशानी होगी दूर, आ गई है ये शानदार मशीन, कृषि विभाग देगा 2,75,000 रु तक अनुदान
👉पशुपालकों के लिए खास योजना: गाय और भैंस पर मिलेगी 90% सब्सिडी, कैसे एवं कहां करें अप्लाई, जानें
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Mujhe bahut shak jarurat hai ine samanon ki
Application open hai form bhar do phir lottery main naam aa gaya to baki kaam bank ka rahega.
Bahut hi achcha karya
पोस्ट प्रताप गड़ तहसील सिलवानी