गेहूं व्यापार में भाव सुर्खी कायम, सरकार की बिक्री की खबर का कोई असर नहीं, जानिए गेहूं के ताजा भाव

Gehun ke taaja bhav‌‌: सरकार की गेहूं बेचने की घोषणा के बाद भी खुले बाजार में गेहूं महंगा बिक रहा है जानिए गेहूं के ताजा भाव …

Gehun ke taaja bhav : महंगाई पर काबू रखने के लिए सरकार ने खुले बाजार में गेहूं के बेचे जाने की घोषणा की है लेकिन इसका असर बाजार पर पड़ता नजर नहीं आ रहा है गेहूं के भाव अभी भी तेजी के बने हुए हैं। इसलिए आप सप्ताह गेहूं की पूर्णा एवं लोकवन वैरायटी के गेहूं अच्छे दाम पर बिके। व्यापारियों को इस बार सोयाबीन के मुकाबले गेहूं में सबसे ज्यादा लाभ दिखाई दे रहा है।

व्यापारी गेहूं के भाव Gehun ke taaja bhav में 500 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी वाला मानकर चल रहे हैं यानी कि अभी 2700 रुपए प्रति क्विंटल वाला गेहूं 3 महीने बाद 3200 प्रति क्विंटल में दिखेगा बिकेगा। इस प्रकार की भविष्यवाणी गतवर्ष सही बैठने से अनेक व्यापारी स्टॉक में आगे आए हैं। आइए जानते हैं जो हूं के भाव की क्या स्थिति रहने वाली है एवं वर्तमान के ताजा भाव …

3 दिन में खत्म हुई गेहूं के भाव में आई मंदी – Gehun ke taaja bhav 

गेहूं में स्टाक लिमिट लगाने का डर और मंदी का सेंटीमेंट तीन दिन में ही खत्म हो गया है। पिछले सप्ताह की शुरुआत के दौरान सोमवार एवं मंगलवार को गेहूं के भाव में गिरावट दर्ज हुई जो बुधवार तक रही लेकिन इसके बाद फिर गुरुवार से ही गेहूं के भाव Gehun ke taaja bhav में सुधार होने लगा। शुक्रवार को इंदौर मंडी में गेहूं के दामों में 50 रुपये का सुधार दिखा। इसके बाद इंदौर मंडी में ही मिल क्वालिटी गेहूं 2250 से 2275 रुपये तक बिका।

सरकार खुले बाजार में गेहूं की बिक्री कब तक करेगी जानिए

गेहूं के भावों Gehun ke taaja bhav में इतनी तेजी नहीं आई है कि खुले बाजार में अभी से बिक्री शुरू की जाए। खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सरकार अभी खुले बाजार में बिक्री योजना के तहत गेहूं बेचने की कोई योजना नहीं है। यह भी बताया जा रहा है कि वर्तमान में भावों की ऐसी स्थिति नहीं है, जिससे तुरंत खुले बाजार में बेचने की आवश्यकता है, लेकिन या तो सरकार के पास पर्याप्त स्टॉक हो अथवा गेहूं की कीमतें तेजी से बढ़ रही हो, तब सरकार बिक्री कर सकती है।

सरकार बाजार की कीमतों Gehun ke taaja bhav और गेहूं सहित प्रमुख वस्तुओं की आपूर्ति को विनियमित करने के लिए खुले बाजार मे बिक्री योजना का उपयोग करती है। अब तक सरकार ने 342 लाख टन के अनुमानित लक्ष्य के मुकाबले 262 लाख टन गेहूं की खरीद की है। सरकार के पास राशन दुकानों पर वितरित करने के लिए पर्याप्त स्टॉक है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

मध्यप्रदेश सहित देश के कई राज्यों में मिलती है ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र पर 50% तक सब्सिडी, जानें योजना

खाद्य निगम के पास गेहूं का स्टॉक सीमित है

मई में केंद्रीय पूल में गेहूं का स्टॉक 290 लाख टन था, एक वर्ष पहले 303 लाख टन से कुछ कम है। फरवरी-मार्च में 33.8 लाख टन गेहूं की बिक्री ओएमएसएस के तहत की है। जानकार क्षेत्रों के अनुसार खाद्य निगम के पास गेहूं का स्टॉक Gehun ke taaja bhav इतना नहीं कि वह बाजार में घूम मचा सके। फिर गेहूं के भावों में अभी इतनी तेजी भी नहीं आई है। विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव अभी काफी दूर है।

👉उज्जैन मंडी भाव – 19 Jun 2023

👉मंदसौर मंडी भाव – 19 Jun 2023

👉 इंदौर मंडी भाव – 19 Jun 2023

अच्छे माल की मांग अधिक, आवक में कमी

व्यापारियों के अनुसार अच्छे माल की कमी है। जबकि इसके मुकाबले अब गेहूं की आवक Gehun ke taaja bhav कमजोर बनी हुई है। यही कारण है कि गेहूं के भाव में तत्काल सुधार हो गया। आगे अब और सुधार ही देखा जा रहा है। आगे दाम और मजबूत होंगे। यदि सरकार बिक्री शुरू करती है तो ही कुछ समय के लिए बाजार गिरेगा। हालांकि सूत्र बताते हैं कि सरकार अभी बाजार में अच्छा स्टाक होने एवं भाव पर नियंत्रण रहने के चलते फिलहाल खुले बाजार में गेहूं अगस्त के पहले नहीं बेचेगी।

👉गेहूं के उत्पादन में बढ़ोतरी, निर्यात पर रोक, फिर भी बढ़ रहे दाम, पूरे साल क्या रहेगी गेहूं के भाव की स्थिति, जानें

आटा रवा के दाम पर ज्यादा असर नहीं

महंगाई नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार ने गेहूं पर स्टाक लिमिट लगा दी। लेकिन इसके बावजूद Gehun ke taaja bhav मिलों ने अभी आटा-रवा के दाम भी नहीं घटाए हैं। दरअसल, मिलों के पास गेहूं का पुराने ऊंचे भाव का स्टाक है। ऐसे में वे फिलहाल आटा सस्ता कर और घाटे में नहीं जाना चाहते। अब माना जा रहा है कि स्टाक सीमा से सरकार महंगाई कम करे न करे लेकिन किसानों की नाराजगी जरूर सहना पड़ सकती है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

पूरे वर्ष लोक वन के भाव रहेंगे तेज

गेहूं के सीजन की शुरुआत होने से लेकर अब तक गेहूं व्यापार Gehun ke taaja bhav में भाव सुर्खी कायम है। इतना ही नहीं हाल फिलहाल में सरकार की बिक्री की खबर का भी कोई असर नहीं दिखा। गेहूं के कारोबारी लोकवन गेहूं की ऊंची से ऊंची बोली लगाकर खरीद रहे हैं।

इंदौर मंडी में पिछले सप्ताह गेहूं की lok-1 वैरायटी अधिकतम 2848 रुपए प्रति क्विंटल के भाव Gehun ke taaja bhav से नीलाम हो हुआ। व्यापारी बताते हैं कि सरकार खुले बाजार के लिए गेहूं छोड़े भी तो मालवराज पोषक होने से लोकवन पूर्णा के भाव असरकारी रूप से तेजी वाले हो गए। देखना है 8-10 दिन में किस नीति के अनुसार खुले बाजार में सरकार का गेहूं आएगा।

👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : अब गेहूं के भाव आगे बढ़ेंगे या नहीं जानिए

सरकार ने खुले बाजार में गेहूं छोड़ा तो क्या भाव कम होंगे जानिए

गेहूं उपज में इस साल जल्दी बीमारी आने से मंडी नीलाम Gehun ke taaja bhav में इस प्रकार का गेहूं सस्ता महंगा होकर बिक रहा है। किसानों को दो साल से गेहूं के भाव सरकारी समर्थन दाम से 200-300 रुपए ऊंचे मिले। इस साल स्टॉक वालों ने किसानों को खूब भाव दिए।

3000-3100 रुपए लोकवन 2800-3000 पूर्णा गेहूं का बिकना ही 2023 साल की बड़ी तेजी के रूप में पहचाना जा रहा है। कारोबारी तो 300-400 रुपए का लाभ मानकर ही बड़ा स्टॉक कर गए। इधर सरकार जुलाई में गेहूं, तेल, चने की भाव समीक्षा में सस्ता गेहूं खुले बाजार में छोड़ने के मूड में आई तो फिर गेहूं के भाव Gehun ke taaja bhav नीचे नहीं आएंगे लेकिन स्थिर रहेंगे।

इंदौर मंडी में गेहूं के ताजा भाव

Gehun ke taaja bhav गेहूं लोकवन 2285 से 2848 गेहूं मालवराज पोषक 1886 से 2248 गेहूं पूर्णा 2000 से 2596 मिल क्वालिटी गजर गेहूं 1800 से 2250 रुपए प्रति क्विंटल।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त के लाभार्थियों की लिस्ट जारी, मोबाइल से ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

वैश्विक स्तर पर 2023 – 24 में सोयाबीन कि उत्पादन रिपोर्ट, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे जानिए

👉 सोया उत्पादक राज्यों में सर्वे : सोयाबीन उत्पादन के नवीन आंकड़े जारी, उत्पादन एवं भाव की रिपोर्ट जानिए

👉 जिन किसानों ने अब तक सोयाबीन नहीं बेची उनके लिए बढ़ी खबर, क्या सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे, जानिए 

👉 सोयाबीन के वैश्विक उत्पादन में कमी, USDA ने औसत भाव बढ़ाया, सोयाबीन भाव एवं पैदावार की पूरी रिपोर्ट पढ़ें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment