गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र करनाल द्वारा विकसित की गई डीबीडब्ल्यू 303 (DBW 303 wheat variety detail) से बंपर पैदावार, जानें इस वैरायटी की खासियत एवं पूरी डिटेल..
DBW 303 wheat variety detail | खेती घाटे का सौदा है, यह हम सालों से सुनते आ रहे। लेकिन यदि उन्नत तकनीक एवं वैज्ञानिक तरीके से खेती करने पर बढ़िया कमाई कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ एमपी के किसान ने कर दिखाया। पिछले सीजन 2022/23 में उन्होंने करनाल स्थित गेंहू एवं जौं अनुसंधान संस्थान द्वारा विकसित की गई गेंहू की नई किस्म से 26 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन निकाला है।
उनका कहना है की, यदि इस किस्म की सही से बुवाई की जाए तो 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ तक उपज ले सकते है। इस किस्म का नाम है डीबीडब्ल्यू 303 “करण वैष्णवी” । बता दे की, DBW 303 किस्म DBW 303 wheat variety detail पिछले सीजन काफी डिमांड में थी। इस किस्म के बारे में एवं किसान के बारे में जानकारी के लिए यह लेख अंत तक पढ़ें..
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत इटारसी के एक छोटे से घाटली गांव के किसान विपिनचंद्र पटेल अपने खेत में नवाचार कर रहे हैं। पिछली बार उन्होंने प्रति एकड़ 19 क्विंटल गेहूं DBW 303 wheat variety detail पैदा किया था। उत्पादन बढ़ाने के लिए उन्होंने बीजों की किस्में इंटरनेट पर देखीं। उन्हें पता चला कि गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र करनाल ने करण वैष्णवी डीबीडब्ल्यू 303 किस्म विकसित की है। रिसर्च सेंटर का दावा था कि अनुकूल परिस्थितियों में उत्पादन 37 क्विंटल प्रति एकड़ से ज्यादा होगा।
उन्होंने बीज करनाल से बुलवाया। आसपास के किसान क्षेत्र में प्रचलित किस्म 322, श्रीराम 303, 111 के बीज बो रहे थे। इन बीजों से प्रति एकड़ से ज्यादा 16-17 क्विंटल पैदावार DBW 303 wheat variety detail होती है। विपिनचंद्र ने अनुसंधान केंद्र से विकसित बीज 12 एकड़ के खेत में बोए। फसल कटी तो प्रति एकड़ 26 क्विंटल गेहूं निकला। वे बोले, नवंबर के अंत में देरी से बोवनी की थी। यदि 20 अक्टूबर से 10 नवंबर तक बोते तो 30 क्विंटल की पैदावार निकलती। इस गेहूं के बारे में अधिक जानकारी हेतु आप कृषक श्री विपिन चंद्र पटेल इटारसी, मो.9424420366 से संपर्क कर सकते है।
ये भी पढ़ें 👉 गेंहू की उन 5 किस्मों के बारे में जानें, जिन्होंने पिछले सीजन सर्वाधिक पैदावार देकर किसानों की मोटी कमाई करवाई
DBW 303 wheat variety detail : गेंहू की इस DBW 303 “करण वैष्णवी” किस्म को भारतीय जौ एवं अनुसंधान संस्थान करनाल द्वारा विकसित की गई है। इस किस्म को 2021 मे अधिसूचित किया है। भारत के उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र में अगेती बुआई वाली खेती के लिए इस में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीजन को छोड़कर) और पश्चिमी उत्तरप्रदेश (झांसी डिवीजन को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर (जम्मू और कठुआ जिले), हिमाचल प्रदेश (ऊना जिला और पांवटा घाटी) और उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) के कुछ हिस्सों को शामिल किया गया है।
यह एक अगेती किस्म है। अगेती बुवाई व 150 % एन पी के के प्रयोग पर वृद्धिनियंत्रकों क्लोरमाक़्वेटक्लोराइड (CCC) @ 0.2% + टेबुकोनाजोल 250 ई सी @ 0.1% का दो बार छिड़काव (पहले नोड पर और फ्लैग लीफ) इस DBW 303 wheat variety detail किस्म में अधिक लाभकारी है। वृद्धि नियंत्रकों की 100 लीटर पानी में 200 मिली लीटर क्लोरमाक़्वेटक्लोराइड और 100 मिलीलीटर टेबुकोनाजोल (वाणिज्यिक उत्पाद मात्रा टैंक मिक्स) प्रति एकड़ मात्रा का प्रयोग करें।
मंडी भाव से डेली अपडेट रहने के लिए.. 👉 WhatsApp से जुड़े।
डीबीडब्ल्यू 303 किस्म की खासियत
इस किस्म के गेहूं से बनी रोटियां भी बहुत स्वादिष्ट व सेहतमंद मानी जाती हैं। इस किस्म DBW 303 wheat variety detail की यह खासियत है की इसकी खेती कर अगले साल के लिए अपना बीज तैयार कर सकते हैं। गेहूं की डीबीडब्ल्यू 303 किस्म की फसल 145 – 156 दिन में पूरी तरह पककर तैयार हो जाती है। लगभग 70 से 80 दिनों के आसपास पौधे में बाली आ जाती है। करण वैष्णवी डीबीडब्ल्यू 303 किस्म से औसत पैदावार 81.2 क्विंटल प्रति हेक्टेयर DBW 303 wheat variety detail तथा अधिकतम पैदावार 97.4 क्विंटल हेक्टेयर तक प्राप्त कर सकते है।
बीज के लिए यहां संपर्क करें
DBW 303 wheat variety detail : डीबीडब्ल्यू 303, 171, 187, 327 किस्म या गेंहू की अन्य किस्मों का बीज लेने के लिए आप उज्जैन स्थित श्री गायत्री ट्रेडर्स सीड्स कंपनी से संपर्क कर सकते है। यहां नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें :-
- मो.नं. : 9575699947
|| Disclaimer || यहां सिर्फ आपको गेंहू की किस्मों की जानकारी दी जा रही है। बाकी आप अपनी नजदीकी सीड्स कंपनी या कृषि विशेषज्ञों से सलाह लेकर हवा- पानी मिट्टी को ध्यान में रखकर गेंहू की अच्छी किस्म का चयन करें। उत्पादन के आंकड़े में उतार-चढ़ाव हो सकता है। 🙏
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 चने की अगेती बुवाई पर बंपर उत्पादन देने वाली बेस्ट किस्मों के बारे में जानें..
👉अब एकड़ में 15 नहीं, 35 क्विंटल होगी पैदावार, गेंहू की नई किस्म से किसान होंगे मालामाल
👉 8 क्विंटल बीघा तक उत्पादन देने वाली चने की टॉप 5 रोग प्रतिरोधी वैरायटी, किसान होंगे मालामाल
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
गेहूं की जानकारी के लिए धान्याबाद हिमाचल के नेरचौक बल्ह क्षेत्र के लिए गेहूं का बीज और कहां मिलेगा कृपा बताय
बीज कंपनियों से संपर्क करें।
Dbw 303 wheat ka seed
आर्टिकल में दिए गए नंबर पर संपर्क कर लें।