गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में जीते 5 लाख का इनाम, यहां करना होगा आवेदन

Gopal ratn puraskar Yojana | गोपाल रत्न पुरस्कार योजना की पात्रता | गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें?, जानें सबकुछ..

Contents hide
1 Gopal ratn puraskar Yojana | गोपाल रत्न पुरस्कार योजना की पात्रता | गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में आवेदन कैसे करें?, जानें सबकुछ..

Gopal ratn puraskar Yojana | कृषि के साथ साथ पशुपालन करना किसानों की आय बढ़ाने का बेहतर जरिया साबित हो रहा है। देश में पशुपालन को बढ़ावा देने एवं पशुपालन क्षेत्र में नई तकनीकों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार इस क्षेत्र में काम कर रहे सर्वश्रेष्ठ व्यक्तियों को इनाम देती है।

ताकि अन्य किसान भी उनका अनुकरण कर पशु पालन से अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकें। इस कड़ी में केंद्र सरकार द्वारा देश भर में “ राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना ” चलाई जा रही है। योजना के तहत जीतने वाले व्यक्तियों को अलग–अलग श्रेणियों में 5 लाख रुपए तक का पुरस्कार दिया जाता है। जानें योजना Gopal ratn puraskar Yojana में आवेदन कैसे होगा एवं पात्रता क्या है?…

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना 2023 (National Gopal Ratna Award Scheme 2023)

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के तहत पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत की स्वदेशी गोजातीय नस्लों का वैज्ञानिक तरीके से संरक्षण और विकास करने के उद्देश्य से देश में दिसंबर 2014 में “राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम)” योजना Gopal ratn puraskar Yojana चला रही है। जिसके अंर्तगत किसानों, उद्यमियों, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), सहकारी समितियों एवं कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन को प्रोत्साहित करने के लिए गोपाल रत्न योजना Gopal ratn puraskar Yojana चलाई जा रही है।

👉 WhatsApp से जुड़े।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना 2023 का उद्देश्य

  • किसानों को वैज्ञानिक तरीके से देशी नस्ल के दुधारू पशुओं की उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्रेरित करना।
  • द्वितीय. राष्ट्रीय गोकुल मिशन (आरजीएम) के तहत Gopal ratn puraskar Yojana कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों को 100% एआई कवरेज लेने के लिए प्रेरित करना।
  • सहकारी और दूध उत्पादक कंपनियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना और प्रतिस्पर्धी भावना पैदा करना।

इन दिया जाएगा राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार

Gopal ratn puraskar Yojana के तहत दुग्ध उत्पादक किसानों, डेयरी सहकारी समितियों/किसान उत्पादक संगठनों और कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियनों को शामिल किया गया है। विभाग द्वारा 2023 के दौरान भी निम्नलिखित तीन श्रेणियों में राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार प्रदान किया जाएगा:-

  • पंजीकृत स्वदेशी मवेशी/भैंस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान।
  • कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी)।
  • सर्वश्रेष्ठ डेयरी सहकारी समिति (डीसीएस)/दूध उत्पादक कंपनी (एमपीसी)/डेयरी किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना 2023 में कितना ईनाम मिलेगा?

राष्ट्रीय गोपाल रत्न Gopal ratn puraskar Yojana पुरस्कार 2023 में पहली दो श्रेणियों यानी सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेष्ठ डीसीएस/एफपीओ/एमपीसी को निम्‍नानुसार योग्यता प्रमाण पत्र, एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार दिया जाएगा:-

  1. प्रथम स्‍थान के लिए 5,00,000/- रुपये ,
  2. दूसरे स्‍थान के लिए 3,00,000/- रुपये ,
  3. तीसरे स्‍थान के लिए 2,00,000/- रुपये ,

सर्वश्रेष्ठ कृत्रिम गर्भाधान तकनीशियन (एआईटी) श्रेणी के मामले में, तीनों श्रेणियों के लिए पुरस्कार में केवल योग्यता प्रमाण पत्र और एक स्मृति चिन्ह शामिल है। Gopal ratn puraskar Yojana

👉 WhatsApp से जुड़े।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में यह कर सकेंगे आवेदन

  • गोपाल रत्न पुरस्कार योजना Gopal ratn puraskar Yojana के तहत वह पशुपालक पात्र होंगे जो मान्यता प्राप्त स्वदेशी 53 नस्लों की गायों, 20 नस्लों की भैसों में से किसी का भी पालन करते हैं, वह किसान योजना के तहत पात्र होंगे।
  • राज्य/केंद्र शासित प्रदेश पशुधन विकास बोर्ड/राज्य/दुग्ध महासंघों/एनजीओ और अन्य निजी संगठनों के एआई तकनीशियन, जिन्होंने न्यूनतम 90 दिनों के लिए एआई प्रशिक्षण प्राप्त किया है, पुरस्कार के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
  • दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में सहकारी एवं कंपनी अधिनियम के तहत ग्राम स्तर पर स्थापित कम से कम 50 किसान सदस्यों एवं प्रतिदिन 100 लीटर दूध का उत्पादन करने वाली सहकारी समिति, एमपीसी, एफपीओ एवं दुग्ध उत्पादक कम्पनी पात्र होंगे।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में आवेदन कहा करें ?

Gopal ratn puraskar Yojana के तहत विजेता किसानों को पुरस्कार राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर 26 नवंबर, 2023 के दिन दिए जाएँगे। इच्छुक व्यक्ति पशुपालन और डेयरी विभाग, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल यानी https://awards.gov.in के माध्यम से राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पुरस्कार विजेताओं की संख्या : प्रत्येक वर्ष कुल 9 पुरस्कार दिए जाते हैं (प्रत्येक श्रेणी में 3 पुरस्कार)।

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया..

गोपाल रत्न पुरस्कार योजना Gopal ratn puraskar Yojana में आवेदन करने वाले इच्छुक किसान/पशुपालक नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें :-

  • आवेदन/नामांकन करने के लिए सबसे पहले आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://awards.gov.in पर जाना होगा।
  • यहां आपको होने पेज पर राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार (National Gopal Ratna Award 2023) के विवरण देखे पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको नए पेज पर अभी नामांकित/आवेदन करें (nominate apply now) पर क्लिक करना होगा।
  • अब यदि आपका पहले से आवेदन हुआ है तो आप आईडी पासवर्ड डालकर लॉगइन कर सकते है।
  • और यदि आप नए है तो आपको रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर के लिए क्लिक करना होगा https://awards.gov.in/Registration/SignUp
  • अब आपके सामने पंजीकरण का नया पेज ओपन हो जाएगा। यदि संगठन से है तो संगठन सिलेक्ट करना होगा।
  • यदि कोई एक व्यक्ति से पंजीकरण कर रहे है। साधारणतया बेसिक डिटेल जैसे नाम, जन्मतिथि, आवेदक का प्रकार, ईमेल आईडी, मोबाइल एवं आधार नंबर सहित कैप्चा भरकर आसानी से आवेदन कर सकते है।
  • यहां आपकी आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।

योजना में कब से कब तक कर सकेंगे आवेदन?

राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार योजना Gopal ratn puraskar Yojana में 14 अगस्त 2023 से आवेदन शुरू किए गए थे। जिसके बाद आवेदन 1 महीने तक कर सकते है। यानी नामांकन/आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 रखी गई है। ऐसे मे इच्छुक किसान/पशुपालक योजना में भाग लेकर 5 लाख तक का पुरस्कार जीत सकते है। पात्रता मानदंड और नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट dahd.nic.in पर देख सकते हैं।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 गाय की टॉप 5 बेस्ट नस्लें, जिनसे होगा दूध का भंडार, जानें कीमत एवं विशेषताएं

👉किसानों को अमीर बनाने वाली भैंस की टॉप 4 नस्ल : ज्यादा दूध देगी यह नस्ले, जानें इनकी कीमत एवं अन्य जानकारी

👉पशु KCC का लाभ लेना चाहते है, यहां से बनवाए पशु किसान क्रेडिट कार्ड, सस्ती दर पर मिलेगा 3 लाख का लोन

👉पशुधन बीमा योजना: दुधारू पशु की अकारण मृत्यु पर मिलेगी 2 लाख की राशि, देखें योजना की पात्रता-शर्ते व बीमा जानकारी

👉पशुओं की खरीदी-बिक्री हुई ओर आसान, मोबाइल से घर बैठे खरीदें और बेचें पशु

👉 गांव में कृषि आधारित बिजनेस कैसे शुरू करें, जानें टॉप 10 बिजनेस के बारे में, जिनसे होगी दमदार कमाई

👉 डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment